रिविलगंज: थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव में विद्युत पोल पर काम कर रहे एक बिजली मिस्त्री की करंट लगने से मौत हो गई. मौत के बाद आक्रोशित बिजली विभाग के कर्मचारियों एवं स्थानीय लोगों द्वारा एनएच 19 को जाम कर यातायात बाधित कर दिया गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बिजली के पोल पर काम कर रहे विद्युत मिस्त्री को करंट लगने से वह झुलस गया. प्राथमिक उपचार के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक 32 वर्षीय बबलू गिरी बताया जाता है. तकनीकी खराबी की शिकायत के बाद अभियंता अन्य बिजली कर्मचारी लाइन ठीक करने पहुंचे थे. लाइन ठीक करने के दौरान ये हादसा हुआ. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया.

Chhapra: चैत्र नवरात्र को लेकर शहर में तैयारियां शुरू हो चुकी है.नवरात्र में माता के नौ रूपों की पूजा अर्चना को लेकर एक तरफ जहां प्रतिमा का निर्माण जोर शोर से हो रहा है वही दूसरी तरफ प्रतिमा स्थापना के लिए पूजा पंडाल के निर्माण का कार्य भे तेजी से चल रहा है.

चैत्र नवरात्र आगामी 6 अप्रैल से प्रारंभ होने वाला है. ऐसे में पुजा को लेकर तैयारी शुरू है. 14 अप्रैल को नवमी तिथि है जिस दिन रामनवमी भी मनाई जाएगी.

शहर के सटे बस स्टैंड में चैत्र नवरात्र की तैयारियां जोरों शोरो से चल रही है. माता की पूजा के लिए प्रतिमा निर्माण का लगभग पूर्ण है. वही पूजा पंडाल को भी कारीगरों द्वारा अंतिम रूप दिया जा रहा है.

उधर शहर के अन्य स्थानों पर भी माता की पूजा अर्चना एवं प्रतिमा स्थापना को लेकर तैयारियां चल रही है. साथ ही साथ बाजार सज चुका है.

कलश स्थापना का समय

इस साल 6 अप्रैल शनिवार से नवरात्र शुरू हो रहे हैं. शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि के दिन अभिजीत मुहूर्त में 6 बजकर 9 मिनट से लेकर 10 बजकर 19 मिनट के बीच कलश स्थापना करना बेहतर है.

किस दिन होगी किस देवी की पूजा

पहला नवरात्र 6 अप्रैल शनिवार को कलश स्थापन व मां शैलपुत्री पूजा, मां ब्रह्मचारिणी पूजा

दूसरा नवरात्र 7 अप्रैल रविवार को : मां चंद्रघंटा पूजा

तीसरा नवरात्र 8 अप्रैल सोमवार को : मां कुष्मांडा पूजा

चौथा नवरात्र 9 अप्रैल मंगलवार को : मां स्कंदमाता पूजा

पांचवां नवरात्र 10 अप्रैल बुधवार को : पंचमी तिथि सरस्वती आह्वाहन

छष्ठ नवरात्र 11 अप्रैल वीरवार को: मां कात्यायनी पूजा

सातवां नवरात्र 12 अप्रैल शनिवार को: मां कालरात्रि पूजा

नवमी 14 अप्रैल रविवार को : मां महागौरी पूजा, दुर्गा अष्टमी, महानवमी

छपरा: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर शनिवार की सुबह 7:30 बजे के करीब पूरे यार्ड का सिग्नल फेल हो गया. इस वजह से घंटों तक ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया. अचानक सिग्नल फेल हो जाने की वजह से आधा दर्जन से भी अधिक ट्रेनों के परिचालन पर बुरा असर पड़ा. जिसके बाद सभी सिग्नल पॉइंट्स को क्लैंप करके पायलटिंग के माध्यम से ट्रेनों को चलाया गया.

इस दौरान आर आर आई टीम सिग्नल बनाने में जुट थी. घण्टों मशक्कत करने के बाद शाम के 4:40 तक सिग्नल को ठीक किया जा सका. हालांकि इस वजह  जंक्शन व आसपास के स्टेशनों पर दो-दो घंटे तक कई ट्रेनें खड़ी रही. इससे रेल यात्रियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा.

ये ट्रेनें रही हो गयी लेट

सिग्नल फेल होने की वजह से 14005 लिच्छवी एक्सप्रेस करीब 2 घंटे तक कचहरी स्टेशन पर खड़ी रही. 11124 ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस छपरा जंक्शन पर डेढ़ घंटे तक लगी रही. वही गोरखपुर पाटलिपुत्र पैसेंजर ट्रेन टेकनिवास स्टेशन पर 1 घण्टे से अधिक खड़ी रही.

इसके अलावा अप/डाउन मौर्य एक्सप्रेस अप/डाउन वैशाली एक्सप्रेस, बिहार संपर्क क्रांति, बाघ एक्सप्रेस, पुरबिया एक्सप्रेस समेत कई और ट्रेनें सिग्नल फेल होने की वजह से लेट हो गयी. इन सभी ट्रेनों को पायलटिंग करके छपरा जंक्शन से होकर चलाया गया.

Chhapra: जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में आयोजित जिला अंडर 13 शतरंज प्रतियोगिता का उद्घाटन जिले के दो उभरते शतरंज खिलाड़ी सान्या एवं अंबर श्रीवास्तव ने शतरंज की बिसात पर अपनी चाल देकर किया. इस अवसर पर एडु केयर स्मार्ट स्कूल की प्राचार्या संचिता शुक्ला ने अतिथियों का स्वागत किया जबकि निदेशक प्रकाश रंजन ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मंच संचालन अपर्णा ने किया. इस अवसर पर जिला शतरंज संघ के सचिव मनोज कुमार वर्मा संकल्प, संयुक्त सचिव यशपाल कुमार सिंह, सहसचिव कुमार शुभम सनी कुमार सिंह, जनसंपर्क पदाधिकारी अली अहमद उपस्थित थे.

मुख्य निर्णायक धनंजय कुमार के अनुसार तीसरे चक्र की समाप्ति पर मुख्य परिणाम इस प्रकार हैं :

बालक वर्ग
प्रेम कुमार (3) ने अमित कुमार (2 ) को, सुमित कुमार (3) ने अर्पित कुमार (2) को, अभिषेक कुमार (2) ने भास्कर आनंद (1) को , फरहान राजा (2) ने आदित्य कुमार (1)को, आदित्य राज (2) ने हर्षित राज (1) को, अंबर श्रीवास्तव (2) ने शिवम् कुमार(1) को, अनुराग कुमार(2) ने सोनू कुमार (1) को, अरशद रजा(2) ने सनी कुमार (1) को, विशाल कुमार (2) ने आर्यन कुमार (1) को, कल्याण कुमार (1) ने उज्जवल तिवारी (0) को, किशु तिवारी (1)ने शौर्य प्रताप (0)को, उत्सव तिवारी(1) ने समर प्रताप (0)को पराजित किया जबकि हर्ष राज(2.5) एवं गुड्डू कुमार(2.5) के बीच खेली गई बाजी ड्रॉ हो गई.

बालिका वर्ग
भूमि गिरी (3) ने तान्या(0) को, अनू कुमारी (2) ने मनसा (0) को तथा सान्या (2) ने प्रेरणा दत्ता (2) को हराया.

31 मार्च को संध्या 3:00 बजे पुरस्कार वितरण होगा.

डोरीगंज: सदर प्रखण्ड के मानुपुर जहाँगीर गाँव निवासी पत्रकार दिग्विजय सिंह बब्लु एवं मुन्नी सिंह के पुत्र अनुराग सिंह ने इंटर परीक्षा मे 403 अंक पाकर इलाके का नाम रौशन किया है.

अनुराग उच्चतर माध्यमिक विद्यालय काजीपुर का छात्र है. जिसने कड़ी मेहनत के बल पर इंटर साइंस परीक्षा मे 80.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. वह अपने विद्यालय एवं इलाके मे अव्वल स्थान प्राप्त किया है.

उसने कड़ी मेहनत एवं लक्ष्य के प्रति समर्पण को अपनी सफलता बताया. वह इंजिनियर बनने की चाहत रखता है, जिसकी वह तैयारी कर रहा है.

Chhapra: बिहार बोर्ड के इंटर परीक्षा में छपरा के ब्लिस एकेडमिया कोचिंग संस्थान के छात्र-छात्राओं ने अपना परचम लहराया है. संस्थान के 9 छात्र-छात्राओं को मैथ सब्जेक्ट में 95 से अधिक अंक मिले हैं. वहीं दर्जनों को 90 से अधिक अंक मिले हैं. इसके अलावें कईयों को सारे विषयो में 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक मिले हैं.

शहर के ब्लिस एकडमिया के छात्रों का रिजल्ट काफी बेहतर आने के बाद संस्थान में छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे को बधाइयां दी.

शुक्रवार की दोपहर 12वीं नतीजे घोषित होने के बाद संस्थान के निदेशक पंकज सिंह ने बताया कि आज उनके संस्थान के छात्र-छात्राओं ने उन्हें गौरवान्वित किया है. उन्होंने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की.

NEW DELHI: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कविता ‘सौंगध मुझे इस मिट्टी की’ को स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने अपनी आवाज दी है. उन्होंने गाने के वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया है. गाने के वीडियो में सबसे पहले लता मंगेशकर की आवाज सुनाई देती हैं. वह कहती हैं ”नमस्कार कुछ दिनों पहले मैं भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी का भाषण सुन रही थी. उन्होंने एक कविता की कुछ पंक्तिया कही थी. जो मुझे वास्तव में हर भारतीय के मन की बात लगी. और वो पंक्तिया मेरे मन को भी छू गई. उसे मैंने रिकॉर्ड किया है. और आज हमारे देश के वीर जवानों और देश की जनता को समर्पित करती हूं. जय हिंद”

इस वीडियो को पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा करते हुए लिखा ‘हृदय की गहराइयों से इस गीत के रूप में निकला आपका स्नेह और आशीर्वाद मेरे लिए प्रेरणास्रोत है” बताते चलें कि पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक 5 अप्रैल को रिलीज हो रही है. इसमें विवेक ओबेरॉय ने पीएम नरेंद्र मोदी का किरदार निभाया है. फिल्म का पहला गाना भी कविता ”सौगंध मुझे इस मिट्टी” पर बनाया गया है. यग गाना 23 मार्च को रिलीज किया गया था.

Chhapra: आगामी शैक्षणिक सत्र 2019-2020 के प्रारंभ के साथ ही विद्यालयों के संचालन के समय मे परिवर्तन किया गया है. प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी 1 अप्रैल से प्रारंभिक विद्यालय प्रातः कालीन सत्र में चलाए जाने थे लेकिन शनिवार को जारी पत्र के अनुसार अब जिले के सभी प्रारंभिक विद्यालय 5 अप्रैल से प्रातः कालीन सत्र में संचालित किए जाएंगे.

विद्यालयों के संचालन संबंधी पत्र को शनिवार को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना सुनील कुमार गुप्ता ने जारी किया. जारी पत्र के अनुसार 5 अप्रैल 2019 से 30 अप्रैल 2019 तक विद्यालय सुबह 07:00 से दोपहर 12:00 तक संचालित किये जायेंगे. वही 01 मई 2019 से गर्मी की छुट्टी तक विद्यालय 06:30 से 11:30 बजे तक संचालित किए जाएंगे.

Chhapra: शहर के दौलतगंज मोहल्ले के पीछे स्थित दियारा इलाके में बिजली के 11000 वोल्ट तार गिरने से गेहूं के खेतों में आग लग गई. इस वजह से कई बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. आसपास के किसानों ने आग बुझाने की कोशिश की. इसके बाद काफी मशक्कत से आग बुझाने में सफलता पाई.  फायर बिग्रेड को सूचना दी गई. हालांकि लोगों ने वाटर पंप से आग बुझाया. 

इस दौरान 5 बीघा से भी अधिक गेंहू का फसल जलकर राख हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार बिजली का तार गिरने के बाद पहले एक खेत में आग लग गया इसके बाद आग की लपटों से दूसरे खेतों में भी आग लग गया.

यहाँ देखिये VIDEO

दरअसल जिस इलाके में आग लगी वह इलाका रिविलगंज थाना क्षेत्र के दिलियारहिमपुर में आता है. किसान अब मुआवजे की मांग कर रहे हैं. जिन लोगों के फसल को नुकसान हुआ है. उनमें सबसे ज्यादा दौलत गंज निवासी प्रकाश का 2 बीघा फसल जलकर राख हो गया. वहीं असगर का एक बीघा फसल, इसके अलावा हरेंद्र, देवेंद्र सिंह, योगेंद्र सिंह के खेतों में भी फ़सलें जल गयीं.

Patna: बिहार की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के दिशा में बेहतर कार्य करते हुए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने रिकॉर्ड 28 दिनों में रिजल्ट जारी कर दिए है.

शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव और बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर ने रिजल्ट जारी किया.

बिहार बोर्ड द्वारा जारी किए गए परिणाम में 79.76 प्रतिशत छात्र पास हुए है. उन्होंने बताया कि विज्ञान में 81.20 प्रतिशत और कॉमर्स में 93.02 प्रतिशत, कला संकाय में 76.05 प्रतिशत छात्र पास हुए है.

परीक्षा में 7 लाख 62 हज़ार परीक्षार्थी शामिल थे.

.

यहाँ देखें रिजल्ट
http://www.bsebinter.edu.in www.biharboardonline.bihar.gov.in ◆http://bsebbihar.com

New Delhi: जम्मू-कश्मीर के बनिहाल के जवाहर टनल के पास जम्मू-श्रीनगर हाईवे के पास सेंट्रो कार में धमाका होने की खबर है. हालांकि इस धमाके में किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.

शुरूआती जानकारी के अनुसार धमाका कार में रखे सिलेंडर में हुआ है. इस धमाके के सभी पहलुओं की फिलहाल जांच चल रही है. धमाके के वक़्त पास से CRPF का काफिला गुजर रहा था. CRPF के काफिले को कोई नुकसान नहीं हुआ है. सुरक्षा एजेंसी मामले की जांच में जुटी है.

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में होने वाली यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये यात्री जनता की सुविधा के लिए रेलवे आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस वाया गोरखपुर साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी चलाने का निर्णय लिया है. इस ट्रेन का नंबर 04036/04035 है. यह ट्रेन 13 फेरों में चलेगी.

04036 आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी

02, 09, 16, 23, 30 अप्रैल, 07, 14, 21, 28 मई, 04, 11, 18 एवं 25 जून, 2019 दिन प्रत्येक मंगलवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 22.50 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन मुरादाबाद से 03.25 बजे, बरेली से 05.10 बजे, सीतापुर कैंट से 10.50 बजे, गोण्डा से 13.25 बजे, बस्ती से 14.45 बजे, गोरखपुर से 16.15 बजे, तथा सीवान से 18.20 बजे, छूटकर छपरा से 19.30 बजे पहुॅचेगी.

वापसी यात्रा में 04035 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी
03, 10, 17, 24 अप्रैल, 01, 08, 15, 22, 29 मई, 05, 12, 19 एवं 26 जून, 2019 दिन प्रत्येक बुधवार को छपरा से 23.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सीवान से 00.55 बजे, गोरखपुर से 04.25 बजे, बस्ती से 06.05 बजे, गोण्डा से 08.00 बजे, सीतापुर कैंट से 11.43 बजे बरेली से 14.45 बजे तथा मुरादाबाद से 16.35 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 20.30 बजे पहुॅचेगी.

इस विशेष गाड़ी की संरचना में एस.एल.आर. के 2, साधारण श्रेणी के 4, शयनयान श्रेणी के 6, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 01 कोचों सहित कुल 14 कोच लगेगे.