Garkha: बिहार प्रदेश फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के आवाहन पर आठ सूत्री मांग को लेकर जन वितरण प्रणाली विक्रेता संघ गड़खा द्वारा अपनी मांगों को लेकर पिछले कुछ दिनों से हड़ताल पर हैं. सोमवार को भी हड़ताल जारी रखते हुए एसएफसी गोदाम प्रबंधक अमृत कुमार से आग्रह करके गोदाम में डीलरों ने तालाबंदी की.

इससे पूर्व अध्यक्ष सोहन राय के नेतृत्व में डीलरों ने विभिन्न मार्गों में प्रदशर्न किया. मौके पर मिथिलेश कुमार लाहा, सचिव बिरेन्द्र कुमार सिंह, सत्यनारायण राम, पुलिस राय, राजकुमार सिंह, नागेश्वर सिंह, गौतम माझी, विभा देवी दिनेश्वर प्रसाद सिंह समेत अन्य उपस्थित थे. डीलरों ने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं करेगी तब तक हड़ताल जारी रहेगा.

Chhapra: प्रखंड क्षेत्र के कोरेया पंचायत के सरकार भवन में अज्ञात चोरों ने शनिवार की देर रात्री ताला तोड़कर उसमें रखे लैपटॉप, कम्प्यूटर सेट, फ़ोटो स्टेट मशीन, सोलर प्लेट दो पीस, मूविंग चेयर 17 पीस, फाइवर कुर्सी 60 पीस, टेबल एक पीस, अलमीरा एक पीस, अभिलेख 2015,16,18,19, ग्राम सभा अन्य पंजी, माइक सहित लाउडस्पीकर, बर्तन, गैस सिलेंडर, ग्राम कचहरी में रखे 19 पीस कुर्सी, हाई चेयर चार पीस, कुर्सियां, कम्पूटर, अलमीरा, कागजात सहित अन्य सामान की चोरी कर ली. जिसकी कीमत लगभग सात लाख रुपये में आंकी जा रही है.

इस सबंध में पंचायत के मुखिया ललित प्रसाद यादव ने बताया कि रविवार की देर शाम मालूम चला कि पंचायत सरकार भवन में रखे सभी सामान चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है. इसके साथ ही चोरों ने कुछ आवश्यक अभिलेख भी अपने साथ ले गए. उसके बाद चोरी की घटना को लेकर खैरा थाना में मुखिया ललित प्रसाद यादव, पंचायत सचिव बृजबिहारी प्रसाद यादव एवं सरपंच उषा देवी के द्वारा अज्ञात चोरों पर प्रथमिकी दर्ज कराई गई है. चोरों ने चोरी करते समय शराब व सिगरेट भी पी है. जिसका शराब का पाउच, सिगरेट भी पाया गया है. वहीं चोरी की घटना कि सूचना पर बीडीओ श्रीनिवास ने पहुचकर जांच पड़ताल कर मुखिया को कई निर्देश दिए.

इस बाबत खैरा थानाध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद सिंह ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

New Delhi: दिल्ली विधानसभा चुनाव का चुनाव आयोग ने सोमवार को ऐलान कर दिया. इसके साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिल्ली में कुल 70 विधानसभाएं हैं, अभी की विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी, 2020 को खत्म हो रहा है.

चुनाव आयोग ने दिल्ली में 8 फरवरी को सभी 70 विधानसभा सीटों पर मतदान का ऐलान किया. वही चुनाव नतीजों का ऐलान 11 फरवरी को होगा. दिल्ली में फिलहाल आम आदमी पार्टी की सरकार है. इस चुनाव में फिर से उसका मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस से है.

चुनाव का शेड्यूल

नोटिफिकेशन – 14 जनवरी, मंगलवार
नॉमिनेशन की आखिरी तारीख – 21 जनवरी, मंगलवार
स्क्रूटनी – 23 जनवरी
नामांकन वापस लेने की तारीख – 24 जनवरी
वोटिंग – 8 फरवरी
मतगणना – 11 फरवरी

इसुआपुर: जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति और बाल विवाह दहेज प्रथा उन्मूलन के पक्ष में बनाई जाने वाली मानव श्रृंखला की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया.

इसे भी पढ़ें : निर्देश के 9 महीने बाद निगम ने की हथुआ मार्केट के दुकानदारों पर कार्रवाई

बैठक को सम्बोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकरी विनोद कुमार तिवारी ने कहा कि आगामी 19 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाई जा रही है. मानव श्रृंखला के निर्माण को लेकर प्रखंड स्तर पर बनाई जाने वाली मानव श्रृंखला को लेकर माइक्रो प्लान का निर्माण किया गया. माइक्रो प्लान के तहत ही मानव श्रृंखला के निर्माण में सेक्टर और को ऑर्डिनेटर की प्रतिनियुक्ति की गई है. सभी सेक्टर और को ऑर्डिनेटर अपने दायित्व का निर्वहन करें. अपने आवंटित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण करें साथ ही साथ उस स्थान पर आच्छादित किये जाने वाले विद्यालय, जीविका, पीडीएस, आंगनबाड़ी के कर्मियों एवं पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करें.

इसे भी पढ़ें : खड़ी ट्रैक्टर से टकराई बाइक, मौके पर हुई बाइक चालक की मौत

वही उन्होंने सभी विद्यालय के प्रधानध्यापको को निर्देश दिया कि इस मानव श्रृंखला में जनभागीदारी को अहम भूमिका है. इसके लिये जरूरी है कि सभी प्रचार प्रसार के कार्यो को गति दें. उन्होंने कहा कि विद्यालय स्तर पर चित्रकला, प्रभातफेरी, मेंहदी प्रतियोगिता, साईकल रैली का आयोजन किया जाए. साथ ही साथ प्रखण्ड स्तर से पदयात्रा का भी आयोजन किया जाए. जिसमे सभी कर्मचारी के साथ जनभागीदारी भी सुनिश्चित हो सकें.

बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकरी चंदन कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अशोक सिंह, बीपीएम जीविका मौसिस मिंज, अंचल पदाधिकारी अजय कुमार, केआरपी संतोष कुमार, पीओ मनरेगा नदीम अहमद, डॉ विजय किशोर के साथ सभी जोनल पदाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी, को ऑर्डिनेटर, विद्यालय प्रधानाध्यापक मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें : मानव श्रृंखला निर्माण की एसडीओ ने की समीक्षा

Chhapra: जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में आगामी 11-13 जनवरी तक भगवान बाजार थाना रोड स्थित सिलसिला पैलेस में सुदामा प्रसाद स्मृति शतरंज बाल महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. यह प्रतियोगिता चार वर्गों में आयोजित होगी जिसमें अंडर 10, अंडर 14, अंडर 20 एवं बालिका वर्ग शामिल है. प्रत्येक वर्ग में प्रथम दस विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा. इसके अतिरिक्त कई अन्य मेधावी खिलाड़ियों को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : निर्देश के 9 महीने बाद निगम ने की हथुआ मार्केट के दुकानदारों पर कार्रवाई

इसे भी पढ़ें : जिला परिषद मार्केट की दुकानों का किराया नही जमा करने वाले 7 दुकान को किया गया सील

इस प्रकार कुल लगभग 100 खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जायेगा. मेधा -सूची में सर्वाधिक अंक अर्जित करने वाले प्रथम तीन विद्यालयों को भी सम्मानित किया जायेगा. जिला शतरंज संघ के सचिव मनोज कुमार वर्मा ‘संकल्प’ ने बताया कि प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए एक आयोजन समिति बनाई गई है.

इसे भी पढ़ें : सारण: ठंड के मद्देनजर 8 जनवरी तक आठवीं कक्षा तक की पढ़ाई रहेगी स्थगित

जिसमें सुमन कुमार वर्मा को अध्यक्ष, यशपाल कुमार सिंह को सचिव, विक्की आनंद को कोषाध्यक्ष, सुशील कुमार वर्मा को निदेशक, प्रकाश सिंह एवं आदित्य अग्रवाल को प्रेस प्रवक्ता बनाया गया है. दिल्ली में कार्यरत शतरंज के फीडे ऑर्बिटर मिन्हाजुल हक उर्फ सलमान खान प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक होंगें.

धनञ्जय कुमार, कुमार शुभम, रणधीर सिंह, सन्नी कुमार सिंह, राजशेखर, अताउल्लाह खान तथा नितेश कुमार निर्णायक होंगें.op

Isuapur: छपरा-मशरक मुख्य मार्ग पर लौवा के समीप खड़े ट्रैक्टर से टकराने से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. मृतक इसुआपुर थाना क्षेत्र के आगौथर सुंदर निवासी असलम साई बताया जाता है.

घटना को लेकर बताया जाता है कि मृतक असलम सोमवार की सुबह मशरक से इसुआपुर की तरफ आ रहा था. इसी बीच लौवा के समीप सड़क पर खड़ी बालू लदी ट्रैक्टर में असलम ने टक्कर मार दी. इस टक्कर में असलम के सिर में चोट आई. जिससे घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. टक्कर इतना तेज था कि असलम का हेलमेट भी चकनाचूर हो गया.

इसे भी पढ़ें : निर्देश के 9 महीने बाद निगम ने की हथुआ मार्केट के दुकानदारों पर कार्रवाई

उधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है. साथ ही मौके से मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया और बाइक तथा ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लेकर थाने लाई.

Chhapra: सारण जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा के तत्वावधान में रविवार को शहर के गुदरी स्थित एक विवाह भवन में जिला सम्मेलन आयोजत की गई. इस सम्मेलन में जिले भर के वैश्यों की उपस्थिति में वैश्य नेताओं ने अपनी राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए हुंकार भरी.

इसे भी पढ़ें: नागरिकता कानून के समर्थन में BJP ने जिले में शुरू किया हस्ताक्षर अभियान

सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिला वैश्य महासभा के अध्यक्ष मुखिया वीरेंद्र साह ने कहा कि वैश्यों की जनसंख्या के अनुपात में अगर राजनीतिक दलों द्वारा विधान सभा चुनाव में भागीदारी नही मिली तो वैश्य समाज बीसों प्रखंड, दस विधान सभा और छपरा नगर निगम के 45 वार्डों में अपनी वैश्य शक्ति के बल पर अपना उम्मीदवार खड़ा करेगा.

इसे भी पढ़ें: रिविलगंज थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार को एसपी ने किया निलम्बित

सम्मेलन में उपाध्यक्ष डॉ हरिओम प्रसाद ने कहा कि अब तक राजनीतिक दलों द्वारा बहुसंख्य आबादी वाले वैश्य समुदायों की उपेक्षा की गई है. अब इस समाज के लोग राजनीतिक, शैक्षणिक व अन्य रूप से जागरूक हो गए है.

सभा को संबोधित करने वालों में मुख्य रूप से विधा सागर विद्यार्थी, लक्ष्मी नारायण प्रसाद, महेश स्वर्णकार, राजन कुमार गुप्ता, डॉ राजकुमार जायसवाल, मुकेश कुमार उर्फ गुड्डू ,इन्द्रासन साह, चंदन प्रसाद, गंगोत्री प्रसाद, आदित्य कुमार अग्रवाल, जयचंद प्रसाद, राजेश नाथ प्रसाद आदि सम्मिलित थे. संचालन डॉ हरिओम प्रसाद, धन्यवाद ज्ञापन छठी लाल प्रसाद ने किया.

Chhapra: नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी द्वारा नगरपालिका चौक पर हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया गया. जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा की अध्यक्षता में प्रदेश महामंत्री प्रमोद चंद्रवंशी के हाथो शुभारम्भ किया गया.

इसे भी पढ़ें: रिविलगंज थानाध्यक्ष को एसपी ने किया निलंबित
इसे भी पढ़ें: मंडल कारा में हुई छापेमारी, 250 ग्राम तंबाकू के साथ मोबाइल चार्जर बरामद
इसे भी पढ़ें: Rotary Saran ने मनाया अपना 16वां स्थापना दिवस

नागरिकता संशोधन कानून के पक्ष में चलाए गए हस्ताक्षर अभियान में हजारों आमजन ने इस कानून के पक्ष में हस्ताक्षर किए. इसके बाद प्रभुनाथ नगर दलित बस्ती में जाकर इस कानून के बारे में बताया गया एवं हस्ताक्षर अभियान चलाया गया.

जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहा कि जिला में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ हुआ है. जिले के सभी गांव में जाकर सभी वर्गो के परिवार में जाकर इस कानून के पक्ष में हस्ताक्षर कराया जाएगा.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री प्रमोद चंद्रवंशी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं देश के गृह मंत्री अमित शाह देश हित में जो निर्णय ले रहे है हम सभी कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर बताना है. नागरिकता संशोधन कानून से किसी भी समुदाय को कोई नुकसान नहीं होगा. विपक्ष द्वारा जनता के बीच नागरिकता संशोधन कानून के बारे में गलत प्रचार किया जा रहा है. क्योंकि विपक्ष के पास कोई अब मुद्दा नहीं है. जिला प्रभारी अनूप श्रीवास्तव ने कहा कि आज देश की सुरक्षा मजबूत हुआ है. विश्व में भारत का मान बढ़ा है.

हस्ताक्षर अभियान में मुख्य रूप से पूर्व विधायक जनक सिंह, प्रमुख राहुल राज, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक कु सिंह, कामेश्वर सिंह मुन्ना, प्राचार्य अरुण सिंह, राजेश नाथ प्रसाद, जिला प्रवक्ता धर्मेन्द्र सिंह चौहान, महिला मोर्चा अध्यक्ष अनु सिंह, शांतनु सिंह, कुमार भार्गव, सुशिल कुमार सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए. सभा का संचालक वाणिज्य मंच के जिला संयोजक विवेक सिंह ने किया.

Chhapra: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट कोझिकोड ने कॉमन एडमिशन टेस्ट- 2019 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. छपरा के विनीत कुमार ने इस परीक्षा में 99.55 परसेंटाइल लाकर देशभर में सारण का नाम रौश किया है. शहर के प्रभुनाथ नगर निवासी अधिवक्ता देवेंद्र कुमार सिंह के पुत्र विनीत कुमार ने 24 नवंबर को आयोजित परीक्षा में हिस्सा लिया था. जिसके बाद शनिवार 4 जनवरी के दिन रिजल्ट घोषित कर दिए गए. जिसमें विनीत ने 99.55 परसेंटाइल लाकर देश भर में सारण का नाम रोशन किया है. इस बार पूरे देश में 10 पुरुष अभ्यर्थियों ने 100 परसेंटाइल स्कोर किया है.


एनआईटी जमशेदपुर के छात्र रह चुके विनीत ने पिछले साल भी कैट की परीक्षा दी थी. जिसमें उन्होंने 99.02 परसेंटाइल अर्जित किए थे. हालांकि पुराने IIM में एडमिशन नहीं मिलने के कारण उन्होंने नए आई एम एडमिशन नहीं लिया. इस दौरान उन्हें बैंगलोर में ही अमेरिकेन IT कम्पनी में 13 लाख के एनुअल पैकेज पर जॉब मिल गयी.

जॉब मिलने के बाद भी उन्होंने कैट की तैयारी की और इस बार का रिजल्ट पिछली बार से और बेहतर आया है. विनीत का कहना है कि आईटी सेक्टर में मैनेजमेंट करने के बाद ग्रोथ ज्यादा है. इसलिए वह 13 लाख सालाना पैकेज की नौकरी छोड़कर IIM में मैनेजमेंट की पढ़ाई करेंगे. विनीत ने बताया कि उम्मीद है कि इस बार उन्हें बेहतर आई आई एम एडमिशन मिलेगा. 

Chhapra: रोटरी क्लब ऑफ सारण ने रविवार को अपना 16वां स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया. इस अवसर पर जरूरतमंद लोगों के बीच कम्बल वितरित कर और केक काटकर स्थापना दिवस मनाया गया.

इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर बिंदु सिंह ने कहा कि रोटरी सारण का कार्य अनुकरणीय और सराहनीय रहा है. क्लब ने समान सेवा के अपने कार्यों के माध्यम से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है.

इसे भी पढ़ें: मंडल कारा में हुई छापेमारी, 250 ग्राम तंबाकू के साथ मोबाइल चार्जर बरामद

रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि रोटरी सारण की स्थापना 05 जनवरी 2005 को हुई थीं. तब से अब रोटरी सारण अपने लय में चल रहा हैं. रोटरी सारण ने छपरा तथा प्रखण्डों में भी समाज सेवा कर गरीबों दलितों तथा समाज में  पिछड़े व्यक्ति के लिए काम किया. चाहें निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण हो या नि:शुल्क वस्त्र वितरण, हैप्पी स्कूल हो सभी में रोटरी सारण अव्वल हैं.

VIDEO

इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ मधेश्वर झा, पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ राकेश प्रसाद, वर्तमान अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, सचिव अजय कुमार गुप्ता, शैलेश कुमार, डाॅक्टर मदन प्रसाद, देव कुमार सिंह, सौरभ पाण्डेय,  सुनील कुमार सिंह, पंकज कुमार, राजेश गोल्ड, राजेश फैशन, निकुंज कुमार, आलोक कुमार सिंह, सुधांशु कश्यप, महेश गुप्ता, मदन गुप्ता समेत रोटेरियन उपस्थित थे.

Chhapra: सारण के पुलिस कप्तान हरकिशोर राय ने रिविलगंज के थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार को निलंबित कर दिया है.

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रिविलगंज थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार को प्राथमिकी दर्ज करने में अनियमितता बरतने और आम लोगों से सही से पेश नही आने की शिकायतों के बाद निलम्बित करने की कार्रवाई की गई है.

उन्होंने बताया कि पुलिस पदाधिकारियों को जनता की सेवा में तत्पर रहना है और उनसे सही से पेश आना है ताकि जनता से पुलिस का सम्वन्ध प्रगाढ़ हो.

Chhapra: छपरा मंडल कारा में रविवार की अहले सुबह जिले के वरीय पदाधिकारियों द्वारा छापेमारी की गई.

रविवार की सुबह 5:00 बजे से शुरू हुई यह छापेमारी 7:45 तक चली. इस छापेमारी में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय, सदर अनुमंडल पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा सहित एसडीपीओ सदर, ट्रेनी आईपीएस संदीप सिंह, नगर थानाध्यक्ष, भगवान बाजार थाना अध्यक्ष के साथ मुफस्सिल थाना अध्यक्ष भी मौजूद थे.

करीब 2 घंटे से अधिक समय तक चले इस छापेमारी में मंडल कारा के सभी वार्डों का पदाधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया. इस दौरान ढाई सौ ग्राम खैनी के साथ मोबाइल चार्जर बरामद किया गया है.