नई दिल्ली: लॉकडाउन को लोगों द्वारा गंभीरता से नही लिए जाने को लेकर प्रधानमंत्री ने चिंता व्यक्त की है। उन्होंने राज्य सरकारों से नियमों और कानूनों का पालन करवाने का आग्रह किया है।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर अपनी चिंता व्यक्त की है. उन्होंने लिखा है कि “लॉकडाउन को अभी भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। कृपया करके अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं, निर्देशों का गंभीरता से पालन करें। राज्य सरकारों से मेरा अनुरोध है कि वो नियमों और कानूनों का पालन करवाएं।

गौरतलब है कि जनता कर्फ्यू के दौरान थाली पीटने के लिए कुछ लोग अपने घरों से बाहर निकल कर सड़कों पर आ गए थे. वही कई शहरों में लॉकडाउन के बावजूद जिन्हें कोई जरूरी कार्य नही है वे भी सड़कों पर आ गए जिससे सुरक्षा के लिए लगाया गया लॉकडाउन प्रभावित हो रहा है.

नई दिल्ली: देश में Coronavirus के बढ़ते संक्रमण के रोकथाम के लिए भारतीय रेल ने बड़ा फैसला लिया है.

भारतीय रेलवे ने 31 मार्च तक सभी यात्री ट्रेनों का परिचालन बंद करने का फैसला किया है.

इस दौरान सभी लंबी दूरी की ट्रेनें, एक्सप्रेस और इंटरसिटी ट्रेन (प्रीमियम ट्रेन भी शामिल) का परिचालन 31 मार्च की रात 12 बजे तक बंद रहेगा.

मालगाड़ी का परिचालन जारी रहेगा

देश भर में आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई जारी रखने के लिए मालगाड़ियों का परिचलन जारी रखा जाएगा.

रेलवे ने ऐसा कदम कुछ यात्रियों के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद किया है. जिसने ट्रेन में यात्रा करने को जोखिम भरा बना दिया है. लिहाजा ट्रेन में यात्रा करने से बचें, क्योंकि अगर आपका सहयात्री कोरोना पॉजिटिव है, तो आप भी इसकी चपेट में आ सकते हैं.

Chhapra: लायंस क्लब छपरा सारण द्वारा जिला 322 ई के आई पीडीजी डा एस के पाण्डेय के नेतृत्व में एवं अध्यक्ष प्रकाश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कोरोना वायरस जागरूकता अभियान चलाया गया.

थाना चौक से नगर निगम चौक होते हुए साहेबगंज और फिर डी एम, ए डी एम्, एस पी कार्यालय होते हुए सिविल कोर्ट तक कोरोना वायरस के विरूद्ध बचाव के जागरूकता का अभियान चलाया गया.

वही रविवार को 7 बजे सुबह से रात 9 बजे तक अपने घरों  में रहना है, के प्रति 2000 पेम्प्लेट्स एवं मास्क राह चलते राहगीरों, मोटर साइकिल सवार, रिक्शा वालों, ऑटो वालों, दुकानदारों आदि के बीच वितरित किया गया.

इस अवसर पर क्लब के सभी अधिकारी एवं सदस्य संस्थापक लॉयन अजय सिंह, लॉयन अमितेश सिंह, शैलेन्द्र कुमार, गणेश पाठक, प्रहलाद सोनी, चंदन कुमार, दिलीप चौरसिया, अजय सिंहा , वासुदेव गुप्ता, रजनीश जी, रविन्द्र सिंह, ध्रुव पांडेय आदि सदस्य उपस्थित थे. जानकारी गणेश पाठक ने दी.

सम्मानित पाठकों/दर्शकों
नमस्कार,

मौजूदा दौर में विश्व के कई देश  #Covid19 या #Coronavirus से संक्रमित है. यह महामारी तेजी से अपना प्रसार कर रही है. विश्व के अन्य देशों के साथ अपने देश में भी सरकार इससे बचाव में लिए लगातार प्रयास कर रही है. सभी को जागरूक कर रही है.

ऐसे में हमारी भी जिम्मेवारी है की हम हर स्तर पर इस वैश्विक महामारी से लड़ने में अपनी सहभागिता दें और अपने साथ साथ अपनों को सुरक्षित रखें.

chhapratoday.com के पाठक विश्व के हर देश में है. हमें सभी की चिंता है. जिसके लिए हम लगातार अपने पोर्टल और सोशल साइट FB और Twitter के माध्यम से सभी को जागरूक करने की कोशिश कर रहे है. हम अपने न्यूज़ कंटेंट में जागरूकता को ज्यादा प्राथमिकता दे रहे है. जिससे अधिक से अधिक लोगों तक जागरूकता फैले.

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च 2020 को देशवासियों से सुबह 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक ‘जनता कर्फ्यू’ की अपील की है. इसको सफल बनाना हम सभी का कर्तव्य और जिम्मेवारी है. ताकि इस वायरस के प्रभाव को कम किया जा सके.

हमारी आपसे अपील है कि इस अभियान को सफल बनायें चाहे आप विश्व के किसी भी देश में हो. जरूरी ना हो तो घर से बाहर ना निकले. अपना पूरा समर्थन दें. परिवार के सदस्यों को बताए. संयम बरते, सुरक्षित रहें.

Team chhapratoday.com

Chhapra: कोरोना वायरस के प्रति फ़ैल रही भ्रान्ति एवं सही जानकारी औऱ बचाव के उपाय को आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से शहर की अग्रणी समाजसेवी संस्था रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी ने पेरेंट्स क्लब रोटरी सारण, आपके अपने वेब न्यूज़ पोर्टल छपरा टुडे डॉट कॉम (www.chhapratoday.com) तथा रेडियो मयूर के साथ मिलकर रोट्रैक्ट जागरूकता रथ के माध्यम से लोगों को जागरूक करने में जुटा है.

इस जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर सदर एसडीएम अभिलाषा शर्मा ने रवाना किया. जागरूकता रथ शहर के विभिन्न मुहल्लों की गलियों में घूम कर लोगों को बीमारी से बचाव के प्रति जागरूक कर रहा है.

इस वैश्विक बीमारी से आमजन को घबराना नहीं चाहिए बल्कि सतर्कता बरतनी चाहिए. यही बचाव का सर्वोत्तम उपाय है.

कुछ दिनों तक भीड़-भाड़ से बचे. भीड़ भाड़ से आने के बाद हांथ साबुन से धोये या सेनेटाइजर का अच्छे से प्रयोग करे.

रोट्रैक्ट सारण सिटी के द्वारा आमजन को जागरूक करने के प्रोजेक्ट में आपका छपरा टुडे डॉट कॉम भी अपनी भूमिका निभा रहा है. क्लब के अध्यक्ष अलोक कुमार सिंह ने बताया की क्लब का प्रयास आमजन को जागरूक बनाना है.

इस प्रोजेक्ट में रोटरी सारण के अध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता,रोट्रैक्ट सारण सिटी के सचिव सैनिक कुमार, इरशाद अंसारी, अभिषेक श्रीवास्तव, महताब आलम, अभिषेक कुमार, अवध बिहारी, निकुंज कुमार, राजू जायसवाल, चंद्रकांत द्विवेदी, प्रदीप कुमार का भी सहयोग मिल रहा है.

Chhapra: गरखा थाना क्षेत्र से सारण पुलिस ने 593 कार्टन शराब के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.

सारण के पुलिस कप्तान हरकिशोर राय ने बताया कि ट्रक से धान की भूसी के नीचे छिपा कर ले जाई जा रही शराब की बड़ी खेप को गरखा थाना के पकड़ा. ट्रक पर 593 कॉटन में 5247 लोड थी. इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिनमे से एक ट्रक का ड्राइवर और 2 स्थानीय रिसीवर है. पुलिस ने एक बिलेट बाइक भी जब्त की है.

एसपी ने बताया कि इसकी गुप्त सूचना आईजी प्रोहिबिशन अमृत राज ने दी. जिसके बाद गरखा और भेल्दी थाना ने त्वरित कार्रवाई करते है ट्रक को जब्त किया है.

नई दिल्ली: गुरुवार को राज्यसभा सांसद के तौर पर सुप्रीम कोर्ट के पूर्व प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई ने शपथ ली.

उनके शपथ के दौरान विपक्ष ने जमकर हंगामा किया और सदन से वाकआउट किया.

New Delhi: पूर्वी धुन के प्रणेता महेंद्र मिश्र की जयंती के अवसर पर उनके प्रपौत्र विनय कुमार मिश्र ने उन्हें भारत रत्न देने की मांग की है.

नई दिल्ली में छपरा टुडे डॉट कॉम से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि महेंद्र बाबा ने स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर सामाजिक और सन 1910 के अकाल में आर्थिक योगदान किया है. आज भी लोग देवता के रूप में उन्हें याद करते हैं. महेंद्र बाबा बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे. उन्होंने कई सामाजिक कार्य किए हैं. लेकिन राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने उन्हें उपेक्षित रखा है. इन्होंने समाज को बहुत कुछ दिया है.

उन्होंने कहा कि पूर्वी धुन पर उस्ताद बिस्मिल्लाह खान को भारत रत्न से सम्मानित किया गया. लेकिन पूर्वी धुन के जनक को अब तक उपेक्षित रखा गया है. स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने भी केंद्र सरकार से सर्वोच्च सम्मान देने की मांग की है. उन्होंने मांग किया है कि महेंद्र बाबू को भारत रत्न के साथ-साथ घर को राष्ट्रीय संग्रहालय घोषित करें.

उन्होंने देश के साथ साथ विदेशों में भी सारण का एवं बिहार का नाम रोशन किया है.

बताते चलें कि छपरा टुडे डॉट कॉम द्वारा महेंद्र मिश्र की जयंती के अवसर पर चलाए गए कार्यक्रमों के बाद महेंद्र मिश्र के प्रपौत्र विनय कुमार मिश्र ने छपरा टुडे के माध्यम से अपनी मांग उठाई है. उन्होंने समाज से मांग की है कि महेंद्र बाबा को सर्वोच्च सम्मान दिलाने में मदद करें.

विनय कुमार मिश्र फिलहाल दिल्ली में मंत्रालय में कार्य करते हैं.

New Delhi: वैश्विक स्तर पर Coronavirus के खतरे के मद्देनजर अपनी ओर से पहल करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को सार्क देशों के अन्य नेताओं/प्रतिनिधियों के साढ़ कोरोना वायरस से निपटने के लिये रणनीति बनाने को लेकर वीडियो कांफ्रेंस से संवाद किया.

सार्क देश में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, भूटान और मालदीव शामिल है.

पीएम मोदी ने कहा कि SAARC क्षेत्र में कोरोना वायरस से संक्रमण के लगभग 150 मामले आए हैं, लेकिन हमें सतर्क रहने की जरूरत है. तैयार रहें लेकिन घबराएं नहीं. यही हमारा मंत्र है.

प्रधानमंत्री मोदी ने SAARC देशों के नेताओं से कहा कि हमने कोरोना वायरस के फैलने के मद्देनजर मध्य जनवरी से ही भारत में प्रवेश करने वाले लोगों की जांच का काम शुरू किया था और धीरे-धीरे यात्रा पाबंदी को बढ़ाया. PM मोदी ने कहा कि हमने विभिन्न देशों से लगभग 1400 भारतीयों को निकाला. हमने अपनी ‘पड़ोस पहले नीति’ के अनुसार आपके कुछ नागरिकों की मदद की.
https://www.facebook.com/chhapratoday/videos/572482116691436/

Chhapra: देश भर में कोरोना वायरस के 75 से अधिक मामलों की पुष्टि होने के बाद राज्य सरकार हाई अलर्ट पर है. इसको लेकर 15 जनवरी से अभी तक बिहार में कोरोना वायरस ग्रसित देशों से लौटे 144 यात्रियों को सर्विलांस में रखा गया है. कोरोना वायरस से विश्व के 144 देश ग्रसित है. इसलिए स्तिथि की गंभीरता को देखकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा की है. बिहार सरकार ने भी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सरकार द्वारा की जा रही तैयारियों से अवगत कराया है. इन तैयारियों में सबसे पहले राज्य सरकार की ओर से 25 जनवरी को नोवेल कोरोना वायरस पर एडवाइजरी भेजी गयी थी. इसके साथ ही जिला और मेडिकल कॉलेजों के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिड्यूर(एसओपी) भी उपलब्ध कराया गया है. पर्सनल प्रोटेक्शन इक्वीपमेंट्स किट्स, एन-95 मास्क, इन्फ्रारेड थर्मामीटर सभी जिलों एवं मेडिकल कॉलेजों को उपलब्ध करा दिए गए हैं.

बिहार सरकार द्वारा की गयी तैयारियाँ

• पटना एवं गया एयरपोर्ट पर जनमानस की जानकारी के लिए स्वास्थ्य चेतावनी एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए एडवाईजरी को प्रदर्शित किया गया है. हवाई अड्डों पर अलगाव वार्ड(आईसोलेशन वार्ड) का निर्माण किया गया है. प्रभावित देशों के यात्रियों की लाइन लिस्टिंग और हवाई अड्डे के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर आई.ई.सी. सामग्री का प्रदर्शन सुनिश्चित किया गया है.

• कोरोना वायरस के संदर्भ में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सभी ग्राम पंचायत में ग्राम सभा की बैठक करने का निर्देश दिया गया है. सभी पंचायती राज सदस्य, ए.एन.एम, आंगनबाड़ी सेवक, हेल्थ केयर वर्कर को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया गया है.

• सभी 38 जिलों को अलगाव और नमूना संग्रह के लिए 9 मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों से जोड़ा गया है. कोरोना वायरस से संबंधित गतिविधियों पर नजर रखने के लिए प्रत्येक जिले और मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है

• जिला स्तर की गतिविधियों की नियमित निगरानी की जा रही है। संदेहास्पद यात्रियों को चिन्हित कर 14 दिनों के लिए सर्विलांस पर रखा जा रहा है.

• इस वायरस से संबंधित अधिक जानकारी के लिए 24X7 कॉल सेंटर नं. 104 को जनमानसों के बीच जारी कर दिया गया है. 5 फरवरी से अब तक राज्य भर से कुल 786 कॉल कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी प्राप्त करने हेतु किये गये हैं.

ऐसे बरतें सावधानी

• खांसने, छींकने, खाना पकाने से पहले, पकाने के दौरान एवं बाद में, खाना खाने से पहले एवं शौचालय के बाद एवं जानवरों की देखभाल के बाद हाथों को साबुन एवं पानी से अच्छी तरह साफ़ करें
• विभिन्न कच्ची पदार्थों से खाना पकाने के दौरान अच्छी तरह से हाथ धोएं
• अगर आप मांस का सेवन करते हैं तब मीट प्रोडक्ट पकाते समय एवं उन्हें खाते समय स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें
• छींकते एवं खांसते समय टिश्यू पेपर का इस्तेमाल करें. इस्तेमाल के बाद टिश्यू पेपर को डस्टबीन में डालें

इन बातों का रखें ख्याल

• जब भी सर्दी जुकाम हो तो दूसरों के साथ नजदीकी संपर्क ना बनाएं. खुले में ना थूकें
• यदि आपको बुखार, सर्दी या सांस लेने में समस्या हो तो तुरंत चिकित्सक को दिखाएँ एवं उन्हें बीते दिनों की यात्रा के बारे में बताएं
• यदि कोई व्यक्ति बीमार लग रहा हो और खांस या छींक रहा हो तो उससे कम से कम 2 मीटर की दूरी बनाएं
• संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद हाथों को अच्छी तरह 20 सेकंड तक साबुन एवं पानी से धोएं या सैनिटाइजर का उपयोग करें
• ऐसे जानवरों के मांस सेवन करने से बचे जो बीमार थे या जिनकी मौत किसी बीमारी से हुयी हो
• हाथ धोये बिना अपनी आँखें, नाक और मुंह को न छुएं और किसी दूसरे व्यक्ति को भी न छुएं

5 सावधानियां रखेगी कोरोना वायरस से आपको सुरक्षित

• हाथ साफ़ रखें
• चेहरे पर मास्क का ठीक तरह से इस्तेमाल करें
• नियमित रूप से बुखार की जाँच करें
• भीड़ में जाने से बचें
• गंदे हाथों से चेहरा न छुएं

New Delhi: #CoronaVirus से इन दिनों देश समेत पूरा विश्व चिंतित है. इस खतरनाक बीमारी को फैलने से रोकने के लिए सरकार के द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे है. लोगों से साफ सफाई का ख्याल रखने की अपील की जा रही है. सरकार लोगों को बीमारी से बचाव के प्रति जागरूक करने के सभी जरूरी कदम उठा रही है.

ऐसे में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने अंदाज में लोगों को जागरूक करने की पहल की है. अमिताभ बच्चन ने अपने फेसबुक वॉल पर एक वीडियो पोस्ट कर लोगों को उसके माध्यम से जागरूक करने की पहल की है.

उन्होंने एक कविता पोस्ट की है, जिसके बोल कुछ इस तरह है-

“बहुतेरे इलाज बतावें ,जन जनमानस सब ,
केकर सुनैं, केकर नाहीं, कौन बताए इ सब ;
केयु कहिस कलौंजी पीसौ, केयु आँवला रस
केयु कहस घर म बैठो, हिलो न ठस से मस
ईर कहेन औ बीर कहेन, की ऐसा कुछ भी Carona ,
बिन साबुन से हाथ धोई के ,केहू के भैया छुओ न ;
हम कहा चलो हमौ कर देत हैं , जैसन बोलैं सब
आवय देयो , Carona-फिरोना , ठेंगुआ दिखाऊब तब !”

लोग इस वीडियो को पसंद कर रहे है. वही जागरूकता के लिए अमिताभ बच्चन के इस प्रयास की सराहना भी कर रहे है.

देखिये VIDEO

New Delhi: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार सातवें दिन भारी गिरावट दर्ज की गई है.

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 2.69 रुपये प्रति लीटर घटकर 70.29 रुपये और डीजल की कीमत 2.33 रुपये प्रति लीटर घटकर 63.01 रुपये हुआ.

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट से उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली है.