Chhapra: सारण जिले के अमनौर थानान्तर्गत डकैती की योजना को पुलिस ने विफल किया है। इस कांड को अंजाम देने की योजना बना रहे संलिप्त 3 अपराधकर्मी को अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया है। साथ ही सी.एस.पी. लूट कांड का महज 36 घंटे के अंदर सफल उद्भेदन लूटी गयी नगद राशि एवं अन्य सामान बरामद किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय कुमार ने बताया कि दिनांक-05.08.25 को संध्या गस्ती के क्रम में थानाध्यक्ष अमनौर को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि अमनौर थानान्तर्गत ग्राम सुल्तानगंज नहर स्थित पुलिया के पास पाँच-छः अपराधकर्मी कट्टा गोली एवं मोटरसाईकिल के साथ एकत्रित होकर रात्रि पहर में अमनौर बाजार में किसी सोने-चांदी की बड़े दुकान में डकैती जैसे जघन्य अपराध कारित करने की योजना बना रहें है।
इस संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा के नेतृत्व में टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान पर छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में 03 अपराधकर्मियों को एक देशी कट्टा, दो जिन्दा कारतूस तथा विगत तिथि-03.08.25 को घटित अमनौर थाना कांड सं0-238/25 के सी.एस.पी. लूटकांड में प्रयुक्त दो मोटरसाईकिल एवं लूट कांड से अर्जित नगद राशि के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में अमनौर थाना कांड सं0 239/25, दिनांक 06.08. 25 धारा-310(4)/310(5)/310(6)/111 बी.एन.एस. एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है।
अमनौर थाना कांड सं0-238/25 के सी.एस.पी. लूट कांड का मुख्य षडयंत्रकर्ता गिरफ्तार अभियुक्त मनीष कुमार एवं रोहित कुमार के द्वारा षडयंत्र के तहत बाहर से हथियार बंद अपराधकर्मियों को बुलाकर साथ मिलकर उक्त सी.एस.पी. में हथियार के बल पर लूट की घटना कारित की गयी थी। उक्त अभियुक्तों के स्वीकारोक्ति बयान एवं निशानदेही पर अभियुक्तों के घर से सी.एस.पी. लूट कांड सं0-238/25 के वादी का एक आधार कार्ड, फोटो एवं लूट कांड में हिस्से में मिले राशि को बरामद किया गया है। अग्रतर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।