Breaking News

डीआरएम आशीष जैन ने औड़िहार–छपरा ग्रामीण रेलखंड का किया निरीक्षण

3 Min Read

Chhapra: ठंड एवं कोहरे के मौसम में रेल यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और संरक्षित रेल परिचालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन ने सोमवार को मंडलीय अधिकारियों के साथ औड़िहार–छपरा ग्रामीण रेल खंड का संरक्षा विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया।

निरीक्षण के क्रम में डीआरएम ने अपने विशेष निरीक्षण यान से मांझी, गौतमस्थान और छपरा ग्रामीण रेलवे स्टेशनों का जायजा लेते हुए छपरा कचहरी स्टेशन पहुंचकर यात्री सुविधाओं, स्टेशन भवन, सर्कुलेटिंग एरिया, परिचालन प्रबंधन, स्टेशन पैनल, रिले रूम, संरक्षा उपकरणों तथा साफ-सफाई की गहन समीक्षा की।

छपरा कचहरी स्टेशन का निरीक्षण

इस दौरान उन्होंने छपरा कचहरी स्टेशन पर निष्प्रयोज्य सामग्रियों को हटाने, परित्यक्त भवनों के डिस्मेंटल तथा रेलवे कॉलोनी में बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

छपरा ग्रामीण रेलवे स्टेशन पर रेक हैंडलिंग और गुड्स शेड का निरीक्षण

इसके बाद डीआरएम ने छपरा ग्रामीण रेलवे स्टेशन पर रेक हैंडलिंग और गुड्स शेड का निरीक्षण किया तथा व्यापारियों को उपलब्ध सुविधाओं का संज्ञान लिया। उन्होंने माल व्यापारियों को माल यातायात नियमों के सरलीकरण की जानकारी देते हुए माल परिवहन को बढ़ावा देने का निर्देश दिया।

मांझी रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के निर्देश

निरीक्षण क्रम में मांझी रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं, पैदल उपरिगामी पुल, स्टेशन भवन, परिचालन व्यवस्था, स्टेशन पैनल, रिले रूम, संरक्षा उपकरणों एवं स्वच्छता का भी निरीक्षण किया गया। डीआरएम ने यहां बाउंड्री वॉल निर्माण, खाली कमरों को प्रतीक्षालय में विकसित करने तथा स्टेशन परिसर की व्यापक सफाई के निर्देश दिए।

गौतमस्थान रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं, परिचालन व्यवस्था और संरक्षा मानकों की समीक्षा

इसी क्रम में गौतमस्थान रेलवे स्टेशन पर भी यात्री सुविधाओं, परिचालन व्यवस्था और संरक्षा मानकों की समीक्षा की गई। यहां उन्होंने गुड्स शेड का निरीक्षण करते हुए ट्रकों के सुगम आवागमन के लिए एप्रोच रोड सुधार का प्रस्ताव तैयार करने तथा व्यापारियों को नियमों के सरलीकरण की जानकारी देकर माल यातायात को आकर्षित करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर डीआरएम ने गौतमस्थान स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में अशोक वृक्ष का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।

निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक के साथ वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर पंकज केशरवानी, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (द्वितीय) विनीत कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान, मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर पुष्पेंद्र वैश सहित अन्य वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।

हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करें -

Share This Article