Chhapra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यव्यापी जिलावार समृद्धि यात्रा के क्रम में 22 जनवरी को सारण जिले के दौरे पर आएंगे। इस दौरान वे जिले में चल रही विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे और कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन एवं कार्यारंभ करेंगे।
मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री समृद्धि यात्रा के पहले चरण में राज्य के नौ जिलों का भ्रमण कर रहे हैं, जिसमें सारण भी शामिल है।
सारण प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा और सात निश्चय से जुड़ी योजनाओं का स्थल निरीक्षण करेंगे,जन संवाद कार्यक्रम के माध्यम से आम जनता से सीधा संवाद करेंगे तथा जिला स्तरीय योजनाओं की समीक्षा बैठक अधिकारियों के साथ करेंगे।
सरकारी निर्देश के अनुसार मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन को सभी आवश्यक तैयारियां समय रहते पूरी करने को कहा गया है। योजनाओं के निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव एवं सचिव मौजूद रहेंगे, जबकि समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक सहित वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे।
मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर सारण जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं।
मुख्यमंत्री का दौरा कार्यक्रम इस प्रकार निर्धारित है:
- 16 जनवरी — पश्चिमी चंपारण
- 17 जनवरी — पूर्वी चंपारण
- 19 जनवरी — सीतामढ़ी एवं शिवहर
- 20 जनवरी — गोपालगंज
- 21 जनवरी — सिवान
- 22 जनवरी — सारण
- 23 जनवरी — मुजफ्फरपुर
- 24 जनवरी — वैशाली








