Chhapra: जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने छपरा नगर निगम एवं सदर प्रखंड अंतर्गत खनुआ नाला का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम, उप समाहर्ता भूमि सुधार सदर, वरीय परियोजना अभियंता, बुडको एवं उनकी टीम, अंचलाधिकारी सदर तथा अमीन उपस्थित थें।
जिलाधिकारी ने उप समाहर्ता भूमि सुधार सदर एवं अंचलाधिकारी सदर को सांढ़ा ढाला ओवर ब्रिज के नीचे से लेकर जटही पोखरा होते हुए दूधिया पोखरा तक अविलंब पुनः मापी कराते हुए उक्त स्ट्रेच में अवस्थित सभी प्रकार के अतिक्रमणों को अविलंब हटाने का निदेश दिया।
वरीय परियोजना अभियंता, बुडको को छपरा नगर निगम अंतर्गत शेष खनुआ नाला के निर्माण कार्य को अविलंब पूर्ण करने का निदेश दिया गया। साथ ही जटही पोखरा तक नाला निर्माण का कार्य भी पूर्ण करने का निदेश दिया गया।
जिलाधिकारी द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी सदर को ओवर ब्रिज के नीचे से लेकर जटही पोखरा होते हुए दूधिया पोखरा तक तथा उससे आगे तेल नदी तक मनरेगा के माध्यम से नाला उड़ाही का निदेश दिया गया।








