Chhapra: सारण पुलिस और अपराधियों के बीच एक बार फिर मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में दो अपराधी घायल हुए हैं। जिन्हें पैर में गोली लगी है। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस संबंध में जारी देते हुए सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि बुधवार की देर रात छपरा के एक चिकित्सक के अपहरण के प्रयास की घटना हुई थी। जिस संबंध में एसआईटी का गठन पुलिस उपाधीक्षक रामपुकार सिंह के नेतृत्व में किया गया था।
तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दो लोगों को पकड़ा
तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दो लोगों को पकड़ा गया। जब हथियार के रिकवरी के लिए इनई के पास पीएन सिंह कॉलेज के बगीचे के पास थे इन लोगों के द्वारा फायरिंग की गई। पुलिस की जबाबी कार्रवाई में दो लोगों को पैर में गोली लगी है। घायल अपराधियों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के दहियावां निवासी रंजन राय और अवतारनगर थाना क्षेत्र के धर्मबागी निवासी सोनू कुमार के रूप में हुई है।
मास्टर माइन्ड समेत अबतक पाँच गिरफ्तार
वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपहरण कांड के मास्टर माइन्ड समेत पाँच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जल्द खुलासा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अपराधियों प्रोफेसनल है और पैसे लेकर घटना को अंजाम दिया गया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल जांच जारी है, आगे और सूचना दी जाएगी।
क्या था मामला ?
इसे भी पढ़ें: छपरा में चिकित्सक के अपहरण का प्रयास, कार से कूदकर भागे, जांच में जुटी पुलिस
बुधवार की देर रात शहर के प्रख्यात चिकित्सक डॉ. सजल कुमार के अपहरण का प्रयास किया गया था। प्राथमिक जांच में खुलासा हुआ है कि यह साजिश व्यावसायिक प्रतिद्वंद्विता के चलते रची गई थी। एक अन्य चिकित्सक ने अपने प्रतिस्पर्धी को डराने के उद्देश्य से अपराधियों को सुपारी दी थी। पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ तेज कर दी है। साथ ही पूरे आपराधिक नेटवर्क की जांच जारी है।








