Breaking News

राष्ट्रीय आह्वान पर बैंक व बीमा कर्मियों का संयुक्त प्रदर्शन

2 Min Read

Chhapra: बैंक एवं बीमा संगठनों के राष्ट्रीय आह्वान पर शहर स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) परिसर में बैंक और बीमा क्षेत्र के कर्मचारियों व अधिकारियों ने संयुक्त रूप से प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में जमकर नारेबाजी की और अपनी मांगों को मजबूती से रखा।

प्रदर्शनकारियों की प्रमुख मांगों में बीमा क्षेत्र में 100 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) से संबंधित विधेयक को वापस लेने, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में विनिवेश की प्रक्रिया पर रोक लगाने तथा आम जनता के निवेश और बचत की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग शामिल रही। वक्ताओं ने कहा कि बैंक और बीमा जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में निजीकरण और एफडीआई से आम लोगों की जमा पूंजी और सामाजिक सुरक्षा पर गंभीर खतरा उत्पन्न हो सकता है।

प्रदर्शन का नेतृत्व एलआईसी के हेमंत सत्यार्थी, कृष्णा कुमार, गजेंद्र सिंह, अविनाश कुमार, आकाश राज, अभिषेक, श्रेया, विजय लक्ष्मी, संगीता एवं निकिता ने किया। इनके साथ बिहार प्रोविंशियल बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन, छपरा के सचिव मनोज कुमार सिंह तथा ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद भी सक्रिय रूप से मौजूद रहे।

बड़ी संख्या में बैंक और बीमा कर्मियों ने लिया भाग

प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, जिसमें बड़ी संख्या में बैंक और बीमा कर्मियों ने भाग लिया। प्रदर्शन के माध्यम से कर्मचारियों ने स्पष्ट किया कि यदि उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं किया गया तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा। जानकारी मनोज कुमार सिंह ने दी।

हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करें -

Share This Article