Chhapra: वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष द्वारा बुधवार को मुफस्सिल थाना का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1, अंचल पुलिस निरीक्षक सदर तथा मुफस्सिल थाना के थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।
सिटीजन सेंट्रिक पुलिसिंग पर बल
वार्षिक निरीक्षण के क्रम में एसएसपी ने थानाध्यक्ष सहित सभी पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों एवं चौकीदारों को सिटीजन सेंट्रिक पुलिसिंग को प्राथमिकता देने तथा अपराध नियंत्रण को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने थाना के सभी अभिलेखों एवं पंजीयों की गहन जांच की और संधारण में पाई गई त्रुटियों को शीघ्र सुधारने का निर्देश दिया।
125 से अधिक कांडों की विस्तृत समीक्षा
निरीक्षण के दौरान लगभग 125 से अधिक कांडों की विस्तृत समीक्षा की गई। एसएसपी ने लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन, वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध कुर्की-जब्ती एवं वारंट की कार्रवाई सुनिश्चित करने तथा सभी आवश्यक विधि-सम्मत कदम उठाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही थाना परिसर एवं कार्यालय में साफ-सफाई बनाए रखने पर भी विशेष जोर दिया गया।
महिला हेल्प डेस्क के निरीक्षण के दौरान वहां प्रतिनियुक्त महिला पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को महिला परिवादियों से शालीनतापूर्वक व्यवहार करने तथा उनकी समस्याओं के समाधान हेतु त्वरित एवं विधि-सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। स्पीडी ट्रायल के लिए उपयुक्त कांडों का चयन करने और दागियों की नियमित जांच सुनिश्चित करने को भी कहा गया।
पांच वर्ष से अधिक पुराने गंभीर कांडों को थानाध्यक्ष करें निष्पादित
एसएसपी ने पांच वर्ष से अधिक पुराने गंभीर कांडों का प्रभार स्वयं थानाध्यक्ष द्वारा लेकर निष्पादित करने का निर्देश दिया। साथ ही थाना के प्रत्येक कर्मी की कार्यप्रणाली पर सतत निगरानी रखने, आम जनता से बेहतर व्यवहार सुनिश्चित करने तथा उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करने को जिला पुलिस की प्राथमिकता बताया।
निरीक्षण के दौरान एसएसपी डॉ. कुमार आशीष ने स्पष्ट किया कि कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करना, अपराध पर प्रभावी नियंत्रण और जनता का विश्वास बनाए रखना पुलिस प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है।








