Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 07652 छपरा-जालना विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 5 दिसम्बर, 2025 को इकहरी यात्रा के लिए किया गया है।
समय सरिणी
07652 छपरा-जालना साप्ताहिक विशेष गाड़ी 05 दिसम्बर, 2025 दिन शुक्रवार को छपरा से 22.15 बजे प्रस्थान कर बलिया से 23.25 बजे दूसरे दिन गाजीपुर सिटी से 00.25 बजे, औंड़िहार से 01.00 बजे, वाराणसी से 02.30 बजे, विंध्याचल से 04.55 बजे, प्रयागराज छिवकी से 06.20 बजे, मानिकपुर से 10.30 बजे, सतना से 11.35 बजे, मैहर से 12.40 बजे, कटनी से 13.30 बजे, जबलपुर से 15.10 बजे, नरसिंहपुर से 16.50 बजे, गाडरवारा से 17.30 बजे, पिपरिया से 18.00 बजे, इटारसी जं0 से 19.00 बजे, हरदा से 20.12 बजे, खंडवा से 23.25 बजे, तीसरे दिन भुसावल से 01.25 बजे, मनमाड से 04.55 बजे, नागरसोल से 05.55 बजे तथा छत्रपति सम्भाजी नगर से 07.50 बजे छूटकर जालना 09.50 बजे पहुँचेगी।
कुल 24 कोच लगाये जायेंगे
इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 13, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02 तथा एसएलआर के 02 कोचो सहित कुल 24 कोच लगाये जायेंगे।








