नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर पदाधिकारियों, कर्मियों, स्कूली छात्रों, जीविका दीदियों एवं अन्य ने मादक पदार्थों का सेवन नहीं करने तथा औरों को भी इन चीजों से दूर रहने के लिये प्रेरित करने का लिया संकल्प
इस अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय निबंध, वाद-विवाद एवं पेंटिंग प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने किया पुरस्कृत
वाद विवाद प्रतियोगिता की विजेता आरुषि ने दिलाया सभी को नशा मुक्ति का संकल्प
स अवसर पर राजधानी पटना में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सभी जिलों में किया गया लाइव प्रसारण
कार्यक्रम में पदाधिकारी, कर्मी,जीविका दीदी, स्कूली बच्चे सहित अन्य रहे मौजूद
पुरस्कृत होने वाले छात्र:
निबंध प्रतियोगिता:
प्रथम : रविकांत कुमार (वर्ग 10, साधुलाल पृथ्वीचंद उच्च विद्यालय, छपरा)
द्वितीय : आँचल कुमारी (वर्ग 9, मिश्रीलाल आर्य कन्या उच्च विद्यालय, छपरा)
तृतीय : अनुष्का कुमारी (वर्ग 10, लक्ष्मीनारायण ब्राह्मण उच्च विद्यालय, छपरा)
वाद-विवाद प्रतियोगिता:
प्रथम : आरुषि कुमारी (वर्ग 9, गांधी उच्च विद्यालय, छपरा)
द्वितीय : दिलखुश कुमारी (वर्ग 9, अब्दुल कय्यूम अंसारी उच्च विद्यालय, छपरा)
तृतीय : आशीष कुमार (वर्ग 9, नवस्थापित जिला स्कूल, छपरा)
पेंटिंग प्रतियोगिता
प्रथम : रिशिका गुप्ता (वर्ग 10, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, छपरा)
द्वितीय : प्रिया कुमारी (वर्ग 9, मिश्रीलाल उच्च विद्यालय, छपरा)
तृतीय : आर्यन कुमार ( वर्ग 10, नवस्थापित जिला स्कूल, छपरा)







