Breaking News

सारण: ड्यूटी के दौरान शराब सेवन के आरोप में एक पुलिस पदाधिकारी निलंबित

CT DESK
2 Min Read

Chhapra: सारण पुलिस ने भगवान बाजार थाना अंतर्गत ड्यूटी के दौरान शराब सेवन करने वाले एक पुलिस पदाधिकारी को निलंबित किया है।

मिली जानकारी के अनुसार पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष, भगवान बाजार थाना द्वारा प्रतिवेदित रिपोर्ट के अनुसार दिनांक-18.11.2025 को प्राप्त सूचना पर डायल-112 में तैनात कर्मियों की जाँच की गई। Breath Analyzer जाँच में ERV-2 में तैनात ERV-38+39 में तैनात स०अ०नि० शिवनारायण साह का एल्कोहॉल स्तर 23 mg/100 ml पाया गया। तत्पश्चात उनका Blood एवं Urine Sample चिकित्सकीय टीम द्वारा एकत्र कर विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया तथा उनके विरुद्ध सनहा दर्ज किया गया।

पूर्ण शराबबंदी के बावजूद स०अ०नि० शिवनारायण साह द्वारा ड्यूटी के दौरान शराब सेवन कर नशे की अवस्था में कर्तव्यों का निर्वहन किया जाना पुलिस की कार्य संस्कृति के विरुद्ध गंभीर अनुशासनहीनता, स्वेच्छाचारिता एवं कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही का द्योतक है।

उक्त कृत्य के आलोक में वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष द्वारा स०अ०नि० शिवनारायण साह को दिनांक-18.11.2025 से तत्काल प्रभाव से सामान्य जीवन यापन भत्ता पर निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय पुलिस केंद्र, सारण निर्धारित किया गया है। साथ ही उन्हें आदेशित किया गया है कि वे 05 दिनों के भीतर अपना स्पष्टीकरण समर्पित करें, अन्यथा विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई स्वतः प्रारंभ कर दी जाएगी।

हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करें -

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *