Chhapra: नशामुक्त भारत अभियान की पाँचवीं वर्षगाँठ के अवसर पर सोमवार, 18 नवंबर को जिलेभर में नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ जागरूकता फैलाने हेतु व्यापक शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। विभिन्न सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों और कर्मचारियों ने नशामुक्त समाज के निर्माण का संकल्प लेते हुए सामूहिक रूप से शपथ ली।
जिला, अनुमंडल और प्रखंड स्तर के सभी प्रमुख कार्यालयों में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पदाधिकारियों ने सक्रिय भागीदारी दिखाई। शपथ में न केवल नशीले पदार्थों से दूर रहने, बल्कि समाज में इसके प्रति जागरूकता फैलाने का भी संकल्प शामिल था।
इस कार्यक्रम का आयोजन जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के तत्वावधान में किया गया। कोषांग के अधिकारियों ने बताया कि अभियान की पाँच वर्ष की सफलता के उपलक्ष्य में जन-जागरूकता को और सशक्त बनाने के उद्देश्य से यह पहल की गई है, ताकि नशे के दुष्प्रभावों से समाज को सुरक्षित रखने में सामूहिक प्रयासों को मजबूती मिल सके।







