Breaking News

युवक की डूबने से मौत, मछली का जाल लगाने के दौरान हादसा

CT DESK
2 Min Read

सारण, 18 नवंबर (हि.स.)। मढ़ौरा प्रखंड के तालपुरैना चवर में मछली का जाल लगाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई। मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों ने उसका शव पानी में तैरता हुआ पाया, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

मृतक की पहचान राजकुमार राउत के 35 वर्षीय पुत्र श्रवण रावत के रूप में हुई है। मृतक के चाचा रामेश्वर के अनुसार श्रवण राउत बीते सोमवार की दोपहर करीब तालपुरैना स्थित चवर में मछली का जाल लगाने के लिए घर से निकले थे। शाम ढलने के बाद भी जब वह वापस नहीं लौटे, तो परिजनों को चिंता हुई। परिजनों ने तत्काल उनकी खोजबीन शुरू कर दी, लेकिन रात भर उनका कहीं कोई पता नहीं चल पाया।

मंगलवार की सुबह होते ही परिजनों और स्थानीय युवकों ने मिलकर चवर में सघन खोजबीन अभियान शुरू किया। कुछ देर बाद ही उन्हें श्रवण का शव चवर के पानी में तैरता हुआ मिला। युवक का शव देखते ही परिजनों में चीख – पुकार मच गई और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई.

घटना की सूचना तत्काल मढ़ौरा थाना और गौरा थाना को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। गौरा थानाध्यक्ष कुमारी सिमरन की उपस्थिति में स्थानीय लोगों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला गया।

गौरा थानाध्यक्ष कुमारी सिमरन ने बताया कि बीते रात से ही परिजन खोजबीन कर रहे थे सुबह तालपुरैना चंवर में उसका शव मिला पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए शव परीक्षण गृह सदर अस्पताल छपरा भेज पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

आशंका जताई जा रही है कि जाल लगाते समय गहरे पानी या दलदल में फंसने के कारण यह दुर्घटना हुई है। श्रवण की मौत से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करें -

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *