Breaking News

सारण पुलिस का शराब कारोबारियों पर प्रहार, सात गिरफ्तार

CT DESK
2 Min Read

सारण, 18 नवंबर (हि.स.)। सारण जिले में अवैध शराब के परिवहन, भंडारण, सेवन और कारोबार में संलिप्त लोगों के विरुद्ध एक विस्तृत और निर्णायक विशेष अभियान लगातार चलाया जा रहा है। वरीय पुलिस अधीक्षक, डॉ कुमार आशीष के सख्त निर्देशन में पुलिस की इस कार्रवाई से जिले से अवैध शराब के कारोबार को जड़ से समाप्त करने की दिशा में एक सशक्त कदम माना जा रहा है।

इस विशेष अभियान के तहत, हाल ही में विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्थानीय थाना पुलिस टीमों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की टीमों ने संयुक्त रूप से सघन छापेमारी की। इन समन्वित छापों ने अवैध शराब निर्माताओं के मंसूबों पर पानी फेर दिया। छापामारी के दौरान अवैध शराब निर्माण में प्रयुक्त 59 भट्ठियों को मौके पर ही ध्वस्त कर दिया गया. पुलिस टीमों ने लगभग 31,200 लीटर अर्धनिर्मित शराब को तुरंत विनष्ट कर दिया इस दौरान कुल 3167.21 लीटर अवैध शराब जब्त की गई, जिसमें 662 लीटर देशी शराब और 2505.21 लीटर विदेशी शराब शामिल है। साथ ही, 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, डॉ कुमार आशीष ने स्पष्ट किया है कि अवैध गतिविधियों के प्रति शून्य सहिष्णुता की नीति अपनाई गई है। उन्होंने जोर दिया कि इस प्रकार की कड़ी और निर्णायक कार्रवाई आगामी दिनों में भी लगातार जारी रहेगी। सारण पुलिस ने एक बार फिर जिले के सुधिजनों और जागरूक नागरिकों से अपील की है कि वे अवैध शराब के निर्माण, भंडारण या परिवहन से संबंधित किसी भी जानकारी को तुरंत जिला नियंत्रण कक्ष के हेल्पलाइन नंबर 9031036406 पर, या सीधे स्थानीय पुलिस को सूचित करें। पुलिस ने सूचना देने वाले की पहचान और नाम पूर्णतः गोपनीय रखने का आश्वासन दिया है। यह अभियान न केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए, बल्कि एक स्वस्थ और अपराधमुक्त समाज के लिए भी महत्वपूर्ण है।

हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करें -

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *