Patna: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में बिहार में आई बाढ़ की स्थिति को लेकर वालों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिएमुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उत्तर बिहार में सितंबर माह तक बाढ़ की आशंका बनी हुई है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के 16 जिलों के 125 प्रखंडों के 22 32 पंचायतों की 74 लाख 20 हजार से ज्यादा की आबादी बाढ़ से प्रभावित राहत और बचाव कार्य जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. एनडीआरएफ की 17 टीमें लगातार काम कर रही हैं. 5 लाख 8 नज़र लोगों को विस्थापित किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि 29 राहत शिविरों में 27 हज़ार लोग आवासित हैं. सामुदायिक किचन केंद्र चलाए जा रहे हैं, सीएम ने कहा कि 1267 सामुदायिक रसोई केंद्रों पर प्रतिदिन 9 लाख से अधिक लोगों को भोजन कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भविष्य में बाढ़ की आशंका बनी हुई है. उससे निपटने के लिए जरूरी तैयारी करने को कहा गया है.

सीएम ने कहा कि नेपाल मे ज्यादा वर्षापात होने के कारण उत्तर बिहार बाढ़ से प्रभावित होता है. भारत-नेपाल समझौते के आधार पर बिहार का जल संसाधन विभाग सीमावर्ती इलाकों में बाढ़ प्रबंधन का कार्य करता है. हाल के वर्षों में नेपाल द्वारा पूरा सहयोग नहीं किया जा रहा है. वर्ष 2008 में कोसी त्रासदी के समय से ही बांध टूटने से आयी बाढ़ से बिहार पूरी तरह प्रभावित हुआ था. इस बार भी मधेपुरा जिले में पहले से बने हुए बांध की मरम्मत और मधुबनी में नो मैंस लैंड में बने बांध की मरम्मत कार्य में नेपाल सरकार द्वारा सहयोग नहीं किया गया। बिहार के संबंधित अधिकारियों ने नेपाल के अधिकारियों से बातचीत कर समाधान की कोशिश की लेकिन उन्होंने सहयोग नहीं दिया.

सीएम नीतीश ने कहा कि प्रत्येक बाढ़ पीड़ित परिवार को ₹6000 की राशि दी जा रही है. जिसमें ₹3000 अनाज और ₹3000 अन्य जरूरतों के लिए दिया जा रहा है. वर्ष 2017 में 2385 करोड़ 42 लाख और वर्ष 2019 में 2003 करोड़ 56 लाख की राशि बाढ़ पीड़ित लोगों के बीच वितरित की गई.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष अब तक 6.31लाख बाढ़ प्रभावित परिवारों के खाते में ग्रैचुएट्स की राशि 378 करोड़ 70 लाख अंतरित की गई है.

Chhapra: कोविड-19 के कारण जन्माष्टमी के मौके पर आयोजित होने वाले छपरा में मटकी फोड़ कार्यक्रम को निरस्त कर दिया गया है. बजरंग दल की ओर से जानकारी दी गई कि 12 अगस्त को जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित होने वाले मटकी फोड़ एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है. कोविड-19 महामारी को देखते हुए यह फैसला किया गया है.

इसकी जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद मंत्री धनंजय कुमार ने कहा कि हर साल श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर छपरा के नगरपालिका चौक पर मटकी फोड़ कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. लेकिन इस साल कोरोनावायरस के कारण आयोजन कराना संभव नहीं हो सकेगा. आयोजन में हजारों लोग मटकी फोड़ कार्यक्रम को देखने पहुंचते हैं. महामारी और लोगों का स्वास्थ्य के स्वास्थ को देखते हुए जन्माष्टमी पर आयोजित कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया.


आपको बता दें कि 12 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया जाएगा. कोविड के कारण पर्व-त्यौहार के रंग फीके पड़ गए हैं. लेकिन लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं आयी है.

• जिले में आरटी-पीसीआर और ट्रूनेट से कोविड-19 जांच के लिए लक्ष्य निर्धारित
• स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने पत्र लिखकर दिया निर्देश
• टॉल फ्री नंबर पर कॉल कर लें चिकित्सकीय सलाह
• सभी पीएचसी स्तर पर हो रहा है कोरोना का जांच

Chhapra: वैश्विक महामारी कोरोना संकटकाल के बीच मरीजों की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा नित्य नए फैसले लिए जा रहे है। ताकि कोरोना संक्रमण जांच में तेजी आए तथा कोरोना संक्रमण पर काबू पाया जा सके। इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने जिला पदाधिकारी एवं सिविल सर्जन को पत्र लिखकर जिले में आरटी पीसीआर से प्रतिदिन 150 जांच तथा ट्रूनेट मशीन से 200 जांच करने का निर्देश दिया है।

टेस्ट करने के चार तरीके
• स्वाब टेस्ट: इस टेस्ट में एक कॉटन स्वाब से गले या नाक के अंदर से सैंपल लिए जाते हैं।
• नेजल एस्पिरेट: वायरस की जांच करने वाला आपकी नाक में एक सॉल्यूशन डालने के बाद सैंपल कलेक्ट कर उसकी जांच करता है।
• ट्रेशल एस्पिरेट: ब्रोंकोस्कोप नाम का एक पतला ट्यूब आपके फेफड़े में डालकर वहां से सैंपल लेकर उसकी जांच की जाती है।
• सप्टम टेस्ट: यह फेफड़े में जमा मैटेरियल या नाक से स्वाब के जरिये निकाले जाने वाले सैंपल का टेस्ट होता है।

30 मिनट के भीतर आ रहे नतीजे
एंटीजेन टेस्ट में 30 मिनट के अंदर रिजल्ट मिल रहा है। वहीं आरटी-पीसीआर में रिजल्ट आने में 6 से 24 घंटे लग जाते हैं. तब तक तो संक्रमित व्यक्ति को पता नहीं होता कि वो पॉजिटिव है और वो कई लोगों को वायरस फैला चुका होता है। रैपिड एंटीजन में आधे घंटे के अंदर ही रिपोर्ट सामने आ जाती है, ऐसे में शख्स को आइसोलेट किया जा सकता है। संक्रमित शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया जा सकता है।

सभी पीएचसी स्तर पर हो रहा है कोरोना का जांच

जिले में कोरोना संक्रमितओ के बढ़ती संख्या के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग अस्पतालों में मरीजों के चिकित्सा को लेकर प्रयासरत है सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है ताकि कोरोना के उपचाराधीन को तत्काल चिकित्सकीय उपचार उपलब्ध हो सके स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोरोना की जांच के लिए जिले के सभी पीएचसी पर रैपिड एंटीजन कीट के माध्यम से टेस्टिंग कराई जा रही है।

टॉल फ्री नंबर पर कॉल कर लें चिकित्सकीय सलाह 

टॉल फ्री नंबर 18003456607 पर फोन करने पर चिकित्सीय परामर्श, जांच की सुविधाओं की जानकारी, कोविड केयर सेंटर, डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर, कोविड अस्पतालों में इलाज की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। बीमार, लाचार, वृद्ध और गर्भवती महिलाओं के लिए उनके घर में ही जांच की व्यवस्था के अलावा अस्पताल में भर्ती करने के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था की जायेगी। कोरोना संक्रमण के दौर में लोगों को किसी भी स्तर पर स्वास्थ सुविधाओं के लिए परेशानी न हो, इसके लिए जिला प्रशासन के साथ स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से कमर कस चुका है। प्रचार-प्रसार कर टॉल फ्री नंबर की जानकारी दी जा रही है, ताकि लोग तुरंत चिकित्सकीय परामर्श ले सकें। कोरोना संक्रमणकाल में लोगों से भी अपील की जा रही है कि वे प्रशासन के आदेशों पर अमल करें, ताकि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बड़ी जीत हासिल की जा सके।

भारतीय कप्तान विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा रविवार को जारी नवीनतम रैंकिंग में टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर काबिज हैं जबकि इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच शनिवार को खत्म हुए पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले क्रिस वोक्स और शान मसूद ने लंबी छलांग लगाई है.

बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ, दूसरे स्थान पर कोहली और तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के केन विलियमसन पहले की तरह बने हुए हैं. शीर्ष 10 बल्लेबाजों में चेतेश्वर पुजारा (आठवें) और अजिंक्य रहाणे (10वें) पहले की तरह अपनी रैंकिग पर बरकरार हैं.

पाकिस्तान के बाबर आजम छठे जबकि इंग्लैंड के कप्तान जो रूट नौवें स्थान पर कायम हैं. पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में शून्य और नौ रन की पारी खेलने वाले बेन स्टोक्स चौथे से खिसक कर सातवें पायदान पर पहुंच गए.

टेस्ट मैच की पहली पारी में 156 रन बनाने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज मसूद 14 स्थान के सुधार के साथ करियर के सर्वश्रेष्ठ 19वीं रैंकिंग पर पहुंच गए. मैच की दूसरी पारी में नाबाद 84 रन बनाने के साथ छठे विकेट के लिए जोस बटलर के साथ 139 रन की साझेदारी कर इंग्लैंड को जीत दिलाने वाले हरफनमौला क्रिस वोक्स बल्लेबाजों की सूची में 18 स्थान के सुधार के साथ 78वीं रैंकिंग पर आ गए.

Chhapra: कोविड-19 संक्रमण काल के बीच IIT और नीट की परीक्षा टालने के लिए छपरा के युवक के साथ देशभर विभिन्न राज्यों के 11 छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. इस याचिका के जरिए सितंबर महीने में होने वाले IIT  और नीट की परीक्षा को टालने की मांग की गई है. याचिकाकर्ताओं में छपरा के रहने वाले मानस चंद्र भी शामिल है.

मानस चंद्र मेडिकल की तैयारी कर रहे थे और उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट की टालने की मांग की है. परीक्षा टालने की याचिका डालने का मुख्य कारण कोरोनावायरस महामारी है. मानस के अनुसार बिहार में कोविड-19 तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में छात्रों के सामने स्वास्थ्य को लेकर बड़ी समस्या उत्पन्न हो सकती है. मानस कहते हैं कि लाखों की संख्या में छात्र और छात्राएं नीट और आईआईटी की परीक्षाएं देंगे. ऐसे में खतरा बढ़ जाएगा.

आपको बता दें कि  देश भर में आईआईटी के लिए 11 लाख छात्रों ने फ़ॉर्म भरे हैं. जबकि नीट की परीक्षा के लिए 16 लाख छात्रों ने आवेदन किया है. COVID-19 को देखते हुए पहले भी 3 बार IIT और NEET की परीक्षाओं की तारीख़ को बढ़ाया जा चुका है. अब जो तारीख आई है उसके अनुसार IIT परीक्षा 1 से लेकर 6 सितंबर तक और NEET की परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित की जाएगी

हालांकि छात्रों का मानना है कि कोरोना संक्रमण काल में जहां देशभर में परीक्षाओं को टाला जा रहा है ऐसे में आईआईटी और नीट की परीक्षाओं को भी टालना जरूरी है. देशभर में लाखो छात्र IIT और NEET की परीक्षा देंगे, ऐसे में संक्रमण बढ़ने का खतरा बढ़ जाएगा .

रविवार को सारण में 160 नए कोविड 19 के मामले सामने आए हैं. जिले में कोविड-19 मरीजों की संख्या पच्चीस सौ के पार चली गई है. वहीं ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1530 से ज्यादा हो गई है. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 959 है.

वही बिहार में कोविड- 19 मरीजों की संख्या 79720 है वही बिहार में कोरोनावायरस से अब तक 51000 से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 28000 से कुछ ही कम है. वहीं राज्य में 429 लोग कोविड-19 से दम तोड़ चुके हैं.


विगत 24 घंटे में कुल 75628 सैम्पल की जांच हुई है.
बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 64.37 है.

Ekma: रसूलपुर में हुए सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को रविवार को जदयू विधायक धूमल सिंह द्वारा 4-4 लाख का चेक सौंपा गया. बीते दिनों तेज रफ्तार ट्रक के चपेट में आने से रसूलपुर में तीन लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद से परिजन मुआवजे की मांग कर रहे थे.

रविवार को जदयू विधायक धूमल सिंह ने संबंधित अधिकारियों से बात करके पीड़ित परिवारों को मुआवजे की राशि दिलवाई. इस दौरान उन्होंने तीनों पीड़ित परिवारों को सरकारी सहायता का 4-4 लाख का चेक अपने हाथों से सौंपा.

इससे पहले रविवार को ही बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर जदयू विधायक ने रसूलपुर में वृक्षारोपण करके प्राकृति के संरक्षण का संदेश दिया है. वहीं रसूलपुर पंचायत में उन्होंने पशुओं के लिए कुल 26 शेड निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इसके अलावा उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करके बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं को सुना और उनके निदान के लिए संबंधित अधिकारियों से बातचीत की.

मुंबई: कोरोना काल में हर किसी के लिए काम करना काफी मुश्किल हो गया है. सावधानियां तो बरती जा रही हैं, लेकिन मन में जो डर बैठ गया है, उसे निकालना आसान नहीं है. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी थोड़ा परेशान चल रहे हैं. हमेशा सोशल मीडिया पर फैन्स के बीच सबकुछ शेयर करने वाले अमिताभ अब थोड़े उदास हो गए हैं.

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग के जरिए बताया है कि उन्हें कुछ चिंताएं सता रही हैं. वे थोड़े परेशान चल रहे हैं. अमिताभ लिखते हैं- इस बात में कोई दोराय नहीं कि कई तरह की परेशानियां और चिंता हैं. सरकारी अधिकारियों ने तो निर्धारित कर दिया था कि 65 से ज्यादा उम्र वाले लोग काम के लिए बाहर नहीं जा सकते. मेरे जैसे लोगों के लिए तो ये पैक अप जैसा है.

Chhapra: बिहार पृथ्वी दिवस एक ऐसा दिन होता है जिसे हम सभी को शायद ही भूलना चाहिए. हम सबों को पौधा लगाना चाहिए और दूसरे को भी प्रेरित करना चाहिए. पौधा लगाने के संकल्प के साथ संरक्षण का भी हम सभी को संकल्प लेना चाहिए. उक्त बातें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने जलालपुर के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे पौधारोपण कार्यक्रम मे कही.

उनहोंने कहा कि इस धरती मां के गोद में ही हम सबका जीवन और मृत्यु निहित है. मानव शरीर के निर्माण में भी पृथ्वी का महत्वपूर्ण योगदान है. कहा गया है ‘क्षिति(धरती/मिट्टी), जल(पानी), पावक(आग), गगन(आसमान), समीरा(हवा) पंच तत्व से बना शरीरा’ और यह सभी चीजे पृथ्वी मे समाहित है. मौके पर युवा बीजेपी नेता माँझी विधानसभा अमरजीत कुमार सिंह ने कहा कि आये दिन हमे किसी न किसी गंभीर चुनौतीयों का सामना करना पड़ रहा है चाहे वह बाढ़, सुखाड़, बेतहासा गर्मी, भुस्खलन, अनियंत्रित मॉनसून, भूकंप, प्रदूषण हो या कोई महामारी इसका सीधा संपर्क पर्यावरण से है. पर्यावरण का जितना भक्षण हम सभी कर रहे है उसका संरक्षण भी करना हमारा कर्तव्य है.

Chhapra: रोटरी क्लब छपरा निर्धन एवं असहयो की कठिनाइयों को समझते हुए व सेवा के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए रोटरी डेंटल क्लीनिक रोटेरियन डॉ पार्थ सारथी गौतम के डेंटल क्लिंनिक ‘डेण्टोफेसिया’ में प्रारम्भ किया गया. जिसका उद्धघाटन पूर्व मंडलाध्यक्ष डॉ राकेश प्रसाद एवं पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन डॉ दीप्ति सहाय ने सयुंक्त रूप से फीता काट कर किया.

इस अवसर पर प्रेस एवं अतिथियों को संबोधित करते हुए पूर्व मंडलाध्यक्ष डॉ राकेश प्रसाद ने कहा यहां डेंटल क्लीनिक खुलने से असहाय एवं मजबूर व्यक्ति लाभन्वित होंगे. रोटरी पूरे विश्व मे अपने सेवा भाव से ही जानि जाति है. रोटरी का एक ही लक्ष्य है सिर्फ सेवा, जिसका जीता जागता उदाहरण आज इस क्लीनिक का उद्घाटन करते हुए मुझे दिख रहा है.
रोटेरियन अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि रोटरी क्लब के अंतर्गत 0 से 5 वर्ष के बच्चों का दिल के सुराग का मुफ़्त ऑपरेशन भी कराया जाता है. सभी अतिथियों का स्वागत रोटेरियन डॉ पार्थसारथी गौतम के द्वारा किया गया. स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि आप सभी का आगमन से डेण्टोफेसिया परिवार को गर्व की अनुभूति हो रही है.

डॉ निहारिका गौतम ने सभी अतिथियों को अंग वस्त्र भेंट किया. बताते चले कि यह क्लिंनिक प्रत्येक रविवार को प्रातः 10 बजे से अपरहण 1 बजे तक मुफ़्त दंत चिकित्सा आम जनों को उपलब्ध कराएगी. यह क्लिंनिक बनर्जी पेट्रोल पंप के ठीक सामने है. डॉ पार्थ सारथी गौतम, एम. डी. एस एवं डॉ निहारिका गौतम, एम. डी. एस. के देख रेख में संचालित है.

Chhapra: कोविड-19 कोरोनावायरस के नए मामले प्रतिदिन मिलते जा रहे हैं. संक्रमित व्यक्ति मिलने के बाद आसपास का क्षेत्र सील भी किया गया है. हालांकि सारण जिले में संक्रमित मरीजों की ठीक होने का प्रतिशत काफी बढ़िया है. अब तक 2460 मरीज में 1505 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके है.

जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में बताया गया है कि अब तक 34671सैंपल लिए गए. जिसमें 2460 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए. जिसमें 1505 लोग स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट गए हैं. फिलहाल 925 एक्टिव केस सारण में है. वही जिले में 228 कंटेनमेंट जोन अब तक बनाए गए थे. जिसमें फिलहाल 47 कंटेनमेंट जोन एक्टिव है.

Chhapra: बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय के द्वारा समाहरणालय परिसर एवं जिला स्कूल परिसर में पौधरोपण किया गया.

इस अवसर पर जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन द्वारा बताया गया कि सारण जिले के विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 7 लाख पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया था। लेकिन जिसमें आज लगभग 6 लाख पौधे लगाए गए हैं। सारण जिले के 8 प्रखंडों में बाढ़ प्रभावित होने के कारण उपलब्धि लक्ष्य थोड़ा कम रही है.

उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना के तहत चार लाख पौधे, जीविका दीदियों के द्वारा एक लाख बीस हज़ार पौधे, वन विभाग के द्वारा पांच हजार पौधे, कृषि वानिकी के द्वारा 41728 पौधे, विभिन्न विभागों के द्वारा 27306 पौधे एवं विभिन्न संस्थाओं के द्वारा 8542 पौधे, आइटीबीपी कैंप में 3000 एवं रेलवे के द्वारा 8000 पौधे लगाए गए हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि पर्यावरण के बदलते प्रदेश से उत्पन्न चुनौतियों का सामना करने के लिए सरकार की महत्वकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली के तहत बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर बिहार भर में पेड़ लगाए गए। पौधा लगाने का क्रम आगे भी जारी रखा जाएगा। इस अवसर पर पुलिस कप्तान किशोर राय, उप विकास आयुक्त अमित कुमार, अपर समाहर्ता डीआरडीए सुनील कुमार पांडे, वन प्रमंडल पदाधिकारी लक्ष्ंद्र पंडित, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश आदि उपस्थित थे.