बिहार पृथ्वी दिवस पर डीएम ने किया पौधरोपण, सारण में लगाए गए 6 लाख पौधे

बिहार पृथ्वी दिवस पर डीएम ने किया पौधरोपण, सारण में लगाए गए 6 लाख पौधे

Chhapra: बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय के द्वारा समाहरणालय परिसर एवं जिला स्कूल परिसर में पौधरोपण किया गया.

इस अवसर पर जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन द्वारा बताया गया कि सारण जिले के विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 7 लाख पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया था। लेकिन जिसमें आज लगभग 6 लाख पौधे लगाए गए हैं। सारण जिले के 8 प्रखंडों में बाढ़ प्रभावित होने के कारण उपलब्धि लक्ष्य थोड़ा कम रही है.

उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना के तहत चार लाख पौधे, जीविका दीदियों के द्वारा एक लाख बीस हज़ार पौधे, वन विभाग के द्वारा पांच हजार पौधे, कृषि वानिकी के द्वारा 41728 पौधे, विभिन्न विभागों के द्वारा 27306 पौधे एवं विभिन्न संस्थाओं के द्वारा 8542 पौधे, आइटीबीपी कैंप में 3000 एवं रेलवे के द्वारा 8000 पौधे लगाए गए हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि पर्यावरण के बदलते प्रदेश से उत्पन्न चुनौतियों का सामना करने के लिए सरकार की महत्वकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली के तहत बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर बिहार भर में पेड़ लगाए गए। पौधा लगाने का क्रम आगे भी जारी रखा जाएगा। इस अवसर पर पुलिस कप्तान किशोर राय, उप विकास आयुक्त अमित कुमार, अपर समाहर्ता डीआरडीए सुनील कुमार पांडे, वन प्रमंडल पदाधिकारी लक्ष्ंद्र पंडित, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश आदि उपस्थित थे.

0Shares
Prev 1 of 235 Next
Prev 1 of 235 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें