Chhapra: छपरा सेंट्रल स्कूल जो अपने नविनाचार के लिए जाना जाता है. वैश्विक संकट की इस घड़ी में लॉक डाउन की वजह से सभी स्कूल बंद है. लेकिन पढ़ाई को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए ऑनलाइन पढ़ाई शुरू की है. विद्यालय ने एक अनूठे ढंग की ऑनलाइन शिक्षा का मॉडल जारी किया है. इस मॉडल को प्राचार्य ने खुद विकसित किया है.

प्राचार्य संतोष कुमार ने बताया कि घर बैठे बच्चे पढ़ाई कर सकते हैं. शिक्षक ऑनलाइन के माध्यम से क्लास ले रहे हैं. जिससे विद्यालय के बच्चे काफी लाभान्वित हो रहे. विद्यालय के शिक्षक खुद अपने अपने घरों से बच्चों को पढ़ा रहे हैं. जो की काफी लोक प्रिय होता जा रहा है. इसके द्वारा पढ़ाई के बाद बच्चों को जहां दिक्कत है. उसका समाधान भी कराया जा रहा है. इसमें एक दैनिक दिनचर्या के हिसाब से बच्चों को पढ़ाया जा रहा है.

प्राचार्य ने आगे बताया कि इसके माध्यम से विद्यालय के शारीरिक शिक्षक भी बच्चों को स्वस्थ रहने की ट्रेनिग भी देंगे ताकि लॉक डाउन की वजह से बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े तथा वो घर पे रह कर ही बेहतर शिक्षा ग्रहण कर सकें. अपने शिक्षको को धन्यवाद देता हूँ कि उनकी गुण वत्ता पूर्ण शिक्षा का लाभ विद्यालय के बच्चों को इस समय भी अनवरत रूप से मिल रहा है.

Chhapra: वैश्विक महामारी कोविड-19 करोना वायरस को लेकर देश में लागू लॉकडाउन से कई परिवार के आय का साधन रुक गया है. दो वक्त की रोटी नही जुट पा रही है. ऐसे संकट के समय जरूरतमंदों की सहायता के लिए छपरा नगर निगम की मेयर प्रिया सिंह ने नगर निगम क्षेत्र के कई इलाकों में पिछले 3 सप्ताह से राहत सामग्री का वितरण कर रही है. जरूरतमंदों को चावल, दाल, आलू सरसों तेल, बेसन, नमक, माचिस, मास्क, सैनिटाइजर आदि का वितरण किया जा रहा है. खाद्य सामग्री के वितरण के साथ-साथ लोगों को कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी को लेकर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.

मेयर प्रिया सिंह ने बताया कि अब तक 5 हज़ार से ऊपर परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की जा चुकी है. जैसे-जैसे इलाकों से मिल रही सूची के अनुसार लोगों तक खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है. खाद्य सामग्री का पैकेट घर पर ही तैयार करके इलाकों में जाकर जरूरतमंदों के बीच बांटने का कार्य जारी है. उन्होंने कहा कि फिलहाल लोगों को दो वक्त की रोटी की जरूरत है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोगों को खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है. लगातार खाद्य सामग्री का पैकेट परिवार के सदस्यों द्वारा तैयार किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि खाद्य सामग्री वितरण के साथ साथ लोगों को कोविड-19 के बारे में जानकारी दी जा रही है. मास्क का वितरण किया जा रहा है. घरों में रहने की सलाह दी दी जा रही है. प्रतिदिन लगभग 300 जरूरतमंद परिवारों के बीच राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है. समाजसेवी मिंटू सिंह ने कहा कि सारण में जहां भी जिस परिवार को राहत सामग्री की जरूरत है वहां पहुंचाई जा रही है. जिला प्रशासन के सहयोग से हम उन तक पहुंचाने में तत्पर है. जरूरतमंद परिवारों की सूची मिलते ही उन तक सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए वितरण हो रहा है और ये आगे भी जारी रहेगा. एक ही लक्ष्य है कि कोई भूखा नही सोएगा. बताते चलें कि छपरा नगर निगम की मेयर प्रिया सिंह और समाजसेवी मिंटू सिंह द्वारा अपने निजी पैसे से यह कार्य किया जा रहा है.

Chhapra: सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ हरेन्द्र सिंह के द्वारा कोरोना योद्धा सारण एसपी हरिकिशोर राय और सुरक्षाबलों का स्वागत पुष्पमाला और अंगवस्त्र पहनाकर किया गया. जो दिन रात अपनी जान की परवाह किये बिना अपने परिवार से दूर मानव जाति की रक्षा में लगे हुए है.

सहाजीतपुर के समीप सीपीएस कल्याणपुर के परिसर में विगत सप्ताह से कोरोना योद्धा सुरक्षाबलों की एक टुकड़ी का आवासन और दैनिक सुविधाओं की व्यवस्था सीपीएस ग्रुप के द्वारा की गई है. जिसका एसपी हरिकिशोर राय ने सहाजीतपुर थाना प्रभारी संजय प्रसाद, अंचलाधिकारी बनियापुर की अगुआई में निरीक्षण किया. सीपीएस ग्रुप को व्यवस्था के लिए धन्यवाद दिया. ग्राम वसयियों के द्वारा सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सुरक्षाबलों पर पुष्पवर्षा और ताली बजाकर हौशला बढ़ाया.

Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन द्वारा सिविल सर्जन को निर्देश देते हुए कहा है कि निजी अस्पताल, सदर अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल मढ़ौरा तथा सोनपुर में सामान्य मरीजों का इलाज पुनः शुरू कराया जाए. इन हॉस्पिटलों में ओपीडी, आपातकालीन सेवा एवं संस्थागत प्रसव सेवा को तत्काल शुरू कराया जाए. ताकि कोरोना के अतिरिक्त अन्य मरीजों को इलाज में कोई परेशानी ना हो.

इसे भी पढ़ें: वाराणसी मंडल में आने वाले सभी रेलवे स्टेशन को किया जा रहा है सेनिटाइज

इसे भी पढ़ें: एक विवाह ऐसा भी, मास्क लगाकर वर वधु ने लगाए सात फेरे, Lockdown में हुई पहली शादी

जिलाधिकारी ने कहा कि जिला अस्पताल एवं अनुमंडल अस्पताल में प्रवेश किस समय एक फ्लू कॉर्नर स्थापित किया जाए. जहां आने वाले मरीजों की प्राथमिक जांच के क्रम में प्राथमिक जांच कर सुनिश्चित किया जाए कि उसे कोरोना के लक्षण नहीं है. फिर प्राथमिक उपचार के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखते हुए ओपीडी में भेजा जाए.

इसे भी पढ़ें: इंटर की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
जिलाधिकारी ने कहा कि जिला एवं अनुमंडल के अस्पतालों में बीमारी के इलाज की पूरी व्यवस्था रखी जाए. वहीं निजी अस्पताल भी सामान्य मरीजों का इलाज आरंभ करें. अस्पतालों में सुरक्षा मानकों का पूर्ण रुप से पालन कराया जाए. वही एंबुलेंस की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए.

Chhapra: कोरोना संक्रमण के द्वारा देश में हुए लॉकडाउन के कारण भारत सरकार द्वारा निर्देशों का यथावत अनुपालन करते हुए, मंडल रेल प्रबन्धक विजय कुमार पंजियार के नेतृत्व में पूर्वोत्तर रेलवे का वाराणसी मंडल निरंतर अग्रणी रहकर अपनी सक्रिय सहभागिता एवं सर्वोच्च सेवाओं के द्वारा अपने रेल कर्मियों एवं सम्मनित ग्राहकों तथा आमजन की सेवा हेतु सतत् प्रयासरत है.

इसे भी पढे: #Lockdown: लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा लगाया गया रक्तदान शिविर

इसे भी पढे: अनुष्का ने कहा- ‘ऐ कोहली… क्या कर रहा है, चौका मार ना’, देखिये विडियो

इसी क्रम में वाराणसी मण्डल के मंडल चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ महेन्द्र सिंह नाबियाल एवं रेलवे चिकित्सकों व पैरा मेडिकल स्टाफ की टीम कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं सुरक्षा की दृष्टि से निरंतर अपनी गतिविधियों को क्रियान्वित करके इस महामारी के विरुद्ध युद्धस्तर पर प्रयासरत है. मण्डल के विभिन्न स्टेशनों पर स्वच्छता संबंधी विशेष कार्यप्रणाली को अमल में लाया जा रहा है, जिसमे वाराणसी मंडल के स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों द्वारा गाजीपुर सिटी, बलिया, छपरा, सीवान, मऊ, थावे, वाराणसी सिटी, मांडुवाडीह स्थित रेलवे कालोनियों तथा मण्डल के स्टेशनों पर स्वास्थ्य निरीक्षकों एवं सफाई कर्मियों द्वारा स्प्रे मशीन से Disinfectants द्वारा स्टेशन, कूू्र-लाबी, एसएलआर कोच, आफिस एरिया, आरपीएफ एवं जीआरपी बैरेक आदि को सेनिटाइज किया जा रहा है.

इसे भी पढे: #Lockdown में स्वच्छ पानी का करें सेवन, कोरोना महामारी के मद्देनज़र स्वास्थ्य मंत्रालय की सलाह

इसके साथ ही सभी रेल खण्डों पर कार्यरत गेटमैन, कीमैन, ट्रैक मेंटेनरों आदि की थर्मल स्क्रीनिंग सुनिश्चित की जा रही है. सभी रेलवे कर्मचारियों से दैनिक क्रिया-कलापों एवं डियूटी के दौरान सामाजिक दूरी बनाकर रहने एवं अन्य आवश्यक सावधानियाॅ बरतनें के सम्बन्ध में उनकी नियमित काउंसिलिंग भी की जा रही है. लाकडाउन की अवधि में थर्मल स्क्रीनिंग द्वारा प्रतिदिन लगभग 200 लोगों की जाॅच की जा रही है. जिसमें कोई भी संदिग्ध नही पाया गया.

Chhapra: कोरोना महामारी जैसे आपातकालीन स्थिति में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए छपरा सदर अस्पताल ब्लड बैंक की अनुशंसा पर अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा सदर ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर के माध्यम से लियो सदस्यों द्वारा 12 युनिट ब्लड एक एक कर के सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए डोनेट किया गया.

वहीं मौके पर मौजुद छपरा सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉ मधेश्वर झा ने लियो क्लब का आभार प्रकट करते हुए कहा कि कोरोना जैसे संकट की घड़ी में अचानक से ब्लड बैंक में रक्त की कमी आ पड़ी है, जिसे लियो सदस्यों ने इस शिविर के माध्यम से रक्त की कमी को ससंभव पुरा किया. यह अत्यंत हीं सराहनीय है.

वहीं सदर अस्पताल छपरा के डी एस डॉ राम इकबाल प्रसाद एवं ब्लड बैंक इंचार्ज डा किरण ओझा ने भी लियो क्लब छपरा सारण की प्रशंसा करते हुए कहा कि वैसे तो लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा निरंतर रक्तदान किया जाता है पर इस संकट की घड़ी में हमने स्वयं लियो सदस्यों से बात किया कि आप आगे आएँ और ब्लड बैंक में रक्त की कमी को ससंभव पुरा कर हमारा सहयोग करें एवं इस सहयोग हेतू छपरा ब्लड बैंक की ओर से मैं लियो क्लब को एवं सभी डोनर को इस नेक कार्य हेतू बधाई देती हुँ.

इस मौके पर लियो क्लब के अध्यक्ष लियो अमरनाथ, निर्वतमान अध्यक्ष लियो साकेत श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष लियो धनंजय, संयुक्त सचिव लियो चंदन कुमार, कोषाध्यक्ष लियो संदीप गुप्ता, लियो जयंत, लियो नारायण पांडे, लियो अनुरंजन, लियो धर्मजीत, लियो हर्ष, लियो प्रकाश, लियो सूरज एवं ब्लड बैंक टेक्नीशियन धर्मवीर कुमार, मनोज कुमार आदी मौजुद थे.

Chhapra: कोरोना महामारी के कारण लॉक डाउन के दौरान स्वच्छ पेयजल सुनिश्चित करना बेहद आवश्यक है. मामले की गंभीरता को देखते हुए भारत सरकार ने स्वच्छ पीने के पानी की आपूर्ति की सलाह देते हुए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं, विशेष रूप से ऐसे ग्रामीण क्षेत्रों में जहां पानी की आपूर्ति में कमीं हो और मेडिकल सैनिटाइज़र की सुविधा उपलब्ध नहीं है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने समाज के कमजोर वर्गों को सर्वोच्च प्राथमिकता दिए जाने की सिफारिश की है, विशेषकर ऐसी जगहों पर लोगों का ध्यान रखने को कहा है जो राहत शिविर, अस्पताल, वृद्धाश्रम, आश्रय स्थल, समाज के गरीब तबके के निवास स्थान एवं झुग्गी-झोपड़ी आदि में रह रहे हैं. इन स्थानों में पानी की आपूर्ति और सुरक्षित एवं शुद्ध पानी मुहैय्या कराने के लिए राज्य सरकारों के सार्वजनिक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग विभागों / बोर्डों / निगमों को निर्देशित किया गया है.  कोविड-19 बीमारी के प्रसार से निपटने के लिए बनाई गई जिलों की सूक्ष्म योजनाओं में पीने योग्य पानी की उपलब्धता को शामिल करने को बेहद जरूरी बताया है.

साफ पानी की आपूर्ति के लिए शुद्धिकरण रसायन आवश्यक

स्वास्थ्य मंत्रालय ने पानी को पीने योग्य बनाने के लिए आवश्यक शुद्धिकरण रसायन जैसे क्लोरीन की गोलियाँ, ब्लीचिंग पाउडर, सोडियम हाइपोक्लोराइट घोल इत्यादि को आवश्यक बताते हुए जरूरी उपाय अपनाने को कहा है। पानी को शुद्ध करने वाले रसायनों की उपलब्धता का आंकलन करने और यदि आपूर्ति में कमी है तो इन रसायन को आवश्यक वस्तुओं की श्रेणी में शामिल कर आवश्यकता को तत्काल पूरा करने के लिए उनकी खरीदी करने को निर्देशित किया है। ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की जांच करने वाले किट ग्रामीणों को उपलब्ध कराने और उन्हें प्रशिक्षित करने की सलाह भी दी है।

चौबीस घंटे पानी की आपूर्ति, व्यक्तिगत सुरक्षा का करें प्रबंध

चौबीस घंटे पानी की आपूर्ति हो इसे सुनिश्चित करने के साथ ही पानी की आपूर्ति में लगे लोगों की व्यक्तिगत सुरक्षा के प्रबंध जैसे मास्क, सैनिटाइटर आदि पीएचईडी के अधिकारियों को प्रदान किए जाने को निर्देशित किया गया है। पानी की आपूर्ति या प्रबंधन करने वाले कर्मी यदि संक्रमित हो जाते हैं, तो वैकल्पिक व्यवस्था करने, ऐसे लोगों जिन्हें कुछ दूर सार्वजनिक नल से पीने का पानी लाना पड़ता हो उन स्थानों पर सामाजित दूरी का पालन कराने और पानी की आपूर्ति का समय बढ़ाए जाने की सिफारिश की गई है।

पानी आपूर्ति में ना आए रूकावट

पीने के पानी की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए मौजूदा शिकायत निवारण तंत्र को मजबूत करने और संबंधित अधिकारियों को तुरंत सूचित कर उसका निवारण करने को कहा गया है। कोवि़ड-19 से संबंधित अन्य निर्देशों का पालन करने को भी कहा गया है।

मुंबई: अनुष्का शर्मा और उनके पति विराट कोहली इन दिनों लॉकडाउन की वजह से घर में ही बंद हैं. क्रिकेट और बॉलीवुड की ये मशहूर जोड़ी आइसोलेशन में अलग-अलग तरीके आजमा कर रहने की कोशिश कर रही है. विराट और अनुष्का कुकिंग, सफाई और बोर्ड गेम्स खेलकर अपना समय काट रहे हैं. ऐसे में अब अनुष्का शर्मा ने एक और मजेदार वीडियो शेयर कर दिया है.

अनुष्का ने पति विराट कोहली के क्रिकेट के दिनों को याद करते हुए एक वीडियो बनाया है. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘मुझे लगा वो क्रिकेट के मैदान को मिस कर रहे होंगे. साथ ही लाखों फैन्स को भी जो उन्हें खूब प्यार देते हैं. वो जरूर एक खास तरफ के फैन को मिस कर रहे होंगे. इसीलिए मैंने उन्हें ये एक्सपीरियंस दिया है.

अनुष्का के वीडियो में आप उन्हें विराट कोहली को आवाज लगाते हुए देख सकते हैं. अनुष्का चिल्ला रही हैं ‘ऐ कोहली क्या कर रहा है, कोहली. चौका मार ना कोहली.’ वहीं विराट कोहली उन्हें परेशान होकर देख रहे हैं. ये वीडियो बहुत फनी है.

पटना: सूबे मे कोरोना के पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई है. इस मौत के साथ ही बिहार में कोरोना वायरस से मरने वाले मरीजों की संख्या 2 हो गई है. जानकारी के मुताबिक मरीज पटना के एम्स में भर्ती था. वह मूल रूप से वैशाली जिले का रहने वाला था. बिहार में फिलहाल कोरोना के मरीजों की संख्या 83 है.

35 साल के मरीज को इलाज के लिए पटना के एम्स में भर्ती कराया गया था. जानकारी के मुताबिक कोविड-19 के साथ मल्टीपल ऑर्गन फेल होने के कारण ही उसकी मौत हुई है. पटना एम्स में आने से पहले मरीज ने बाईपास और खुसरूपुर के अस्पताल में भी जांच कराई थी. मरीज के मौत की पुष्टि एम्स के नोडल अधिकारी नीरज अग्रवाल ने भी की है. मालूम हो कि इससे पहले बिहार में कोरोनावायरस से मुंगेर के एक युवक से उसकी मौत हो गई थी.

Chhapra: कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए. सिवान से सटे सारण जिले के कई प्रखंडों में स्क्रीनिंग का कार्य प्रारंभ कर दिया है. जिला प्रशासन द्वारा सारण के छह प्रखंडों में डोर टू डोर स्क्रीनिंग के लिए 371 सर्वे टीम व 136 सुपरवाइजर को प्रतिनियुक्त किया है. जो घर घर जाकर सभी लोगों की स्क्रीनिंग करेगे.

शुक्रवार को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बनियापुर प्रखंड में चल रहे स्क्रीनिंग कार्य का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने प्रतिनियुक्त कर्मियों द्वारा किये जा रहे कार्यो को देखा. कर्मियों से पूछताछ की और आवश्यक निर्देश दिए.

Bihar/ Nawada: कोरोना वायरस को लेकर जारी Lockdown में 15 अप्रैल को इस विवाह मुहूर्त की पहली शादी हुई. यह शादी चर्चा का विषय बना हुआ है. कारण यह है कि पूरे सूबे में जहां Lockdown से अप्रैल और मई माह में होने वाली शादियों को रद्द कर दिया ऐसे में इस मुहूर्त की पहली शादी का होना ही अपने आप मे ख़ास है.

बिहार के नवादा जिला स्थित हिसुआ बाजार काली स्थान की रहने वाली स्वर्गीय धर्मदेव कंधवे की पुत्री श्वेता कुमारी की शादी शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना के झंडा चौक के हनुमान गली निवासी स्वर्गीय गोपाल प्रसाद वैश्कियार के पुत्र गौरव कुमार वैश्कियार से तय हुई थी. यह शादी विगत 25 मार्च 2020 को होने वाली थी. लेकिन Lockdown के कारण इस शादी की तिथि को रद्द किया गया. शादी की तिथि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लागू प्रथम चरण के लॉकडाउन की अंतिम तिथि यानी 14 अप्रैल के बाद 15 अप्रैल को रखी गई. लेकिन पुनः एक बार फिर लॉकडाउन की अवधि बढ़ने से दोनों पक्ष परेशानी में आ गए.

इस दौरान दोनों परिवारों ने लॉकडाउन का पालन करने और विवाह भी संपन्न कराने को राजी हुए. वर पक्ष ने इसके लिए शेखपुरा जिला प्रशासन को आवेदन देकर पास जारी करने का अनुरोध किया. इसके बाद अनुमंडल कायार्लय से गौरव को पास निर्गत किया गया. पास में वाहन और स्वयं तथा सहयोगी को सैनिटाइज करने तथा आने-जाने के दौरान कहीं नहीं रूकने की शर्त और नियमों का पालन करने का निर्देश दिया गया.

कार से दूल्हे को लेकर दो लोगों के साथ बारात शेखपुरा से नवादा आये जहां पहले से तैयार बैठी दुल्हन के घर पर पांच लोगों एवं एक पंडित की मौजूदगी में मास्क लगाकर शादी की रस्में हुई.

इस दौरान दूल्हा-दुल्हन एक दूसरे को सैनिटाइजर से संक्रमण मुक्त करते रहे. शादी के उपरांत वधू की विदाई भी हो गई.

Chhapra: स्थानीय भगवान बाजार थाना क्षेत्र के रामलीला मठिया में युवाती के फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. युवती ने इसी वर्ष सीबीएसई से 12वी की परीक्षा दी थी. जिसमे असफल होने के डर से फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना मिल रही है. घटना के बाद पुलिस में शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया.

छात्रा मूल रूप से बनियापुर की निवासी है जो अपने परिवार के साथ किराये के मकान में रामलीला मठिया में रहती थी. इस घटना के बाद परिवार के लोग चिंतित है. पुलिस ने विगत देर रात्रि तक पोस्टमार्टम कराया गया. घटना बुधवार की देर शाम की है.