Patna: कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में पीएम नरेंद्र मोदी की नौ मिनट तक दीया, मोमबत्ती या मोबाइल फ्लैश लाइट जलाने की अपील पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताव यादव ने अपनी मां और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ लालटेन जलाया. बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताव यादव ने अपनी कई फोटो भी ट्वीट की.

उन्होंने शायराना अंदाज में कहा- यूँ ही कट जाएगी सफर साथ चलने से, मंजिल आएगी नजर साथ चलने से… हम हर उस शख्स के साथ खड़े हैं जो इस भयावह महामारी की लड़ाई में अपना योगदान दे रहे हैं. COVID-19 की अन्धकार को भगाएंगे, लालटेन हीं जलाएंगे.

Chhapra: देश मे कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर लॉक डाउन जारी है.लोग घरों में है और पूरी तरह से स्वास्थ्य के प्रति सचेत होकर नियमों का पालन कर रहे है. विगत दिनों देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से 5 अप्रैल को रात्रि 9 बजे 9 मिनट तक अपने घर के बल्ब को 9 मिनट तक बंद कर दीप, टॉर्च, मोबाइल फ्लैश जलाने का निवेदन किया था.

रविवार की रात देश के प्रधानमंत्री की इस अपील का भरपूर समर्थन देशवासियों ने किया. लोगों ने न सिर्फ अपने घरों के लाइट्स बुझा दिए, बल्कि पूरे घर को मिट्टी के दीयों से सजा दिया. हर तरफ घर के दरवाजों से लेकर छतों पर सिर्फ दीये ही दीये जल रहे थे. लोग 2020 की दिवाली मनाने लगे. घर के सभी सदस्यों ने इस कार्य को उत्सव के रूप में मनाया गया. बच्चों ने दीप जलता देख पटाखे भी जलाने लगे. मानो दिवाली का त्यौहार हो.

Chhapra: कोरोना से उत्पन्न वैष्विक महामारी के कारण घोषित लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत पूर्वीकताप्राप्त गृहस्थी एवं अन्तयोदय परिवारों के प्रत्येक लाभुक को माह अप्रैल एवं माह मई के 5 किलोग्राम मुफ्त चावल का वितरण कराने का निर्देश जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा दिया गया है.

जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया है कि सारण जिला में लक्षित जन वितरण अंतर्गत कुल 2825418 लाभुकों के लिए 141270.90 क्वींटल चावल का आवंटन प्राप्त हुआ है जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत आवंटित खाद्यान्न की मात्रा के अतिरिक्त है. जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया है कि सभी डीलर जन वितरण प्रणाली की दूकान प्रत्येक दिन प्रातः 07ः00 बजे से लेकर 04ः00 बजे संध्या तक खुला रख कर खाद्यान्न का वितरण करना सुनिश्चित करेंगे. डीलर खाद्यान्न वितरण के लिए टोकन की व्यवस्था अपना कर टोकन के अनुसार सामाजिक दूरी को मेंटेन कराते हुए खाद्यान्न वितरण करेंगे.

जिलाधिकारी के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि खाद्यान्न का उठाव एवं वितरण कराने हेतु पंचायतवार पर्यवेक्षकीय पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर पूरी पारदर्शिता के साथ वितरण सुनिश्चित करायेंगे. जिलाधिकारी ने कहा है कि अनुमंडल पदाधिकारी यह भी सुनिश्चित करेंगे कि बिहार राज्य खाद्य निगम कें गोदाम पर या किसी डीलक के यहाँ सरकारी खाद्यान्न से लदी हुई वाहन खड़ी ना रहे. प्रतिदिन खाद्यान्न का उठाव तथा वितरण नियमानुसार कराकर वाहन खाली कराया जाय. इन कार्यो में संलग्न गोदाम प्रबंधक, परिवहन अभिकर्ता एवं डीलर के स्तर पर किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय.

Chhapra: छपरा में 5000 जरूरत मंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए भारत के शीर्ष प्रबन्धन संस्थान आई आर एम ए( इर्मा) के पूर्व छात्रों ने बढ़ चढ़कर मदद की है. इर्मा ने छपरा की सामाजिक संस्था युवा क्रांति रोटी बैंक को 5000 लोगो के भोजन लायक खाद्य सामग्री दी गई है. इन खाद्य सामग्रियों में आटा चावल, दाल समेत अन्य जरूरत की चीजें शामिल हैं. अब युवा क्रांति द्वारा इन खाद्य सामग्रियों को जरूरतमंदों के बीच वितरित किया जाएगा.

मदद करने में छपरा के आई ए एस भी शामिल

कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न यह आर्थिक समस्या समाज के हर तबके को ग्रसित कर रही है और खासकर उन्हें जो दिहाड़ी मजदूर हैं या रोज कमाकर खाने वाले हैं. लॉकडाउन के कारण रोज की जरूरतों को पूरा करना इस वर्ग के लिए मुश्किल हो रहा है. ऐसे कठिन समय में IRMA के बिहार झारखंड मूल के कुछ छात्र मिलकर यह मदद जरूरतमंदो को रोटी बैंक के माध्यम से पहुंचा रहे हैं. इस मुहिम में इर्मा के पूर्व छात्रों में छपरा के मनीष रंजन भी शामिल है जो कि एक सीनियर आई ए एस अधिकारी हैं.

इसको लेकर जानकारी देते हुए छपरा के बॉम्बे जिम के निदेशक व इर्मा के पूर्व छात्र अतुल कुमार ने बताया कि IRMA के कुछ पूर्व छात्र मिलकर युवा क्रांति रोटी बैंक, छपरा और बेटर वर्ल्ड फाउंडेशन, पटना के साथ इस मुहीम में जुड़े हैं. हम लोग मिलकर करीबन 10 हज़ार लोगों के लिए खाद्य सामग्री जुटा रहें हैं. बेटर वर्ल्ड जमुई में और युवा क्रांति रोटी बैंक छपरा में लोगों तक भोजन वितरण करेगा.

इस मदद में करीबन 500किलो आटा, 500 किलो चावल, २४० किलो अरहर दाल, ७० लीटर तेल इन संस्थाओं के माध्यम से भोजन बनाने और वितरित करने के उपयोग में लाया जा रहा है.

Chhapra: यमुना मुसहरी चंचौरा गांव में पुलिस कप्तान हर किशोर राय द्वारा इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन एवं युवा क्रांति रोटी बैंक संयुक्त तत्वाधान में सैकड़ों परिवारों को अनाज का वितरण डोर टू डोर जाकर किया गया. अब तक इन सामाजिक संगठनों द्वारा 900 परिवारों के बीच अनाज का वितरण किया गया है. संगठन के सदस्यों के सहायक पुलिस कप्तान ने अनाज के पैकेट को बनाया एवं खुद जाकर जरूरतमंदों के बीच अनाज का वितरण किया गया.

इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष वरुण प्रकाश ने बताया कि हमारे संगठन द्वारा लगातार यह कोशिश की जा रही है कि कोई भी परिवार भूखा ना रहे. हर संभव शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक मदद सदस्यों द्वारा पहुंचाई जा रही है. इसमें पुलिस कप्तान का अहम योगदान मिला है. वही दूर-दूर से लोग मदद को हाथ बढ़ा रहे हैं. अब तक कंसल कुमार, प्रतीक सुमन, दिनेश चंद्र, अमित कुमार, कृष्णा कुमार, डॉ प्रियंका रानी, संजय गुप्ता, विनय किशन आदि ने अन्न दान किया है. वही युवा क्रांति रोटी बैंक के संस्थापक विजय राज के सहयोग से लगातार जरूरतमंद परिवारों के बीच अनाज का वितरण किया जा रहा है.

गरखा: थाना क्षेत्र के फेरुसा पंचायत के मोसाहेब टोला गाँव के समीप गेहूं के बोझा लदे ट्रैक्टर में धाराप्रवाहीत बिज़ली तार के चपेट मे आने से आग लग गयी. जिससे गेहूं का बोझा समेत ट्रैक्टर जलकर राख हो गया. घटना भैसमारा और मोसाहेब टोला नहर के समीप की है,जहाँ मोसाहेब टोला गाँव किसान गेहूं का बोझा ट्रैक्टर पर रख अपने खलिहान ले जा रहा था तभी भैसमारा और मोसाहेब टोला नहर के समीप ट्रैक्टर धाराप्रवाहीत बिज़ली तार के चपेट मे आ गया और देखते ही देखते ट्रैक्टर टौली में रखे गेहूं का बोझा जलने लगा आग की लपटें इतनी तेज थी की आग बुझाने के लिए समीप कोई जा न सका.

आग को देख मुखिया पिरौना पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि जयप्रकाश साह और अन्य लोगों ने इस घटना की जानकारी स्थानीय थाना को दिया. जिसपर थाना अध्यक्ष अशोक कुमार ने अग्निशामक की वाहन को घटना स्थल पर भेजा. अग्निशामक की वाहन ने आग को किसी तरह बुझाया, आग बुझती तब तक क़रीब पचास बोझा गेहूं ट्रैक्टर के टौली टायर जल गया. मो साहेब टोला गाँव निवासी साहेब राय ने इस संबंध मे थाने मे आवेदन दे बिजली विभाग की लापरवाही का आरोप लगाया है.

Chhapra: शैक्षणिक संस्थान विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के निदेशक सह रिविलगंज प्रखंड प्रमुख डॉ0 राहुल राज ने लॉक-डाउन की इस विषम परिस्थिति में विद्यार्थियों को घर में पढ़ाई जारी रखने का संदेश दिया है. इस सन्देश के माध्यम से उन्होंने कहा कि यह समय हिम्मत हारने का नही, बल्कि धैर्य और सतर्कता के साथ अपने बुद्धिबल का प्रयोग करने का है.  इस बात से हम सभी भली-भांति अवगत हैं कि नए सत्र हेतु हमारे पास सम्पूर्ण शिक्षण सामग्री उपलब्ध नही है तथा ऐसी स्थिति में हम किसी निजी शैक्षणिक संस्थान में या किसी योग्य शिक्षक के पास पहुँचने में भी असमर्थ हैं.

उन्होंने कहा कि जिले के सभी बच्चों चाहे वे सरकारी, निजी या तकनीकी किसी भी विद्यालय में अध्ययनरत हों, वे इस समय अपनी शिक्षण प्रक्रिया के बीच लंबा अंतराल बिल्कुल न आने दें, क्योंकि ऐसा करने से बच्चों की बुद्धिलब्धि में कमी आने की आशंकाएँ बढ़ जाती हैं तथा इससे उनकी अध्ययन रुचि में भी कमी आने लगती है.

डॉ0 राहुल राज का कहना है कि बच्चे किसी भी माध्यम से अपनी पढ़ाई चाहे जिस भी क्षेत्र में कर रहें हो, निरंतर जारी रखें. आज का युग तकनीकी युग है. अधिकांशतः घरों में लैपटॉप, इंटरनेट, एंड्रॉयड मोबाइल फ़ोन उपलब्ध है. यही वो समय है जब हम इसका उचित सदुपयोग कर सकते हैं. उनका सभी विद्यायर्थियों से आग्रह है कि वे ऑनलाइन स्टडी के माध्यम से अध्ययनरत रहें. इसके जरिये वे किसी भी चयनित वेबसाइट, यूट्यूब इत्यादि या गूगल के माध्यम से अपनी कक्षानुसार, विषयवार, महत्वपूर्ण बिंदुओं को सर्च करके आसानी से घर बैठे ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं.

इस कार्य हेतु उनके माता-पिता उन्हें उत्साहवर्धित करने में एवं सुविधा प्रदान करने हेतु अपना पूर्ण योगदान दें. वे बच्चों पर इस असामयिक अवकाश अवधि में भी अनुशासन, शिक्षा एवं आत्मबल की गति निरंतर बनाये रखें. आप अपने घरेलू कार्यों के साथ-साथ समय-समय पर उनकी गतिविधियों पर पैनी नज़र बनाए रखें.

इसे भी पढ़ें: Lockdown: ध्यान दें: दीया जलाने समय सड़क पर निकले तो दर्ज होगी प्राथमिकी

सुरक्षा की दृष्टि से बच्चों को कदापि घर से बाहर निकलने की अनुमति न दें. अत्यधिक आवश्यकता पड़ने पर आप स्वयं सामाजिक दूरियाँ बनाते हुए तथा मास्क लगा कर ही बाहर निकलें. उन्हें समय-समय पर हाथों को सैनिटाइज करते रहने एवं अपने आस-पास स्वच्छता बनाये रखने हेतु उत्साहित करें.

“कोरोना” नामक इस खतरनाक वायरस से लड़ने में आप सभी की अहम भूमिका है. किंतु इस संकट की घड़ी में बचाव के साथ-साथ बच्चों की अध्ययन प्रकिया भी अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि आज शिक्षा का ही प्रभाव है जो हमें इस महामारी भरी जंग की जीत में कामयाबी की ओर अग्रसर कर रहा है. अंततः उन्होंने सभी अभिभावकों से नम्रता पूर्ण भाव से यह अपील किया कि आप सभी अपने बच्चों की शिक्षण प्रक्रिया ऑनलाइन के माध्यम से या किसी भी तरीके से जिसमे आप सक्षम हो, निरंतर जारी रखें. अंतराल बिल्कुल न आने दें. क्योंकि ये बच्चें ही हमारे देश के भविष्य हैं, जिसकी नींव हमे मजबूत करनी है.

Chhapra: कोरोना वायरस के संक्रमण रोकने हेतु लगाये गये लॉकडाउन के अवधि में भी पशु, मुर्गी के चारा एवं दाना की दुकानें खुली रहेंगी तथा चारा एवं दाना का आवागमन भी जारी रहेगा.

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि सचिव पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार सरकार से प्राप्त पत्र के आलोक में आदेश जारी किया गया है. साथ ही साथ मुर्गी, अण्डे तथा मांस, मछली की दुकानें भी खुली रहेंगी तथा इन सामग्रियों का आवागमन भी जारी रहेगा.


विश्व स्वास्थ संगठन से प्राप्त जानकारी के आलोक में स्पष्ट किया गया है कि कोरोना वायरस का संक्रमण मनुष्यों से मनुष्य में फैलता है. विश्व में कही से भी कोरोना वायरस से संबंधित महामारियों एवं सामान्य जुकाम में पॉल्ट्री अथवा पॉल्ट्री उत्पादों की भूमिका की सूचना नही है. उक्त के आलोक में स्पष्ट है कि पॉल्ट्री, मांस एवं अंडे का सेवन कोरोना वायरस के मामले में पूर्णतः सुरक्षित है. इसमें प्रचुर मात्रा में प्रोटिन उपलब्ध रहने के कारण शरीर की प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ाती है.

कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु स्वच्छता एवं साफ-सफाई के मानक के साथ इस व्यवसाय से जुड़े व्यवसायी अपना दुकान खोल सकते है. दुकान 6 बजे सुबह से 6 बजे संध्या तक हीं खुलेंगी.

Chhapra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए दीपक, मोमबत्ती, मोबाइल इत्यादी का प्रकाश जलाने का आह्वान किया है. ऐसे में इस दौरान लोग सड़क पर ना निकल जाए इसको लेकर प्रशासन सख्त है.

पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने सारण के सभी नागरिकों को सख्त हिदायत दी है कि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखेंगे और कोई भी घर से बाहर न निकले. सभी अपने अपने घर में हीं प्रकाश जलाएंगे. किसी भी प्रकार का कोई जूलूस इत्यादि निकालेगा तो उस पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.

गौरतलब है कि पिछली बार प्रधानमंत्री के द्वारा स्वास्थ्य सेवा में जुटे लोगों के सम्मान में शाम में ताली, ताली बजाने के आह्वान के समय लोग सोशल डिस्टनसिंग को धत्ता बताते हुए सड़कों पर निकल गए थे. इसके मद्देनजर इस बार पुलिस प्रशासन कोई कसर नही छोड़ना चाहती. इसी कारण इस बार प्रशासन ने पहले से ही लोगों को आगाह कर दिया है.

Chhapra: कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन द्वारा बनाये गए आपदा राहत केंद्र का विधायक और विधान पार्षद ने निरीक्षण किया. विधायक डॉ सी एन गुप्ता और विधान पार्षद डॉ वीरेंद्र नारायण यादव के द्वारा संयुक्त रूप से स्थानीय इंजीनियरिंग कॉलेज में बने आपदा राहत केन्द्र का निरीक्षण किया गया. विधायक और विधान पार्षद ने छपरा के इंजीनियरिंग कॉलेज में पहुंच कर वहां पर रह रहे लोगों को मिल रही सुविधा की जानकारी ली. साथ ही मौके पर मौजूद चिकित्सक, कर्मियों और बीडीओ से उन्होंने आवश्यक पूछताछ की.

इसके बाद कैंप में रह रहे लोगों से बारी-बारी सुविधा और किसी प्रकार की कमी को लेकर सवाल किया. जिसपर सभी ने व्यवस्था से संतुष्टि जतायी. इस दौरान विधायक और विधान पार्षद ने आपदा राहत केन्द्र के किचन का भी निरीक्षण किया और वहां पर बन रहे खाना के बारे में जानकारी ली.

निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया कि यहाँ के केन्द्र की व्यवस्था काफी संतोषजनक है. उन्होंने चिकित्सक और अधिकारियो और कर्मियों से कहा कि हम सभी मिलकर इस महामारी की स्थिति से लड़ सकते है. उन्होंने सबके सहयोग के लिए धन्यवाद किया. विधायक ने कहा की सभी के सहयोग से ही हम इस आपदा से निजात पा सकते है, इसलिए हर कोई अपना सहयोग दे.

New Delhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि भारत में कोरोना वायरस से निपटने के लिए पर्याप्त रूप से टेस्ट नहीं हो पा रहे हैं. उन्होंने बिना नाम लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि लोगों के ताली बजाने और दीया जलाने से इस समस्या का समाधान नहीं किया जा सकता है.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को ट्वीट कर कोरोना वायरस के टेस्ट का दायरा बढ़ाए जाने की मांग की. राहुल गांधी ने कहा, ‘कोविड-19 से निपटने के लिए भारत अभी पर्याप्त टेस्ट नहीं कर रहा है. लोगों के ताली बजाने और दीया जलाने से समस्या का समाधान होने नहीं जा रहा है.’

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट मेें एक ग्राफ भी शेयर किया है जिसमें दुनियाभर में प्रति मिलियन आबादी के हिसाब होने वाले टेस्ट और पॉजिटिव पाए जाने वाले मामलों के बीच संबंध को प्रदर्शित किया गया है.

Chhapra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद देश में 5 अप्रैल को रात्रि 9 बजे घरों की बत्तियों को बुझा कर एकजुटता का प्रदर्शन करना है. साथ ही दीया, मोमबत्ती जलाना है.

ऐसे में बिजली विभाग की मुश्किल इस बात को लेकर बढ़ गयी है कि लोग कही लाइट के साथ साथ बिजली के सभी उपकरण को बंद ना कर दें. इसको लेकर छपरा के विद्युत् SDO ने लोगों से अपील की है कि अपने घर की लाइट, बत्ती बंद करें पर फ्रीज, कूलर, पंखा जैसे उपकरणों को चालू रखें. विभाग का कहना है कि ऐसा करने से ग्रिड से विद्युत् लोड थ्रो ऑफ नहीं होगी और ग्रिड हाई वोल्टेज में ट्रिप नहीं होगा. छपरा की विद्युत् व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी से सहयोग की अपेक्षा की है.

वही जिला प्रशासन ने भी कहा है कि विद्युत् आपूर्ति जारी रहेगी. लोग अपने घरों में केवल बल्ब और ट्यूबलाइट को ही ऑफ रखेंगे. घरों में अन्य उपकरण जैसे पंखा, फ्रिज आदि को ऑन रखेंगे. इस दौरान लोग घरों में रहेंगे. सड़कों पर नही निकलेंगे. समाहरणालय सहित सभी सरकारी कार्यालयों, थाना, हॉस्पिटल, स्कूल, आइसोलेशन सेंटर में प्रकाश के लिए बत्ती जलती रहेगी.

हालांकि उर्जा मंत्रालय का कहना है कि ऐसे स्थिति से निपटने के लिए तैयारी कर लिए गयी है कोई विशेष असर नहीं पड़ेगा. लोगों से अपने अन्य विद्युत् उपकरण को चालू रखने के निर्देश दिए गए है. 5 अप्रैल को 9 बजे बत्तियां बुझाए जाने के दौरान ग्रिड की स्थिरता बनाए रखने के लिए पुख्‍ता प्रबंध और प्रोटोकॉल मौजूद हैं, आवश्‍यक सेवाओं के तहत बत्तियां जलती रहेंगी.