तेजप्रताप ने जलाई लालटेन, कहा- मंजिल नजर आएगी साथ चलने से…
Patna: कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में पीएम नरेंद्र मोदी की नौ मिनट तक दीया, मोमबत्ती या मोबाइल फ्लैश लाइट जलाने की अपील पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताव यादव ने अपनी मां और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ लालटेन जलाया. बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताव यादव ने अपनी कई फोटो भी ट्वीट की.
उन्होंने शायराना अंदाज में कहा- यूँ ही कट जाएगी सफर साथ चलने से, मंजिल आएगी नजर साथ चलने से… हम हर उस शख्स के साथ खड़े हैं जो इस भयावह महामारी की लड़ाई में अपना योगदान दे रहे हैं. COVID-19 की अन्धकार को भगाएंगे, लालटेन हीं जलाएंगे.
यूँ ही कट जाएगी सफर साथ चलने से, मंजिल आएगी नजर साथ चलने से…
हम हर उस शख्स के साथ खड़े हैं जो इस भयावह महामारी की लड़ाई में अपना योगदान दे रहे हैं।
COVID-19 की अन्धकार को भगाएंगे, लालटेन हीं जलाएंगे।। #9बजे9मिनट pic.twitter.com/h6K0sljvgm
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) April 5, 2020