Chhapra: मौलाना मज़हरुल हक की 159वीं जयंती के अवसर पर शहर के मज़हरुलहक चौक पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जहां विधान पार्षद डॉ वीरेंद्र नारायण यादव, बिहार विधान परिषद के पूर्व उपसभापति सलीम परवेज, जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव, जदयू अध्यक्ष बैधनाथ नाथ प्रसाद विकल समेत गणमान्य लोगों ने प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर बिहार विधान पार्षद के पूर्व उपसभापति सलीम परवेज ने कहा कि वे गांधी जी के सहपाठी थें। उन्होंने अपनी जमीन दान देकर सदाकत आश्रम बनवाया। उन्होंने न केवल देश की आजादी की लड़ाई में सक्रिय भूमिका निभाई, बल्कि हिंदू-मुस्लिम एकता की एक ऐसी मिसाल पेश की जो आज के दौर में भी प्रासंगिक है।
विधान पार्षद विरेन्द्र नारायण यादव ने कहा कि राजेन्द्र बाबू के कहने पर शिवाजी राव आयदे ने एकता भवन बनवाया। उन्होंने कहा कि उनके नाम पर निर्मित एकता भवन को जल्द शुरू करने के लिए सदन में भी आवाज उठायेंगे।
इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों ने भी बड़ी संख्या में पहुँचकर अपनी माटी के इस लाल को नमन किया।
इसके साथ ही एकता भवन में स्थिति यनकी प्रतिमा पर अनुमंडल पदाधिकारी नितेश कुमार, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी डॉ विभा भारती समेत अन्य लोगों ने माल्यार्पण किया।








