Breaking News

शिक्षक हत्याकाण्ड का सफल उद्भेदन, दो सप्लायर भारी मात्रा में हथियार के साथ गिरफ्तार

CT DESK
2 Min Read

सारण पुलिस ने शिक्षक हत्याकाण्ड का किया उद्भेदन,दो सप्लायर भारी मात्रा में हथियार के साथ गिरफ्तार

Chhapra: सारण जिले के पहलेजा थाना (सारण) के खरीका गाँव में 23 नवंबर को हुए शिक्षक हत्याकाण्ड का सारण पुलिस द्वारा 48 घंटे के अन्दर खुलासा किया गया है।

SIT ने की छापेमारी

वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक, सोनपुर के नेतृत्व में गठित SIT के द्वारा आसूचना संकलन करते हुए छापेमारी कर सोनपुर थानान्तर्गत ग्राम-भरपुरा दियारा से दो आर्म्स सप्लायर को गिरफ्तार किया गया, जिनसे पूछताछ के उपरान्त उनके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर ग्राम-भरपुरा दियारा से स्कूटी में छुपाकर बिक्री करने हेतु रखा गया काफी मात्रा में अवैध देशी पिस्टल, डबल मैग्जीन के साथ बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि पूछताछ में क्रम में अभियुक्तों द्वारा स्वीकार किया गया कि पहलेजा थाना के शिक्षक हत्याकाण्ड में प्रयुक्त हथियार इनके हीं द्वारा अपराधियों को दिया गया था, जिससे हत्या की घटना कारित की गई है।

घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु सघन छापामारी की जा रही है। साथ ही अवैध हथियार के कारोबार में पकड़े गए अभियुक्तों से अन्य कारोबारियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है तथा उनका अपराधिक इतिहास का भी पता किया जा रहा है।

पुलिस कर्मी होंगे पुरस्कृत

घटना के उद्भेदन में शामिल सभी सदस्यों को वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

इनकी हुई गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में राजीव रंजन कुमार यादव, पिता स्व० सचिन्द्र प्रसाद यादव, सा०-भरपुरा दियारा, थाना-सोनपुर, जिला-सारण और रितेश कुमार, पिता-सिपाही राय, सा०-भरपुर ब्रह्मस्थान, थाना-सोनपुर, जिला-सारण को गिरफ्तार किया है। साथ ही इन के पास से 5 देशी पिस्टल डबल मैग्जीन सहित, 4 अर्द्धनिर्मित देशी पिस्टल का बैरल, 3 स्मार्टफोन और एक स्कूटी बरामद की है।

हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करें -

Share This Article