Chhapra: विश्व योग दिवस के अवसर पर स्काउट और गाइड सारण के डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप इकाई के द्वारा अपने अपने घरों पर परिवार के सदस्यों के साथ योग किया.

इसे भी पढ़ें: तन, मन और विचार योग से होंगे स्वस्थ: रामदयाल शर्मा

शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गयी. डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप के एडवांस स्काउट मास्टर सह राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित स्काउट अमन राज ने कहा कि योगा हमारी पारंपरिक पद्धति रही है. स्वस्थ रहने के लिए इससे बेहतर कोई विकल्प नहीं है.

वही डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप की गाइड कैप्टेन रितिका सिंह कहा कि आज पूरी दुनिया योग को अपना रही है. ऐसी स्थिति में हमें भी इसे अपनाना चाहिए. देश व समाज के विकास के लिए युवाओं का स्वस्थ होना आवश्यक है. जब वह स्वस्थ होंगे, तभी देश व समाज के विकास में अपना योगदान कर सकेंगे.

इसे भी पढ़ें: योग दिवस: रोटरी सारण के सदस्यों ने किया योगाभ्यास

योग करने वालो में डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप के राष्ट्रपति स्काउट प्रणव, अंकित श्रीवास्तव, अभिमन्यु सिंह और राज्य पुरुस्कार स्काउट अमन सिंह, दीपू, अनुप, रिंकू, सुमित सिंह, अखिल, चंदन, प्रिंस, गाइड सोनम, नेहा, शारदा, तन्नू, अनीशा आदि ने भाग लिया.

Chhapra: आगामी 21 जून को चौथा विश्व योग दिवस विद्यालयों में मनाया जाएगा. ग्रीष्म अवकाश की छुट्टी के बावजूद जिले के सभी स्तर के विद्यालय योग दिवस के अवसर पर खुले रहेंगे. 21 जून योग दिवस के दिन सुबह 7 से 8 बजे तक योग दिवस मनाया जाएगा.

इस आशय से संबंधित पत्र जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान अमरेंद्र कुमार गौड़ द्वारा निर्गत करते हुए सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि चौथे विश्व योग दिवस के दिन प्रखंड स्तर पर योग दिवस आयोजन के स्थल चयन कर कार्यालय को सूचित करें. साथ ही इसके प्रचार प्रसार के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम, कार्यशाला एवं अन्य गतिविधि आयोजित करें. जिससे कि लोग योग के प्रति जागरूक हो.

निर्गत पत्र में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि ग्रीष्म अवकाश की छुट्टी के बावजूद भी योग दिवस पर सभी स्तर के विद्यालय खुले रहेंगे. जहां योग दिवस का आयोजन किया जाएगा.

योग दिवस में बतौर प्रशिक्षक शारीरिक शिक्षक भाग लेंगे.

जलालपुर: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जलालपुर के कोठियां में स्थित भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के 6वीं वाहिनी के कैंप में जवानों द्वारा योग किया गिया. इस अवसर पर 600 पदाधिकारियों और जवानों ने योग किया.

13499771_1162585093772984_909905023_o
कैंप में योग करते ITBP के जवान फोटो: धर्मेन्द्र रस्तोगी

योग शिविर का शुभारंभ द्वितीय कमान देवेन्द्र सिंह परमार ने किया. इस अवसर पर जवानों को योग दिवस की बधाई देते हुए योग से होने वाले लाभ से अवगत कराया गया. उन्होंने सभी से योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की गयी. 

सभी को सम्पूर्ण रूप से स्वास्थ्य की परिभाषा से अवगत कराते हुए बताया गया कि वही व्यक्ति सम्पूर्ण रूप से स्वस्थ है जो कि शारीरिक, मानसिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक रूप से स्वस्थ होता है तथा नियमित योगाभ्यास के द्वारा सम्पूर्ण रूप से स्वस्थ रहकर अपने परिवार, समाज की सही अर्थों में सेवा करता है.

इस अवसर पर प्रशिक्षक सुभाष चन्द्र शर्मा द्वारा योगाभ्यास कराया गया. कार्यक्रम में आसपास के गाँवों के ग्रामीणों ने भी भाग लिया.