Chhapra: राजद नेता व बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दूसरी बार पिता बने हैं। उन्हें पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है। तेजस्वी यादव ने इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से दी।


अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा कि
सुप्रभात! आखिरकार इंतजार खत्म हुआ! हमारे नन्हे बेटे के आगमन की घोषणा करते हुए बहुत आभारी, धन्य और प्रसन्न हूं। जय हनुमान!

लालू परिवार में एक बार फिर से किलकारी गूंजी है। लोग तेजस्वी यादव को बधाई दे रहे हैं। 

Patna: बिहार में विधानसभा चुनाव करीब है ऐसे में अब सियासी सरगर्मी बढ़ने लगी है. ताजा घटनाक्रम में जदयू से निष्कासित व नीतीश सरकार में मंत्री रहे श्याम रजक ने अब एक बार फिर से राष्ट्रीय जनता दल का दमन थाम लिया है.

सोमवार को उन्होंने राजद के नेता व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के समक्ष पार्टी का दमन थामा. ये उनकी घर वापसी है. वे इसके पूर्व राबड़ी सरकार में भी मंत्री रह चुके है. अब एक बार फिर से उनकी घर वापसी हुई है. 

श्याम रजक को रविवार को जदयू से निष्कासित किया गया था साथ ही मंत्री पद से बर्खास्त किया गया था. जिसके बाद से उनके पाला बदलने की अटकले और भी तेज़ हो गयी थी.  

पटना: प्रवासी भारतीयों को उनके घर पहुंचाए जाने का मुद्दा का अब राजनीतिक रंग लेना शुरू कर दिया है. दरअसल इसकी शुरुआत प्रवासियों से किराए लिए जाने के मामले में हुई और विपक्ष के नेताओं ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया.

उनका कहना था कि संकट कि इस घड़ी में जो प्रवासी मजदूर हैं खुद ही आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं ऐसे में उनसे किराया लेना ठीक नहीं है. इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ऐलान कर दिया है कि पार्टी प्रवासियों का किराया खुद ही वहन करेगी. लेकिन अब इस मामले में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी पीछे नहीं रहना चाहते हैं. उन्होंने ऐलान किया है कि राष्ट्रीय जनता दल बिहार सरकार को अपनी तरफ़ से 50 ट्रेनों का किराया देने को तैयार है. तेजस्वी ने कहा, ‘हम ग़रीब बिहारी मज़दूर भाइयों की तरफ़ से इन 50 रेलगाड़ियों का किराया असमर्थ बिहार सरकार को देंगे. सरकार आगामी 5 दिनों में ट्रेनों का बंदोबस्त करें, पार्टी इसका किराया तुरंत सरकार के खाते में ट्रांसफ़र करेगी’.