नागपुर: टी-20 विश्व कप के पहले सुपर 10 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 126 रन बनाये. भारत के सामने 127 रनों का लक्ष्य दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की टीम 18.1 ओवर में 79 रन पर ऑल आउट हो गयी.  

भारत की शुरुआत बेहद ख़राब रही और महज 3 ओवर के अंदर 3 महत्वपूर्ण विकेट गवां दिए. रोहित शर्मा 5 रन, शिखर धवन और सुरेश रैना ने 1-1 रन बना पवेलियन लौट गए. इसके बाद क्रीज़ पर आये युवराज ने भी कुछ खास नही कर पाए और महज 4 रन पर आउट हो गये. 5 ओवर के समाप्ति पर भारत का स्कोर महज 26 के निजी स्कोर पर 4 बल्लेबाज पवेलियन लौट गये थे. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पारी को सँभालने की कोशिश की सबसे अधिक 30 रन बनाए, जबकि विराट कोहली ने 23 रनों का योगदान दिया.

 

न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नही रही मैच के पहले गेंद पर छक्का लगाने वाले मार्टिन गप्टिल अगले ही गेंद पर आश्विन के शिकार बने और 6 रन बनाकर आउट हो गये. केन ने 8, मुरोन ने 7, एंडरसन ने टिक कर खेला और 42 गेंद में 34 रन की पारी खेली. टेलर 10, ग्रांट 9 रन बनाये. रोंची 19 रन और नाथन शून्य पर नाबाद लौटे.

भारत की और से शानदार फ़ील्डिंग की बदौलत 2 रन आउट किये. आश्विन, नेहरा, बुम्रह, रैना और जडेजा ने 1-1 विकेट लिए. पंड्या को कोई भी विकेट नही मिला.