नयी दिल्ली: गर्मी की छुट्टी में ट्रेनों में भीड़ के मद्देनज़र यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने अतिरिक्त ट्रेन चलने का निर्णय लिया है. रेलवे सहरसा से फिरोजपुर कैंट तक जनसाधारण स्पेशल ट्रेन का परिचालन करेगी.

यह ट्रेन शहर सहरसा से 12, 16 और 20 अप्रैल को चलेगी. जबकि फिरोजपुर कैंट से 13, 17 और 21 अप्रैल को चलेगी.

ट्रेन संख्या (05529) सहरसा से सुबह 09:40 बजे सुबह में खुलकर मानसी, खगड़िया, बरौनी, हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर, मुरादाबाद, अम्बाला कैंट होते हुए दूसरे दिन 19:40 में फिरोजपुर कैंट पहुंचेगी. 

जबकि ट्रेन संख्या (05530) फिरोजपुर कैंट से रात्रि 23:30 में खुलकर अम्बाला कैंट, मुरादाबाद, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, बरौनी, खगड़िया, मानसी होते हुए तीसरे दिन 11:15 में सहरसा पहुंचेगी.