नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में बीजेपी ने एक बार फिर सरकार बना ली है. शिवराज सिंह चौहान ने चौथी बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. भोपाल में राजभवन में राज्यपाल लालजी टंडन ने शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई.

शिवराज सिंह चौहान ने चौथी बार मध्य प्रदेश की कमान संभाली है. वे पहली बार वह 29 नवंबर 2005 में, 12 दिसंबर 2008 में दूसरी बार, 8 दिसंबर 2013 तीसरी बार सीएम पद की शपथ ली थी.

शिवराज सिंह चौहाल ने कमलनाथ सरकार के गिरने के बाद प्रदेश की कमान संभाली है. कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गई थी, लेकिन फ्लोर टेस्ट कराने की बजाए सदन को स्थगित कर दिया गया था.