Isuapur:: गुरुवार को SC/ST एक्ट के विरोध में विभिन्न प्रखंडो में भी सवर्णों द्वारा बन्द का असर दिखा. इस दौरान इसुआपुर के छपियां पंचायत से होकर गुजरने वाले स्टेट हाईवे को पूरी तरह जाम कर दिया. इस वजह से गाड़ियों का आवागमन पूरी तरह ठप रहा.

इस दौरान लोगों ने बीच सड़क पर टायर जलाकर इस कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया. लोगों ने ट्रैक्टर व अन्य अवरोधक सामान रखकर आवाजाही बन्द कर दी. इस विरोध में भारी मात्रा में युवाओं मौजूद रहे . लोगों ने इस एक्ट के खिलाफ जम के नारेबाजी भी.

Chhapra: एससी-एसटी एक्ट को लेकर सवर्ण सड़क पर है. सवर्ण के 35 जाति वर्गों द्वारा आज भारत बंद का ऐलान किया गया है. जिसका असर देखने को मिल रहा है.

शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी मुख्य मार्ग पर यातायात को अवरुद्ध करते हुए सवर्ण वर्गों की हड़ताल जारी है.

शहर के प्रवेश द्वार भिखारी चौक, बाजार समिति, ब्रहमपुर, सहित ग्रामीण क्षेत्रों में नगरा, मढ़ौरा, एकमा, ताजपुर, मसरख, इसुआपुर, दिघवारा के अलावे कई ग्रामीण इलाकों में भी सड़क मार्ग को अवरुद्ध करते हुए यातायात को बाधित किया गया है.

वही सोनपुर से लेकर एकमा तक के कई स्टेशनों पर भी रेलगाड़ियों को भी रोककर रेल यातायात को प्रभावित किया गया है. सवर्ण के इस भरत बंद से आम जनजीवन पर बुरा असर पड़ा है.

लोग यातायात व्यवस्था ठप होने के कारण पैदल ही अपने सामानों के साथ जा रहे हैं. वही रेलवे स्टेशन बस स्टैंड में यात्रियों की भारी भीड़ है.