छ्परा: ड्यूटी पर योगदान देने जा रहे ASI को बाइक सवार ने टक्कर मार दी. मृतक जलालपुर निवासी उदय कुमार सिंह(55)औरंगाबाद के बारुण थाने में ASI के पद पर कार्यरत थे. वह छुट्टी में अपने गांव जलालपुर आये थे. शुक्रवार को उन्हें औरंगाबाद ड्यूटी जॉइन करने जाना था. इसके लिए वह अपने बेटे के साथ बाइक पर सवार होकर छ्परा जंक्शन ट्रेन पकड़ने जा रहे थे.

इसी दौरान जलालपुर बनियापुर रोड पर विष्णुपुरा मोड़ के समीप तेज रफ्तार अपाचे सवार ने पीछे से इन उदय की बाइक को टक्कर मार दी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए. आनन-फानन में उन्हें उनके बेटे ने सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

घटना के बाद अपाची सवार युवक भागने की कोशिश कर रहा था. लेकिन आसपास के लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचना देकर इसकी जानकारी दे दी. वहीं पुलिस ने बाइक सवार युवक को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Chhapra: जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं ने अब तक सैकड़ों लोगों को मौत की नींद सुला दी है. आए दिन जिले में कहीं न कहीं सड़क हादसे हो रहे हैं. सबसे ज्यादा 2 पहिया वाहन चालक सड़क हादसों का शिकार हो रहे हैं. फिर भी लोग वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक नहीं हो रहे हैं. हमारी थोड़ी सी समझदारी हमें इन हादसों का शिकार होने से बचा सकता है.
वाहन चलाते इन बातों का रखें ध्यान: 

बिना हेलमेट एवं सीट बेल्ट के गाड़ी ना चलायें. नाबालिग को बिल्कुल न चलाने दें. तेज रफ्तार से गाड़ी बिल्कुल ना चलायें. गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग ना करें अगर बात करनी है तो गाड़ी को साइड में खड़ी करके बात करें. अगर सड़क पर कहीं गाड़ी पार्क करते हैं तो गाड़ी को पूरी तरह बायें दबाकर पार्क करें ताकि अन्य वाहन आसानी से पास हो सकें.

ये वही छोटी छोटी बातें हैं जिनका वाहन चलाते समय ख्याल रखकर किसी अनहोनी से बचा जा सकता है. एक बात बिल्कुल मत भूलीये जब भी आप घर से निकलते हैं तो घर में कोई आपके वापस आने का भी इंतजार करता है.