Chhapra: सारण होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में रविवार को लायंस क्लब के बैनर तले पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर पूर्व आईएएस अधिकारी प्रवीर कृष्ण, डॉ एस.के. पांडेय और लायंस क्लब के कई सदस्य मौजूद रहे।

अप्रैल से नामांकन शुरू होने की पूरी संभावना

कार्यक्रम के दौरान पूर्व आईएएस अधिकारी प्रवीर कृष्ण ने कहा कि कॉलेज को उसके पुराने गौरव को दिलाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कॉलेज के विकास को लेकर बिहार सरकार से लेकर भारत सरकार तक बातचीत चल रही है। आगे उन्होंने ने कहा कि अगले सेशन यानी अप्रैल से यहां नामांकन शुरू होने की पूरी संभावना है।

नवंबर में बड़े स्तर का लगेगा मेगा हेल्थ चेकअप कैंप

डॉ एस.के पांडेय ने कहा कि अगर यह कॉलेज पूरी तरह सक्रिय हो जाता है तो छपरा और आसपास के लोगों को नई सुविधा मिलेगी। उन्होंने यह भी बताया कि नवंबर में एक तारीख तय कर एक बड़े स्तर का मेगा हेल्थ चेकअप कैंप आयोजित किया जाएगा। इस कैंप में लायंस क्लब के सभी डॉक्टर शामिल होकर मरीजों की जांच करेंगे।

गौरतलब है कि इसी साल जून में जिलाधिकारी अमन समीर ने कॉलेज का उद्घाटन किया था। उसके बाद से कॉलेज में तरह-तरह के स्वास्थ्य कैंप और होम्योपैथिक चिकित्सा से जुड़ी गतिविधियां लगातार चल रही हैं।

Chhapra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा आज “मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना” के अंतर्गत महिलाओं से आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया का शुभारंभ किया गया।

राज्यस्तरीय कार्यक्रम का सभी जिलों में लाइव वेबकास्टिंग किया गया

नगर क्षेत्र की महिलाओं के आवेदन के लिये ऑनलाइन पोर्टल एवं जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। राज्यस्तरीय कार्यक्रम का सभी जिलों में लाइव वेबकास्टिंग किया गया। 

सारण जिला में समाहरणालय सभागार, छपरा में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिलाधिकारी अमन समीर, उपविकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल, डीपीएम जीविका सहित बड़ी संख्या में जीविका दीदियाँ उपस्थित थीं। 

Chhapra: लोक शिक्षा समिति बिहार द्वारा आयोजित विभाग स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर दर्शन नगर, छपरा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 9 पुरस्कार अपने नाम किए। इस उपलब्धि से सारण जिला गौरवान्वित हुआ है।

इन सफलताओं के साथ विद्यालय के भैया-बहनों का चयन प्रांतीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता के लिए हो गया है, जो 21 से 23 सितंबर तक सरस्वती विद्या मंदिर फारबिसगंज में आयोजित होगी। सर्वविदित है कि विद्या भारती प्रत्येक वर्ष विभाग स्तर से लेकर अखिल भारतीय स्तर तक विभिन्न विषयों का प्रश्न मंच आयोजित करती है।

सिवान विभाग के विभाग स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता में विद्यालय ने अन्य विद्यालयों को कड़ी टक्कर देते हुए साबित किया कि बिना कठिन परिश्रम के सफलता संभव नहीं।

पुरस्कार सूची इस प्रकार रही :

  • संस्कृति ज्ञान: शिशु वर्ग द्वितीय स्थान, बाल वर्ग प्रथम स्थान, किशोर वर्ग प्रथम स्थान
  • विज्ञान: किशोर वर्ग तृतीय स्थान
  • संगणक (कंप्यूटर): बाल वर्ग द्वितीय स्थान, किशोर वर्ग द्वितीय स्थान
  • अंग्रेजी: बाल वर्ग द्वितीय स्थान
  • संस्कृत: शिशु वर्ग प्रथम स्थान, किशोर वर्ग तृतीय स्थान

प्रधानाचार्य  ने सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं

इस जीत पर विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सचिव सुरेश प्रसाद सिंह, प्रधानाचार्य विनोद कुमार, डॉ. देव कुमार सिंह एवं डॉ. कल्पना खेत्री (प्राचार्य सेंट जोसेफ स्कूल, गड़खा) ने विजेता छात्रों को बधाई दी। वक्ताओं ने कहा कि समय प्रबंधन और कठिन परिश्रम सफलता की कुंजी है। साथ ही उन्होंने सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

Chhapra: जीविका निधि से आत्मनिर्भरता, नारी स्वाबलंबन को नई उड़ान देते हुए  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के  द्वारा बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा शुभारंभ किया गया। इसके साथ ही  105 करोड़ रुपये की राशि को  जीविका निधि में ट्रांसफर किया गया। 

विशिष्ट अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मौजूद रहे

पटना में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मौजूद रहे। 

श्री भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह, छपरा में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में सांसद महराजगंज जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, विधायक तरैया  जनक सिंह, जिलाधिकारी अमन समीर, उपविकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल सहित अन्य पदाधिकारी एवं सैकडों की संख्या में जीविका दीदियाँ मौजूद रहीं। 

लाइव बेबकास्टिंग के माध्यम से जिला एवं प्रखंड स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में हजारों जीविका दीदी जुड़ीं थी। 

Chhapra: श्री राम कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन धर्म, संस्कृति और समाज को एक सूत्र में पिरोने का अनूठा प्रयास है। श्रीराम कथा 29 अगस्त से 6 सितम्बर तक होगा। 7 सितम्बर को हवन और भंडारा का आयोजन किया जायेगा।

कथा के माध्यम से हम आने वाली पीढ़ी को श्रीराम के आदर्शों से जोड़ना चाहते हैं: संयोजक

इस अवसर पर प्रख्यात कथा वाचक आराधना देवी, शशिकांत जी महाराज, श्रीकांत श्रद्धालुओं को भगवान श्रीराम के आदर्श जीवन, उनकी मर्यादा, धर्मनिष्ठा और करुणा के प्रसंगों से अवगत करा रहे है। कथा के माध्यम से समाज को एकता, नैतिकता और सत्य के मार्ग पर चलने का प्रेरक संदेश दिया जा रहा है।

समिति के संयोजक सुपन प्रसाद बिहारी ने कहा श्रीराम समाज को जोड़ने का काम करते हैँ। हम सब को समझ को जोड़ना चाहिए। श्रीराम केवल एक देवता नहीं, बल्कि मर्यादा, सत्य और धर्म के प्रतीक हैं। आज समाज में एकता, सद्भाव और आचरण की शुद्धता की आवश्यकता है। कथा के माध्यम से हम आने वाली पीढ़ी को श्रीराम के आदर्शों से जोड़ना चाहते हैं। हम सभी श्रद्धालुओं से आग्रह करते हैं कि इस धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होकर इसे सफल बनाएं और श्रीराम के आदर्श जीवन से प्रेरणा प्राप्त करें।

हमें विश्वास है कि इस कथा से लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा

समिति के सदस्यों ने कहा यह आयोजन केवल धार्मिक नहीं, बल्कि सांस्कृतिक एकता का भी प्रतीक है। हमें विश्वास है कि इस कथा से लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा और समाज में सद्भावना तथा भाईचारे का संदेश पहुँचाना।

अध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, सचिव रामाशंकर प्रसाद, कोषाध्यक्ष
वीरेंद्र कुमार, सुपन प्रसाद बिहारी, वरुण प्रकाश, पूर्व मेयर राखी गुप्ता, अशोक कुमार, कृष्ण कुमार, सत्यप्रकाश कुमार, केदार कुमार, शिवदेश्वर प्रसाद, प्रशांत राज, राज नारायण साह, मिंटू जी, कृष्ण जी, राजेंद्र जी, सम्भू कुमार, संजय कुमार, राजेश गोल्ड,अरुण कुमार गुप्ता, अशोक गुप्ता, प्रशांत जी, पवन कुमार, सत्य प्रकाश, केदार कुमार, सीताराम पांडे, बालमुकंद खेतान, विजय कुमार, अनिल कुमार, अजय ब्याहुत आदि उपस्थित थे।

Chhapra: स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सामाजिक संस्था लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा राजेंद्र कॉलेज खेल मैदान में सुबह सुबह निःशुल्क शुगर एवं बीपी जांच कैंप लगाया गया। जिसमें सुबह टहलने और व्यायाम करने आए हुए लगभग 70 लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिया गया।

क्लब के द्वारा जागरूक करने के उद्देश्य से कैंप लगाए जाते हैं

जांच शिविर में डा. मकेश्वर चौधरी और ओ टी असिस्टेंट डॉ. संदीप गुप्ता ने मुख्य भूमिका निभाई। अध्यक्ष विशाल भास्कर ने बताया कि क्लब के द्वारा समय समय पर कैंप मरीजों के शुगर स्तर की जांच करने, मुफ्त स्वास्थ्य सलाह प्रदान करने, मधुमेह से संबंधित शिक्षा देने और स्वस्थ जीवनशैली के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से लगाए जाते हैं।

उक्त अवसर पर लियो चेयरपर्सन लायन प्रमोद मिश्रा, लायंस अध्यक्ष संजय आर्या, लियो सचिव सम्राट मोनू, लियो पंकज, लियो भोला सोनी, लियो सुप्रीम, लियो प्रकाश,लियो मनोज के साथ साथ लायन सदस्य मनोज वर्मा संकल्प, नागेन्द्र कुमार, शैलेंद्र कुमार, गणेश पाठक, अमर कुमार, रणधीर जायसवाल, आनंद अग्रहरि आदि मौजूद रहें।

Chhapra: सारण पुलिस द्वारा “आवाज दो” मुहिम के तहत गुरुवार को राजेन्द्र कॉलेज में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डीएसपी स्वीटी सिंह ने महाविद्यालय के छात्राओं के साथ विभिन्न मुद्दों पर संवाद किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि “आवाज़ दो” सारण पुलिस का एक महिला सशक्तिकरण अभियान है, जिसके तहत महिलाओं एवं बच्चियों की समस्याओं जैसे शारीरिक प्रताड़ना, दहेज मांग, घरेलू हिंसा आदि का समाधान किया जाता है और उन्हें जागरूक किया जाता है। 

इस मुहिम के तहत मई 2024 से अबतक 162 नाबालिग लड़कियों को देह व्यापार से बचाया गया है और कई अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी की गई है। उन्होंने कहा कि छात्राओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी व शिकायत हो तो वे मोबाइल नंबर 9031600191 के माध्यम से जुड़ सकते हैं।

इस अभियान के सकारात्मक परिणाम देखने को मिले हैं

आगे उन्होंने कहा कि “आवाज़ दो” अभियान की शुरुआत सारण के ऊर्जावान एसपी डॉ कुमार आशीष द्वारा शुरू किया गया था जिसका उद्देश्य है कि महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना और उनके साथ होने वाले अपराधों जैसे शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना, दहेज की मांग, घरेलू हिंसा, और छेड़छाड़ के खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रेरित करना।

यह अभियान न केवल पीड़ितों के लिए है, बल्कि उन लोगों के लिए भी है जिन्हें अपराधियों के जाल में फंसने से पहले जागरूकता या कानूनी सहायता की जरूरत होती है। इस अभियान के सकारात्मक परिणाम देखने को मिले हैं।यह अभियान महिलाओं को सशक्त बनाने और एक सुरक्षित समाज की नींव रखने की एक कोशिश है। कार्यक्रम में सोशल मीडिया पर होने वाली परेशानी, ब्लैकमेलिंग या दुर्व्यवहार की शिकायत के लिए छात्राओं को प्रेरित किया गया। पुलिस ने छात्राओं से आग्रह किया है कि वे किसी भी तरह की प्रताड़ना का विरोध करें। चाहे वह घर के भीतर की हो या बाहर की।

कार्यक्रम में छात्राओं ने दहेज उत्पीड़न आदि के बारे में सवाल उठाए

संवाद कार्यक्रम में महाविद्यालय के कई छात्राओं ने दहेज उत्पीड़न आदि के बारे में सवाल उठाए तो कई ने पुलिस अधिकारी बनने हेतु वांछित तैयारियों के बारें में सवाल किए। इसके पूर्व कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेन्द्र कॉलेज के प्राचार्य डॉ उदय शंकर पांडेय ने किया।

संचालन डॉ अर्चना उपाध्याय ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ अशोक कुमार सिन्हा ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित महिला डीएसपी एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों का स्वागत डॉ ऋचा मिश्रा ने किया। इस मौके पर डॉ पूनम सिंह,डॉ संजय कुमार, डॉ राजीव मिश्रा, डॉ प्रशांत कुमार सिंह, डॉ देवेश रंजन, डॉ गौरव सिंह, डॉ गोपाल साहनी,डॉ परेश कुमार, डॉ नीतू सिंह, डॉ अमरेंद्र सिंह, डॉ धंर्मेन्द्र सिंह, डॉ राकेश सिंह, डॉ सुनील प्रसाद, डॉ चंदा कुमारी, डॉ सुप्रिया कुमारी, डॉ गौरव शर्मा, डॉ कुमार गौरव , हरिहर मोहन आदि उपस्थित थे।

Chhapra: सारण जिले के सुप्रसिद्ध शिक्षण संस्थान विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में गणेश महोत्सव बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। यह आयोजन छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के बीच सांस्कृतिक और आध्यात्मिक एकता का प्रतीक रहा।

बच्चों ने समूह गायन के माध्यम से गणपति बप्पा की वंदना कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया तत्पश्चात विद्यालय के नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं ने गणेश वंदना कर अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कई मनमोहक रंगारंग नृत्य प्रस्तुतियां दीं जिन्होंने समारोह में भक्तिमय माहौल भर दिया।

इस महोत्सव में बच्चों ने पारंपरिक परिधान पहनकर उत्साहपूर्वक भाग लिया और गणेश चतुर्थी के सांस्कृतिक महत्व को समझा। बच्चों ने नृत्य, भजन एवं समूह गायन के माध्यम से गणपति बप्पा की वंदना कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

प्रधानाचार्या ने भगवान गणेश के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि वे ज्ञान, समृद्धि और नए कार्यों के आरंभ के प्रतीक हैं। उन्होंने बच्चों को गणेश महोत्सव का महत्व बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और सांस्कृतिक मूल्यों को मजबूत करते हैं।

होनहार छात्रों ने अपनी अनोखी प्रतिभा प्रस्तुत की

कार्यक्रम में छात्र आदित्य दीक्षित, राजदीप, मयंक राज, वेद उपाध्याय, रौशन राज एवं अभिनव सिंह जैसे होनहार छात्रों ने अपनी अनोखी प्रतिभा प्रस्तुत की।

विद्यालय के निदेशक डॉ राहुल राज ने कहा कि गणेश चतुर्थी का पर्व सुख, समृद्धि व सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। पूरा समारोह उल्लास, श्रद्धा और रंग-बिरंगे उत्सव के रंगों से सराबोर था। विद्यालय में छात्रों के चेहरे पर खुशी और सांस्कृतिक विरासत से जुड़ने का भाव देखना हृदयस्पर्शी रहा।

प्रधानाचार्या और निदेशक ने छात्रों की प्रतिभा की सराहना की और उन्हें भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। यह महोत्सव छात्रों को एकता, आनंद और सांस्कृतिक परंपराओं से जुड़ने का एक अवसर प्रदान करने में सफल रहा।

Patna/Chhapra: सारण जिला के जलालपुर अंचल में डेयरी प्रोजेक्ट प्लान्ट के निर्माण हेतु राज्य मंत्री परिषद ने स्वीकृति प्रदान की है।

 निःशुल्क स्थायी अन्तर्विभागीय हस्तान्तरण की स्वीकृति

इसके लिए सारण जिलान्तर्गत अंचल जलालपुर के मौजा-बंगरा, थाना सं०-151/2 के खाता सं०-107, खेसरा सं०-426, रकबा-11-04-5 (बीघा-कट्ठा धूर) एवं खाता सं०-104, खेसरा सं०-427, रकबा-9-16-11 कुल प्रस्तावित रकबा 21 बीघा 16 धूर (15.5 एकड़) गैरमजरूआ मालिक परती कदीम शिक्षा विभाग, बिहार, पटना के स्वामित्व की भूमि डेयरी प्रोजेक्ट प्लान्ट के निर्माण हेतु पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार, पटना को निःशुल्क स्थायी अन्तर्विभागीय हस्तान्तरण की स्वीकृति मंत्री परिषद ने दी है।

 

Chhapra: लोक जनशक्ति पार्टी (रा) के जिलाध्यक्ष रवि प्रताप राठौड़ उर्फ़ रॉबिन सिंह ने मंगलवार को जिला कार्यालय पर प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि पूर्व जिलाध्यक्ष द्वारा पार्टी के वरीय पदाधिकारी व सांसद पर लगाए गए सभी आरोपों को पूरी तरह से बेबुनियाद बताया है।

किसी भी पदाधिकारी ने आज तक किसी भी कार्यकर्ता से किसी भी तरह की राशि नहीं मांगी: लोक जनशक्ति पार्टी (रा) जिलाध्यक्ष 

जिलाध्यक्ष ने पूर्व जिलाध्यक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि पार्टी या किसी भी पदाधिकारी ने आज तक किसी भी कार्यकर्ता से किसी भी तरह की राशि नहीं मांगी है। उन्होंने बताया कि पूर्व जिलाध्यक्ष के मन में विधायक बनने की इच्छा थी, लेकिन उनका यह सपना पूरा नहीं हो पाया, इसी वजह से वह पार्टी पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पूर्व जिलाध्यक्ष ने यह दावा किया था कि 129 कार्यकर्ताओं ने सामूहिक इस्तीफ़ा दे दिया है, लेकिन यह भी पूरी तरह गलत है। जो साथी कुछ गलतफ़हमी का शिकार हो गए थे, वे अब पार्टी में वापस आ गए हैं।

विधानसभा चुनाव में सारण में NDA गठबंधन जीतेगी सभी सीट

जिलाध्यक्ष ने आगे कहा कि सारण ज़िले में पार्टी को मज़बूत किया जाएगा और NDA गठबंधन सारण की सभी सीटों पर निश्चित रूप से जीत दर्ज करेगी।

इस कार्यक्रम में ज़िले के वरीय उपाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, ज़िला उपाध्यक्ष परमात्मा मांझी, अखिलेश मांझी, नंदकिशोर मांझी सहित पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

Chhapra: सारण वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बुनियादी प्रशिक्षण केंद्र, सारण का भौतिक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण मुख्य रूप से नवनियुक्त प्रशिक्षु सिपाहियों के शारीरिक प्रशिक्षण (पी.टी.) और परेड अभ्यास की प्रगति की समीक्षा के लिए किया गया था।

कुमार आशीष ने प्रशिक्षण के दौरान पूरी ऊर्जा और अनुशासन बनाए रखने की सलाह दी

निरीक्षण के दौरान एसपी ने प्रशिक्षणरत सिपाहियों का पी.टी. और परेड प्रदर्शन देखा। उन्होंने सिपाहियों के समर्पण की सराहना की और अभ्यास में पाई गई कुछ त्रुटियों पर सुधार के लिए दिशा-निर्देश दिए। इनमें शारीरिक चुस्ती, कदमताल में लय, टर्न आउट, वर्दी का सही पहनावा, तेज चाल, सावधान-विश्राम की स्थिति, और सेल्यूट करने के तरीके जैसी बातें शामिल थीं।

एसपी ने सिपाहियों को इन बिंदुओं पर और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया तथा प्रशिक्षण के दौरान पूरी ऊर्जा और अनुशासन बनाए रखने की सलाह दी।

Chhapra: नगर निगम क्षेत्र के ब्रह्मपुर से जगलाल चौधरी कॉलेज तक जाने वाली मुख्य सड़क पर स्थित रेलवे अंडरपास में लंबे समय से जलजमाव की समस्या बनी हुई है। इस मार्ग से रोज़ाना सैकड़ों लोग आवागमन करते हैं, लेकिन पानी भरने से एक बड़ी आबादी परेशान है।

जलजमाव से टापूनुमा स्थिति पैदा हो गई हैं

स्थानीय लोगों के मुताबिक, उनके पास शहर के मुख्य बाजार, कॉलेज, स्कूल तक पहुंचने के लिए केवल यही एक रास्ता है। पानी भरने की वजह से हालात ऐसे हो गए हैं कि स्थानीय लोगों के लिए टापूनुमा स्थिति पैदा हो गई हैं। 

शिक्षकों व अन्य राहगीरों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है

इस मार्ग का सीधा जुड़ाव जगलाल चौधरी कॉलेज और ब्रह्मपुर से है। जलजमाव के कारण कॉलेज और स्कूल आने जाने वाले छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व अन्य राहगीरों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बदबू और गंदगी से हालात और बिगड़ गए हैं, जिससे लोगों का आना-जाना बाधित हो जा रहा है। गौरतलब है कि फ्लाईओवर बनने के बाद से इस इलाके के लोगों की समस्याएँ कम होने के बजाय और भी बढ़ गई हैं।

स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी से तत्काल समाधान की मांग की है

स्थानीय लोगों ने इस गंभीर समस्या को लेकर जिलाधिकारी से तत्काल समाधान की मांग की है। उनका कहना है कि बरसाती पानी के ठहराव से रोज़ाना भारी परेशानी हो रही है। पानी से बदबू फैलने लगी है, जिससे न केवल राहगीरों की आवाजाही प्रभावित हो रही है, बल्कि आसपास के माहौल में भी असुविधा बढ़ गई है।

छपरा टुडे डॉट कॉम से बातचीत में लोगों ने कहा कि अगर पानी निकासी और सफाई की व्यवस्था जल्द नहीं की गई तो हालात और भी खराब हो सकते हैं।

मौके पर विकास कुमार, बलीराम सिंह, अशोक सिंह, सिद्धेश्वर सिंह, गजेंद्र सिंह, दीपक तिवारी, राजकिशोर राम, बृजेश सिंह, मंटू कुमार, संजय पांडेय, वीरेंद्र शर्मा, सुभाष कुमार आदि उपस्थित थे।