भाजपा सरकार के नौ साल बेमिसाल कार्यक्रम, मंत्रियों ने कहा केंद्र की राशि पर मुख्यमंत्री बिहार में विकास कर रहे है

छपरा/ बनियापुर: केंद्र सरकार के कार्यकाल के नौ वर्ष पूरे होने पर भाजपा नौ साल बेमिसाल कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. इसी क्रम में शनिवार को बनियापुर के कन्हौली में महाराजगंज संसदीय क्षेत्र और बनियापुर विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम का आयोजन सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के नेतृत्व में आयोजित किया गया.

मौके पर मौजूद केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने राज्य की सरकार के मुखिया पर जमकर प्रहार किया. श्री सिंह ने राज्य के मुखिया को माल महाराज का मिर्जा खेले होली की उपमा देते हुए कहा कि केंद्र ने सड़कें बनवाई, आवास बनवाए, शौचालय बनवाया, किसान सम्मान निधि की राशि दी पंचायत के विकास के लिए 15वी वित्त का पैसा दिया, मनरेगा में केंद्र की राशि दी गई लेकिन इन सब योजनाओ पर कुर्सी कुमार अपनी डफली बजाकर जनता में प्रसारित कर रहे है. बिहार में केंद्र सरकार द्वारा 76 प्रतिशत की राशि योजनाओं में दी जा रही है और यह अपने मद से सिर्फ 24 प्रतिशत की हिस्सेदारी दे रहे है. तब भी अपने की पीएम उम्मीदवार मान रहे है.

वही पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता आरसीपी सिंह ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री कहते फिर रहे है की केंद्र सरकार ने विगत नौ वर्षो में क्या किया लेकिन उन्हें अध्ययन करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कोरोना में जहां कई देशों में लोग भूख से मर गए वही भारत में अभीतक मुफ्त में राशन दी जा रही है. केंद्र सरकार ने जहां कोरोना का मुफ्त टीका भारतवासियों को दिलवाया वही विदेशों में भी इसका निर्यात हुआ. लेकिन कुर्सीकुमार को यह सब नहीं दिखता है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अपने नीति और सिद्धांत से देश को आगे बढ़ा रही है भारतीय अर्थव्यवस्था का बढ़ना घोतक है.

वही केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने अपने मंत्रालय द्वारा दी जा रही खाद्य पदार्थ में राज्य में लूट पर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि केंद्र से राशन 5 किलो आता है बिहार में 4 किलो बटता है, लाभुकों जबतक चढ़ावा ना दें उसको ना आवास मिल रहा है ना शौचालय. विगत दिनों से राज्य के 4 संसदीय क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान उन्हें यह जानकारी जनता से मिली है. उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि राज्य सरकार के मुखिया पहले अपने राज्य को अच्छी तरह से संभाल लें इसका चहमुखी विकास कर ले उसके बाद वह देश का विकास करने की सोचें.

कार्यक्रम को विधायक जनक सिंह, पूर्व विधायक ज्ञानचंद्र मांझी, पूर्व मंत्री महचंद्र सिंह, जिप उपाध्यक्ष प्रियंका सिंह, संतोष महतो, हेमनारायण सिंह, अरुण सिंह सहित दर्जनों वक्ताओं ने संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की जनहितकारी योजनाओ और आगामी लोकसभा चुनाव एवं विधानसभा चुनाव को लेकर सभी कार्यकर्ताओं को क्षेत्र में प्रचार प्रसार योजनाओं की जानकारी देने और मतदाताओं को एकजुट करने का आह्वान किया गया.

आज का पंचांग
दिनाँक:18/06/2023
दिन रविवार
आषाढ़ कृष्णपक्ष अवमस्या
सुबह10:06 उपरांत प्रतिपदा
नक्षत्र : मृगशिरा
संध्या 06:06 उपरांत आद्रा
चन्द्र राशि: वृषभ
सुबह 05:13 उपरांत मिथुन
विक्रम संवत :2080
सूर्योदय :04:59 सुबह,
सूर्यास्त :06:43संध्या
चंद्रोदय : आज नहीं है
चंद्रास्त :07:08 दोपहर
लगन :मिथुन 07:06 सुबह.
उपरांत कर्क लगन
चौघडिया,
दिन चौघड़िया:
उद्देग :04:59 सुबह 06:42 सुबह
चर:06:42 सुबह 08:25 सुबह,
लाभ :08:25 सुबह 10:08 सुबह ,
अमृत:10:08 सुबह11:51सुबह
काल :11:51 सुबह 01:34 दोपहर
शुभ :01:34 दोपहर 03:17 दोपहर,
रोग :03:17 दोपहर 05:00 संध्या
उद्देग :05:00 संध्या 06:43 संध्या,
राहुकाल:
संध्या 05:00 से 06:43 संध्या
अभिजित मुहूर्त :
सुबह 11:23 से 12:18 दोपहर,
दिशाशूल : पच्छिम

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
शारीरिक कष्ट से बाधा संभव है। अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। वाणी पर नियंत्रण रखें। हल्की हंसी-मजाक न करें। किसी अपरिचित व्यक्ति पर भरोसा न करें। चिंता तथा तनाव रहेंगे। छात्रों का मन पढ़ाई में कम लगेगा तथा वे अन्य चीज़ों की ओर आकर्षित होंगे। आपकी किसी सहपाठी के साथ नोकझोंक होने की भी संभावना हैं।
लकी नंबर
5
लकी कलर
गुलाबी

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
नौकरी में अधिकार मिल सकते हैं। शेयर मार्केट से लाभ होगा। बाहर जाने का मन बनेगा। बड़ा काम करने की योजना बनेगी। लाभ होगा।सुख के साधनों पर व्यय होगा। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। निवेश शुभ रहेगा। अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। सट्टे व लॉटरी से दूर रहें।प्रेमी के साथ किसी बात को लेकर मतभेद सामने आ सकता हैं।
लकी नंबर
3
लकी कलर
भूरा

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
स्वास्थ्य का ध्यान रखें। किसी व्यक्ति के व्यवहार से स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है। घर में अतिथियों का आगमन होगा। शुभ समाचार प्राप्त होंगे। अध्यापक आपसे प्रसन्न होंगे जिससे आपके मनोबल में वृद्धि होगी। चिकित्सा क्षेत्र के छात्र हैं तो आज का दिन आपके लिए उत्तम सिद्ध होगा।
लकी नंबर
2
लकी कलर
ग्रे

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कानूनी अड़चन सामने आएगी। अज्ञात भय सताएगा। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। प्रयास सफल रहेंगे। पराक्रम बढ़ेगा। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।यदि नौकरी करते हैं तो आप अपने करियर को लेकर विचारशील हो सकते हैं व किसी नयी नौकरी की खोज कर सकते हैं।
लकी नंबर
7
लकी कलर
महरून

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। पुराना रोग उभर सकता है। दु:खद समाचार प्राप्त हो सकता है। विवाद से क्लेश संभव है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें।यदि आपका धन कई माह से कही अटका हुआ हैं या कोई आपके पैसे नही दे रहा हैं आज सुलझ जाएगा।
लकी नंबर
6
लकी कलर
आसमानी

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा। निवेश शुभ रहेगा।मानसिक रूप से आज का दिन उत्तम रहने की संभावना हैं। आप अपनी तार्किक क्षमता को नया विस्तार देने में लगाएंगे।
लकी नंबर
9
लकी कलर
संतरी

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। भूमि व भवन संबंधी कार्य लाभदायक रहेंगे। ऐश्वर्य के साधनों पर व्यय होगा। आय के साधनों में वृद्धि होगी। भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे।आज का दिन आपके प्रेम जीवन के लिए अनुकूल नही हैं। जीवनसाथी के साथ कुछ बातो को लेकर झगड़ा हो सकता है।
लकी नंबर
1
लकी कलर
हरा

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
संपत्ति की खरीद-फरोख्त में सफलता मिलेगी। स्थायी संपत्ति की दलाली बड़ा लाभ दे सकती है। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे।घर में पूजा-अनुष्ठान होने के संकेत हैं जिस कारण पारिवारिक माहौल धार्मिक बना रहेगा।
लकी नंबर
8
लकी कलर
श्वेत

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। धनागम होगा। प्रतिद्वंद्वी अपना रास्ता छोड़ देंगे। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। किसी भी प्रकार के झगड़ों में न पड़ें।यदि आपकी किसी क्षेत्र में नयी नौकरी लगी हैं तो आज के दिन आपके लिए शुभ संकेत हैं।
लकी नंबर
7
लकी कलर
स्लेटी

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
धार्मिक कार्य में मन लगेगा। कोर्ट व कचहरी के कार्य मनोनुकूल रहेंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। भाग्य का साथ मिलेगा। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। नौकरी में उन्नति होगी। निवेशादि करने का मन बनेगा।यदि आप व्यापार करते हैं तो कुछ नए समझौते मिल सकते हैं।
लकी नंबर
1
लकी कलर
केसरी

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
शारीरिक कष्ट संभव है। पारिवारिक समस्या से चिंता बढ़ सकती है। नई आर्थिक नीति बन सकती है। कार्यस्थल पर सुधार व परिवर्तन से भविष्य में लाभ होगा। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।घर की कोई बात बाहर कहने से बचे तथा अपने माता-पिता का विशेष ध्यान रखे।
लकी नंबर
4
लकी कलर
नीला

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
लेनदारी वसूल करने के प्रयास सफल रहेंगे। व्यावसायिक यात्रा मनोनुकूल रहेगी। भाग्य का साथ रहेगा। कारोबार में वृद्धि होगी। समय पर कर्ज चुका पाएंगे।सरकारी अधिकारी अपने लिए कुछ नया करने का विचार करेंगे ।
लकी नंबर
9
लकी कलर
पीला

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

Chhapra: छपरा नगर निगम मे नगर आयुक्त सुमित कुमार के आदेश के अनुसार सफाई कर्मियों के बच्चे को निशुल्क पढ़ाने हेतु सभी वार्डों में दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के समुदायिक के तव्यवस्था की गई है।  साधन व्यक्ति विमला देवी के द्वारा सर्वे कराकर निशुल्क पढ़ाई का कार्यक्रम वार्ड नंबर 34 मे 44 नंबर ढाला के बगल मे भगार पर शुरु किया गया।

यह पहल नगर आयुक्त के द्वारा शुरु किया गया। जिससे सफाई कर्मी को हमेशा शिकायत रहती थी कि नगर निगम से हमारे बच्चों को देख भाल या शिक्षा मे कोई सहायता नहीं मिलती है।अब सफाई कर्मी के बच्चे शिक्षित होकर स्वालम्बी बनेगें और उनको सरकार के अन्य योजना से जोड़ा जायेगा।

बच्चों के माता को स्वयं सहायता समूह मे जोड़कर उनके परिवार को व्यवसाय से जोड़ा जायेगा। जिस परिवार का खाता नहीं खुला होगा उसको बैंको से खाता खुलावाया जायेगा।

सोशल सेक़ुरिटी स्कीम से जोड़ा जायेगा। इस तरह का कार्यक्रम प्रत्येक वार्ड मे शुरु किया जायेगा। वार्ड नंबर 2 मे श्यामचक के पास सी आर पी सीमा देवी, मीरा देवी, सुषमा देवी के द्वारा किया जायेगा।

यह कार्यक्रम सुबह 7 बजे से 8 बजे तक निःशुळ्क पढ़ाई कराई जाएगी। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु नगर मिशन प्रबंधक सुधीर कुमार हिमांशु अग्रसर रहते हुए इस कार्यक्रम को और आगे ले जाना चाहते है। ताकि सभी वार्ड मे यह कार्यक्रम सफल तरीके से संचालन हो सके और सभी सफाई कर्मी के बच्चे शिक्षित होकर नगर निगम का नाम ले सकेंगे।

Chhapra: नगर निगम के कर्मियों के द्वारा विगत छः माह में किये गये कार्य का लेखा जोखा एवं कितना कार्य नगर निगम के द्वारा किया गया उसकी प्रगति पर छपरा नगर निगम की महापौर राखी गुप्ता ने सभी पदाधिकारी से चर्चा की।  सभी पदाधिकारियों को उन्होंने सख्ती से पेश आते हुए सभी कार्यों को ससमे पूरा करने का आदेश दिया।   

इस दौरान सलेमपुर चौक के पास नाला के ऊपर स्लैब टूट गया है उसको तीन दिन के अंदर लगाने हेतु कनीय अभियंता नवीन कुमार को महापौर ने आदेश दिया। साथ ही लालाटोली मे विगत 6 वर्षो से हमेशा पानी जमा रहता है, उसके लिए जल्द से कार्य योजना बनाकर समस्या का निदान करने का निर्देश दिया। 

उन्होंने नगर निगम क्षेत्र में प्रत्येक वार्ड टूटे हुए नाले के उपर स्लैब को कब तक पूरा करना हैं उसकी सूची सभी अभियंताओं से मांगी। राजेंद्र कॉलेज के पास अतिक्रमण वाले मामले में महापौर ने अतिक्रमण हटाने हेतु आदेश दिया।

26 जून को अतिक्रमण उस स्थल पर हटाने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा आदेश दे दिया गया है। सभी वार्डो मे नाले के उपर टूटे हुए स्लैब को दिये गये वार्ड पार्षद की सूची का जाँच कनीय अभियंता द्वारा समय सीमा के अंदर करने के निर्देश दिए।

वार्ड 44 मे टेंडर हुए पथ का कार्य अभी तक क्यो नहीं हुआ इसका जवाब मांगा है। साथ ही फोगिंग के लिए सूची बनाकर जल्द से जल्द कार्य शुरु करने का निर्देश दिया। वार्ड 42 मे हवाई अड्डा से ढाला के पास तक रोड और नाला बनाने हेतु महापौर ने कनीय अभियंता नवीन को जल्द से जल्द टेंडर की प्रक्रिया करा कर कार्य शुरु करने का निर्देश दिया। सभी सफाई कर्मी का बायोमेट्रीक अटेंडेन्स का जाँच किया गया ताकि सफाई कर्मी जिसका सैलरी कट गया है उसमे संसोधन किया जाय और उस सफाई कर्मी को समझाया जाये और हड़ताल को तुरवाया जाय।

बैठक में नगर आयुक्त, उप नगर आयुक्त, नगर प्रबंधक, नगर विकास प्रमण्डल 1 के एक्सक्यूटिव इंजीनियर, सहायक अभियंता, जूनियर इंजीनियर, कनीय अभियंता, नगर मिशन प्रबंधक, पर्यावरण पदाधिकारी आदि मौजूद थे।

पटना, 17 जून (हि.स.)। बिहार में विपक्षी दलों की बैठक की तारीख 23 जून जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे महागठबंधन में टूट भी तेजी से देखने को मिल रहा है। कांग्रेस के प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने शनिवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप भी लगाए हैं। कुंतल कृष्ण कांग्रेस में पिछले 25 वर्षों से जुड़े थे।

कुंतल कृष्ण ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नेतृत्व कांग्रेस को कभी स्वीकार नहीं करना चाहिए। बिहार में नीतीश कुमार ने अन्य दलों को बौना साबित करने की लगातार कोशिश की है। इसी का नतीजा है कि कांग्रेस को उचित प्रतिनिधित्व सरकार की ओर से नहीं मिल रहा है। उन्होंने नीतीश कुमार पर कांग्रेस को तरजीह नहीं देने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे कांग्रेस के लिए कुर्बानी दे रहे हैं। आलाकमान तक संदेश पहुंचना चाहिए कि कांग्रेस के नेता ने पार्टी के लिए इस्तीफा दिया है।

उल्लेखनीय है कि इस सप्ताह नीतीश सरकार में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। पहले जीतन राम मांझी के बेटे डॉ संतोष सुमन ने मंत्री पद से इस्तीफा दिया। अब दो दिन बाद ही कांग्रेस नेता का इस्तीफा दे दिया।

कुपवाड़ा, 16 जून (हि.स.)। कुपवाड़ा जिले के जुमागुंड क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों को मार गिराया। नियंत्रण रेखा पर रातभर चली इस मुठभेड़ में मारे गए आतंकी विदेशी हैं और इनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुआ है।

पिछले कुछ दिनों में नियंत्रण रेखा के पार से आतंकियों की घुसपैठ के बारे में विभिन्न खुफिया एजेंसियों से खुफिया सूचना प्राप्त हो रही थी। 15 जून को भी जुमागुंड इलाके से घुसपैठ की एक विशेष खुफिया सूचना प्राप्त हुई थी। भारतीय सेना और पुलिस द्वारा एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया। 15 और 16 जून की मध्य रात्रि के बीच सुरक्षाबलों ने देखा कि पांच भारी हथियारों से लैस आतंकी नियंत्रण रेखा पार कर रहे है। सीमा में आने पर सुरक्षाबलों द्वारा आतंकियों को ललकारा गया तो उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में शुक्रवार सुबह सुरक्षाबलों ने एक एक करके पांचों आतंकी मार गिराए। मारे गए आतंकियों की पहचान का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। उनके पास से सुरक्षाबलों को पांच एके सीरीज की राइफल, मैगजीन तथा डे-नाइट विजन गॉगल्स बरामद किया गया। खुफिया आधारित ऑपरेशन से यह स्पष्ट हो गया है कि सेना तथा पुलिस के बीच आपसी तालमेल से किसी भी ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया जा सकता है। कश्मीर में शांति और सद्भाव को बाधित करने के लिए आतंकियों के नापाक मंसूबों को विफल करने के लिए सुरक्षाबल डटे हुए हैं।

इससे पहले एडीजीपी कश्मीर विजय कुमार ने एक ट्वीट में कहा कि कुपवाड़ा में हुई मुठभेड़ में पांच विदेशी आतंकी मारे गए हैं।

केंद्र भेज रहा 5 किलो राशन बिहार में लाभुक को मिल रहा 4 किलो राशन, गरीबों के पेट की रोटी काटी जा रही है यह राज्य का दुर्भाग्य

Chhapra: भारत सरकार के उपभोक्ता मामले,खाद्य और सार्वजनिक वितरण एवं ग्रामीण विकास, राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति बिहार दौरे पर है. शुक्रवार को छपरा पहुंची राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने खाद्य और सार्वजनिक वितरण एवं ग्रामीण विकास संबंधी मामलों में राज्य में लचर स्थिति पर सरकार को घेरा.

राज्य के लाभुकों के लिए राशन वितरण, शौचालय निर्माण और आवास निर्माण में व्याप्त भ्रष्टाचार में सरकार को घेरते हुए उन्होंने नीतीश कुमार को बिहार संभालने की नसीहत भी दी डाली.

साध्वी ने कहा कि बिहार में गरीबों की हकमारी हो रही है. राज्य के गरीब लाभुकों के लिए केंद्र सरकार द्वारा 5 किलो अनाज भेजा जाता है लेकिन बिहार और पश्चिम बंगाल में की गरीब जनता को 4 किलो अनाज दिया जाता है. केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि वह विगत 3 दिनों से लगातार बिहार में 9 साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत भ्रमण कर रहे हैं और हर जगह उन्हें यह जानकारी मिल रही है कि लाभुकों को 4 किलो ही अनाज दिया जाता है.

उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में यह खेल हो रहा है और यह एक बड़ा घोटाला है. बिना सरकार के नुमाइंदों के यह इतनी बड़ी कटौती नहीं की जा सकती है. गरीबों के पेट की रोटी काटी जा रही है यह राज्य का दुर्भाग्य है.

राज्य में केंद्र द्वारा शौचालय का पैसा दिया गया लेकिन शौचालय नहीं बना, केंद्र आवास के लिए पैसे भेज रही है लेकिन उसमें लाभुकों से पैसों की उगाही का काम किया जा रहा है. आयुष्मान कार्ड नहीं बन रहा है, किसान सम्मान निधि की राशि खाते में आए इसके लिए राज्य सरकार की जिम्मेवारी बनती है कि वह किसानों का डाटा लेकर अपलोड करें. जब इतना काम राज्य सरकार से नही हो रहा है तो वह केंद्र सरकार का सपना छोड़ दें.

छपरा से लोकमान्य तिलक समर स्पेशल ट्रेन के परिचालन की अवधि बढ़ाई गई

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की हो रही अत्यधिक भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्री जनता की सुविधा हेतु 16 जून, 2023 को चलायी जाने वाली 05063 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन 23 जून, 2023 को एवं 18 जून, 2023 को चलायी जाने वाली 05064 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सीवान ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन 25 जून, 2023 को एक अतिरिक्त फेरे के लिये बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। यात्रियों की अत्यधिक मांग पर इस गाड़ी का संचलन 01 अतिरिक्त फेरें के लिये निम्नवत् बढ़ाया जा रहा है। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।

यात्रियों की अत्यधिक मांग के फलस्वरूप अब 05063 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 16 एवं 23 जून, 2023 को छपरा से 16.15 बजे प्रस्थान कर सीवान से 17.25 बजे, देवरिया सदर से 18.50 बजे, गोरखपुर से 20.55 बजे, खलीलाबाद से 21.33 बजे, बस्ती से 22.03 बजे, गोण्डा से 23.20 बजे दूसरे दिन बादषाहनगर से 01.43 बजे, ऐषबाग से 02.20 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 04.15 बजे, भरूवा सुमेरपुर से 06.05 बजे, रागौल से 06.25 बजे, बांदा से 07.45 बजे, चित्रकूट धाम से 08.47 बजे, सतना से 12.15 बजे, कटनी से 13.45 बजे, जबलपुर से 16.15 बजे, इटारसी से 20.05 बजे तीसरे दिन भुसावल से 00.15 बजे, नासिक रोड से 03.35 बजे तथा कल्याण से 06.30 बजे छूटकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस 07.25 बजे पहुँचेगी ।

वापसी यात्रा में 05064 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सीवान ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 18 एवं 25 जून, 2023 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12.45 बजे प्रस्थान कर कल्याण से 13.20 बजे, नासिक रोड से 16.10 बजे, भुसावल से 19.35 बजे दूसरे दिन इटारसी से 00.55 बजे, जबलपुर से 04.45 बजे, कटनी से 06.35 बजे, सतना से 08.35 बजे, चित्रकूट धाम से 12.42 बजे, बांदा से 14.05 बजे, रागौल से 14.45 बजे, भरूवा सुमेरपुर से 15.10 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 17.50 बजे, ऐषबाग से 19.25 बजे, बादषाहनगर से 19.47 बजे, गोण्डा से 21.55 बजे, बस्ती से 23.10 बजे, खलीलाबाद से 23.35 बजे तीसरे दिन गोरखपुर से 00.40 बजे तथा देवरिया सदर से 01.40 बजे छूटकर सीवान 03.15 बजे पहुँचेगी ।

इस गाड़ी की संरचना में जनरेटर सह लगेज यान के 02 कोच तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी एकोनामी के 18 कोचों सहित कुल 20 लगाये जायेगे।

सिनेमा हॉल में  फिल्म चल रही थी, तभी खिड़की पर आ गया बंदर, उसे देख हॉल में बैठे लोग जयश्रीराम के नारे लगाने लगे। 

दरअसल  में फिल्म  के शो के दौरान खिड़की पर एक बंदर आ गया। जो हॉल के अंदर झांकने लगा। इतने में किसी ने उसके उपर टॉर्च से रौशनी दी तो हॉल में बैठे सभी दर्शकों की नजर उस बंदर पर पड़ी। बंदर को देख सभी जयश्रीराम के नारे लगाने लगे। इसे महज एक संयोग ही कहेंगे, लेकिन लोग बंदर के यहाँ पहुँचने के अलग अलग मायने निकालने लगे। हालांकि यह वीडियो कहा का है इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल सकी है। 

देखिए वीडियो