छपरा: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा तिरंगा यात्रा निकला गया. यात्रा का नेतृत्व स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने किया. यात्रा में सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए.

तिरंगा यात्रा नगरपालिका चौक से शुरू होकर मौना चौक, गांधी चौक, कटहरी बाग, साहेबगंज होते हुए पुनः नगरपालिका चौक पर समाप्त हुई.

छपरा: सारण पुलिस ने बीती रात दर्जनों मामलों में फरार चल रहे अपराधी लाल बाबू मियाँ को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार लालबाबू मियाँ के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, 4 जिंदा कारतूस, एक मोबाइल सहित 1 किलों गांजा बरामद किया है.

नगर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता के माध्यम से जानकारी देते हुए नगर थानाध्यक्ष रवि कुमार और परसा थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि बीती रात सूचना मिली कि परसा थाना क्षेत्र के हरपुर परसा निवासी लालबाबू मियाँ किसी घटना को अंजाम देने जाने वाला है.जिसपर त्वरित कार्यवाई करते हुए मढ़ौरा थाना से संपर्क कर लालबाबू मियाँ को गिरफ्तार करने की योजना बनाई गई. जिसमे पुअनि मुकेश कुमार पुष्पेंद्र के साथ टीम बनाई गई.

मढ़ौरा के समीप लालबाबू मियाँ को देखा गया लेकिन पुलिस को देखते ही वह भागने लगा इस दौरान उसने पुलिस पर पिस्टल भी लहराया लेकिन पुलिस की तत्परता से उसे पकड़ लिया गया.
लालबाबू मियाँ के पास से पुलिस ने एक किलो गांजा, एक पिस्टल, 4 जिंदा कारतूस, एक मोबाइल बरामद किया है.

राजरूप राय ने बताया कि लालबाबू राय मढ़ौरा के मिर्जापुर में एलआईसी के वैन से 11 लाख रुपये की हुई लूट में शामिल था. इसके अलावे भी दरियापुर, मढ़ौरा, परसा, भेल्दी सहित अन्य थानों में इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज है.

छपरा: नमामि गंगे परियोजना के तहत स्वच्छ और निर्मल गंगा को लेकर नदी किनारें बसे गाँवो को स्वच्छ बनाया जा रहा हैं. बुधवार को इस परियोजना के तहत शहर से सटे सदर प्रखंड के गंगा नदी के किनारें बसे गाँव का जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद द्वारा निरीक्षण किया गया और वहां बनाये जा रहे शौचालय की जाँच की गयी. जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने डोरीगंज के शेरपुर, चिरांद और महाराजगंज गाँव का दौरा कर निर्माणाधीन शौचालय का निरीक्षण किया गया. जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने आम जनता से भी स्वच्छता की बात की और किये जा रहे कार्यो की गुणवत्ता को जाना.

इस मौंके पर अपर समाहर्ता अरुण कुमार, सदर अंचलाधिकारी विजय कुमार सिंह, महाराजगंज, चिरांद, शेरपुर के मुखिया, बीडीसी के साथ-साथ अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

दिघवारा: ऊर्जा विभाग की टीम ने अकीलपुर दियारा क्षेत्र में दीनदयाल ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत बनाये जा रहे भीटीएल विद्युत सबस्टेशन का निरीक्षण किया.

इस दौरान ऊर्जा एवं आपदा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने निर्माण कार्य के प्रगति का जाएजा लिया. इसके बाद उन्होंने इससे जुड़े अधिकारियों एवं सम्बन्धित संवेदक को तेजी से कार्य करने का निर्देश दिया. उन्होंने उम्मीद जताया कि नवम्बर माह तक इस इलाके में विद्युत आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी.

निरीक्षण के दौरान स्थानीय विधायक डॉ रामानुज राय भी उपस्थित थे.

निरीक्षण के क्रम में ही स्थानीय ग्रामीणों द्वारा विगत वर्ष बाढ़ में हुई तबाही के बाद सरकार द्वारा किसी तरह की कोई मुआवजा राशि नही देने की भी शिकायत की गयी. जिस पर प्रधान सचिव ने उचित करवाई का भरोसा ग्रामीणों को दिलाया.