Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष से एसडीओ, डीसीएलआर, प्रखंड विकास पदिधकारी एवं अंचलाधिकारी से वीडियो कॉफ्रेंसिंग कर निदेश दिया गया कि नये राशन कार्ड का वितरण तीन जुलाई तक कराना सुनिश्चित किया जाय.

जिलाधिकारी ने कहा कि नये राशन कार्ड पर कार्डधारियों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से जुलाई माह का खाद्यान दिया जाएगा.

समीक्षा में पाया गया कि मढ़ौरा अनुमंण्डल में सभी 3536 नये कार्ड वितरित किये जा चूके हैं. वहीं सोनुपर अनुमंडल में 5998 में 4806 कार्ड वितरित किये गये हैं. जबकि सदर अनुमंडल छपरा में 21218 नये बने कार्डों में 11500 का ही वितरण कराया गया है. सदर अनुमण्डल पदाधिकारी और अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर ने कहा कि सभी नये कार्ड 3 जुलाई तक वितरित करा दिये जाएँगे.

जिलाधिकारी ने कहा कि एसडीओ और एमओ पीडीएस के माध्यम से राशन वितरण में कोई अनियमितता या शिकायत नहीं मिले इसका ध्यान रखे. प्राप्त शिकायतों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई करने के निदेश दिए है.

वीडियो कॉफ्रेंसिंग में अपर समाहर्ता डॉ गगन, अनुमंडल पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता बाढ़ प्रमंडल एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Chhapra: Lockdown के दूसरे चरण में माह अप्रैल के राशन वितरण का कार्य प्रारंभ हो चुका है. विगत कई दिनों से लगातार निर्धारित समय के अनुसार राशन का वितरण किया जा रहा है.

सोमवार को वार्ड 33 के वार्ड पार्षद कृष्णा शर्मा की उपस्थिति में लाभुक कार्ड धारियों को राशन का वितरण किया गया. इस दौरान लाभुकों को प्रति यूनिट 2 किलो गेंहू दो रुपये की दर से, चावल 3 किलो 3 रुपये की दर से तथा सरकार द्वारा घोषित प्रति यूनिट 5 किलो चावल का वितरण निशुल्क किया गया. राशन वितरण केंद्र पर आने वाले लाभुकों के सोशल डिस्टेंसिंग के साथ साथ हाथों को सैनेटाइज भी किया जा रहा था. सोमवार को सुबह से ही लाभुकों की भीड़ रही.

दोपहर में राशन वितरण के लिए बनाई गई जांच टीम भी पहुंची. जिसमे शामिल नगर निगम कार्यालय कर्मी सुधीर कुमार हिमांशु द्वारा राशन दुकान के आवंटन, लाभुकों के बीच हो रहे वितरण की जानकारी ली गयी. इस दौरान मालूम चला कि अनुज्ञप्ति धारी को आवंटन ही कम मिला है. साथ ही साथ जांच टीम के सदस्यों द्वारा बिना कार्ड आने वाले गरीब, असहाय, जरूरतमंद लोगों को 5 किलो चावल मुहैया कराने एवं उसके लिए अलग पंजी संधारित करने का निर्देश दिया गया.