मांझी: यूपी की सीमा पर जयप्रभा सेतु पर बने उत्पाद व पुलिस की संयुक्त चेक पोस्ट पिकेट को शरारती तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार चेक पोस्ट पर तैनात होमगार्ड के जवान गुरुवार को लंच करने चले गए थे. इसी बीच एक मोटरसाइकिल पर सवार दो शरारती युवक पहुंचे और ईंट से कांच तोड़कर कर पिकेट को क्षतिग्रस्त कर पुनः मांझी क्षेत्र की ओर फरार हो गए.

बाद में जब जवान पहुंचे तो इसकी जानकारी स्थानीय थानाध्यक्ष को दी. उसके बाद थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक ने पहुँच कर चेक पोस्ट पिकेट का निरीक्षण किया तथा उत्पाद विभाग को जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि व्यवस्था को और चुस्त किया जायेगा.

छपरा: सारण जिला पुलिस कप्तान सत्यवीर सिंह को उनके बेहतर कार्यप्रणाली एवं उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया है.

एसपी सत्यवीर सिंह ने हाल के दिनों में बेहतर नागरिक सुरक्षा, विधि व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं अपराध नियंत्रण के लिए जो महत्वपूर्ण योगदान दिया है. उसके फलस्वरूप डीजीपी पीके ठाकुर ने उन्हें प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है.

विगत दिनों पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में डोरीगंज पुल निर्माण स्थल के पास हुए नक्सली हमले का उद्भेदन तथा सारण के मोस्टवांटेड अपराधी बुच्चन शर्मा की गिरफ्तारी जिले की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है.

सत्यवीर सिंह ने डीजीपी द्वारा मिले इस सम्मान का श्रेय पूरी पुलिस टीम को दिया है.

छपरा: पुलिस सप्ताह का स्थानीय पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने सोमवार को शुभारम्भ किया. इस अवसर पर सारण के जिलाधिकारी दीपक आनंद समेत जिले के पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे. 

SONY DSC

इस अवसर पर DM, SP ने छपरा पुलिस केंद्र में पौधारोपण किया.  

CT Update: बिहार पुलिस सप्ताह के शुभारम्भ के अवसर पर संबोधित करते सारण जिलाधिकारी दीपक आनंद

Posted by Chhapra Today on Sunday, February 21, 2016

22 फरवरी से शुरू होकर 27 फरवरी तक पुलिस सप्ताह मनाया जायेगा.

CT Update: बिहार पुलिस सप्ताह के शुभारम्भ के अवसर पर संबोधित करते पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह

Posted by Chhapra Today on Sunday, February 21, 2016

इस दौरान दौरान प्रतिदिन पुलिस केंद्र में बिहार पुलिस का झंडा फहराया जाएगा. थानों में पौधरोपण किया जाएगा.SONY DSC

CT Update: बिहार पुलिस सप्ताह के शुभारम्भ के अवसर पर संबोधित करते पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह

Posted by Chhapra Today on Sunday, February 21, 2016

पुलिस सप्ताह के मौके पर शांति दौर, फुटबाल, वॉलीबाल, कबड्डी, शराब बंदी विषय पर बच्चों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.