Chhapra: Lockdown के दूसरे चरण में माह अप्रैल के राशन वितरण का कार्य प्रारंभ हो चुका है. विगत कई दिनों से लगातार निर्धारित समय के अनुसार राशन का वितरण किया जा रहा है.

सोमवार को वार्ड 33 के वार्ड पार्षद कृष्णा शर्मा की उपस्थिति में लाभुक कार्ड धारियों को राशन का वितरण किया गया. इस दौरान लाभुकों को प्रति यूनिट 2 किलो गेंहू दो रुपये की दर से, चावल 3 किलो 3 रुपये की दर से तथा सरकार द्वारा घोषित प्रति यूनिट 5 किलो चावल का वितरण निशुल्क किया गया. राशन वितरण केंद्र पर आने वाले लाभुकों के सोशल डिस्टेंसिंग के साथ साथ हाथों को सैनेटाइज भी किया जा रहा था. सोमवार को सुबह से ही लाभुकों की भीड़ रही.

दोपहर में राशन वितरण के लिए बनाई गई जांच टीम भी पहुंची. जिसमे शामिल नगर निगम कार्यालय कर्मी सुधीर कुमार हिमांशु द्वारा राशन दुकान के आवंटन, लाभुकों के बीच हो रहे वितरण की जानकारी ली गयी. इस दौरान मालूम चला कि अनुज्ञप्ति धारी को आवंटन ही कम मिला है. साथ ही साथ जांच टीम के सदस्यों द्वारा बिना कार्ड आने वाले गरीब, असहाय, जरूरतमंद लोगों को 5 किलो चावल मुहैया कराने एवं उसके लिए अलग पंजी संधारित करने का निर्देश दिया गया.

Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा निर्देश दिया गया है कि जन वितरण प्रणाली के दुकान कोरोना से उत्पन्न संकट की स्थिति में प्रत्येक दिन प्रातः 7 बजे से अपराह्न 4 बजे तक खुला रखकर लाभुकों को खाद्यान्न का वितरण किया जाय.

लॉक डाउन की अवधि में जन वितरण प्रणाली विक्रेता सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए टोकन के माध्यम से उपस्थित राशन
कार्डधारियों को खाद्यान्न उपलब्ध करायेंगे. इस अवधि में दुकानों के आस-पास प्रॉपर हाईजीन एवं सैनिटेशन का ध्यान भी रखा जाएगा.

कोरोना वायरस फैलने से रोकथाम के लिए सुरक्षात्मक उपाय ’’क्या करें और क्या नहीं करे’’ संबंधी फ्लैक्स, पोस्टर, बैनर, पम्पलेट सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानों पर सहज दृष्टिगोचर वाले स्थानों पर प्रदर्शित कराने का निर्देश दिया गया है ताकि लाभुक स्पष्ट रुप से देख सकें और उसका पालन कर सकें.

जिला एवं अनुमंडल स्तर पर खाद्यान्न वितरण से संबंधित शिकायत के निवारण के लिए नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है.

जिला नियंत्रण कक्ष, सारण 06152-242444,

जिला आपातकालीन संचालन केन्द्र 06152-245023,

मढ़ौरा अनुमंडल नियंत्रण कक्ष 06152-231108 एवं

सोनपुर अनुमंडल नियंत्रण कक्ष 06158-221016 पर स्थापित किया गया है.

लहलादपुर: जनता बाजार थाना क्षेत्र के ससना गांव स्थित विशेश्वर राय के पीडीएस के दुकान में छापामारी कर पकड़ा गया कालाबाजारी का राशन विशेश्वर राय के भाई शिववचन राय के ही जिम्मे लगा दिया गया, जो उसी घटना में प्रशासन एवं पुलिस पर आक्रमण करने का अभियुक्त बनाये गये हैं. बताया जाता है कि प्रशासन एवं पुलिस पर हमला बोलने वाले के विरुद्ध थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह द्वारा दर्ज प्राथमिकी में नामजद 18 लोगों में उस पीडीएस के दुकानदार शिववचन राय का भी नाम शामिल है तथा उन्हें जेल भी भेज दिया गया.

बताते चलें कि बुधवार की रात्रि में छापामारी कर राशन बरामद किया गया. बृहस्पतिवार को बरामद राशन का जिम्मा शिववचन राय को दिया गया तथा प्रशासन एवं पुलिस पर हमलावरों में शुक्रवार को आठ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. जिसमें राशन का जिम्मा लेने वाला पीडीएस का दुकानदार शिववचन राय भी शामिल हैं. अब प्रश्न यह उठता है कि जब शिववचन राय जेल चले गये तो उनके दुकान तथा जिम्मा लिया गया राशन का वितरण कौन करेगा तथा उनके अभियुक्त बनने की स्थिति में उनके पीडीएस के दुकान का अनुज्ञप्ति मान्य कैसे रह गया.

इस संबंध में बीएमओ राजीव कुमार ने बताया कि पीडीएस दुकानदार शिववचन राय को जिम्मेनामा लिखने तक उन्हें हमलावरों में राय की भूमिका होने की जानकारी नहीं थी. राय को जिम्मेनामा लिखने के बाद उनकी गिरफ्तारी हुई है. यदि राय प्रशासन एवं पुलिस पर हमलावरों में शामिल हैं तो उनका अनुज्ञप्ति रद्द करने की अनुशंसा कर आगे की कार्रवाई हेतु विभाग को लिखा जाएगा.

File photo: बरामद राशन

छपरा: होली के त्योहार के पूर्व जिले के सभी पीडीएस दुकानदारों को जिलाधिकारी दीपक आनंद ने राशन किरासन का वितरण सभी उपभोक्ताओं के बीच करने का आदेश दिया है.

जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व में ही सभी डीलरो के बीच उपभोक्ताओं की भौगोलिक दूरी के आधार पर समानुपातिक कर दिया गया है ताकि डीलर और उपभोक्ताओं के बीच की दूरी कम हो सकें. अगर कोई पीडीएस दुकानदार आदेश का अनुपालन नहीं करता है, उसके विरूद्ध शिकायत प्राप्त होने पर पीडीएस दुकानदार की अनुज्ञप्ति रद्द करते हुए नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.