Chhapra: जिला प्रशासन ने शहर में चल रहे नन बैंकिंग कम्पनी की शाखा को सील कर जांच शुरू कर दी है.एल्केमिस्ट नामक नन बैंकिग कंपनी के कर्मचारियों द्वारा लोगों से धोखाधड़ी करने की शिकायत मिली थी. जिसके जांच के दौरान गड़बड़ी पाए जाने पर प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में कार्यालय को सील कर दिया गया.

सोमवार की शाम सदर एसडीओ चेतनारायण राय के नेतृत्व में श्री नंदन पथ स्थित नन बैंकिंग कम्पनी एल्केमिस्ट की शाखा को सील कर दिया गया. इस सन्दर्भ में सदर एसडीओ चेत नारायण राय ने बताया कि उन्हें इस कम्पनी के विरूद्ध शिकायत मिली थी. जिसमे एल्केमिस्ट के कर्मचारियों द्वारा आम लोगों से धोखाधड़ी करने की शिकायत मिली थी.यह भी शिकायत थी कि कई लोगों के बांड की मैच्युरिटी के बाद भी लोगों को पैसे नहीं दिए जा रहे थे.

जिसके सत्यापन के लिए सोमवार को नगर थाना के पुलिस बल के साथ कम्पनी के शाखा कार्यालय पहुँच इसकी जांच की गई. लेकिन पुलिस के पहुँचने से पहले ही कार्यालय से सारे कर्मचारी कार्यालय बंद कर फरार हो चुके थे. उन्होंने बताया कि ये लोग आम लोगों को गुमराह करने का कार्य कर रहे थे. शाखा का मैनेजर और क्लर्क कौन है इस बात की भी जानकारी लोगों को नहीं दी गयी थी. जिसके बाद संदेह की स्थिति में इस शाखा को सील कर दिया गया.