तरैया: विद्यालय जा रही शिक्षिका के साथ रास्ते मे किया अभद्र व्यवहार करने तथा विरोध करने पर मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में मध्य विद्यालय भागवतपुर की शिक्षिका भटौरा गाँव निवासी एक महिला ने स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है.

शिक्षिका का कहना है कि जब वह पढ़ाने के लिये स्कूल जाती है. तब बार-बार उसके साथ रास्ते मे एक व्यक्ति छेड़खानी करते रहता है.

जब शिक्षिका ने इसका विरोध किया तो मारपीट कर घायल कर दिया. जब शिक्षिका की बेटी बचाने गयी तो उसके साथ भी छेड़खानी किया गया. दर्ज प्रथमिकी में भटौरा गाँव के बिरानी सिंह को अभियुक्त बनाया गया है.

थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रसाद ने बताया कि दलित अत्याचार अधिनियम के प्रथमिकी दर्ज कर ली गयी है।दोषी के खिलाफ उचित करवाई होगी.

 

डोरीगंज: स्थानीय थाना क्षेत्र के पश्चिमी बलुआ गाँव में एक युवती के साथ कथित छेड़खानी करने का मामला प्रकाश मे आया है. इस संबंध मे डोरीगंज थाने में चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

प्राथमिकी में कहा गया है कि गुरुवार की रात वो अपनी माँ के साथ अपने दूसरे घर मे सोने के लिए जा रही थी. इसी दौरान की रास्ते मे गाँव के ही राजेन्द्र कुमार, विजेन्द्र कुमार, चन्दन कुमार एवं राजा कुमार द्वारा चाकू का भय दिखाकर उन्हें घेर लिया गया. जिसके बाद वो लोग उनके साथ छेड़खानी करने लगे. हल्ला मचाने पर जब आसपास के लोग जुटे तो वे छेड़खानी करने वाले लोग वहाँ से फरार हो गए. इस मामले पर थानाध्यक्ष रामएकबाल प्रसाद ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.