वापस पायें डिलीट हुए सारे नंबर्स, सिर्फ 3 STEPS में
स्मार्टफोन से नंबर डिलीट होने के डर से हम अपने सारे नंबर गूगल कॉन्टेक्ट्स में सेव करते हैं. लेकिन अगर कभी भूल से गूगल कॉन्टेक्ट्स से आपके सारे नंबर उड़ गये तो आप क्या करेंगे? यहां हम आपको वो आसान तीन स्टेप्स बता रहे हैं जिनकी मदद से आप डिलीट हुए अपने सारे गूगल कॉन्टेक्ट्स फिर से वापस ला सकते हैं.
सबसे पहले अपने ब्राउजर में नई गूगल कॉन्टेक्ट्स वेबसाइट खोलें. गूगल कॉन्टेक्ट्स खोलने के बाद बाईं तरफ मेन्यु पर जाएं और मोर बटन पर क्लिक करें. इसके बाद रीस्टोर कॉन्टैक्ट्स क्लिक करें.
अब आप अपने हिसाब से डिलीट हुए कॉन्टेक्ट्स को वापस पा सकते हैं. यानी यहां ऑप्शन आयेगा कि आप एक दिन पहले डिलीट हुए नंबर्स, 10 मिनट या हफ्ते भर पहले डिलीट हुए नंबर्स में से कौन से रीस्टोर करने हैं. ये तीन स्टेप्स पूरे होने के बाद आपके सारे डिलीट हुए नंबर्स रिस्टोर हो जायेंगे. आप 30 दिन के भीतर ही डिलीट हुए नंबर्स को रिस्टोर कर सकते हैं.


