Bihar: बिहार चुनाव के पहले चरण के मतदान में 16 जिलों के 71 सीटों के लिए बुधवार को मतदान की प्रक्रिया पूरी हुई.

कोरोना काल मे हुए इस मतदान में शुरुआत की अपेक्षा दिन चढ़ने के साथ मतदान का प्रतिशत कम रहा. पूर्व के चुनाव के अनुपात 2020 के विधानसभा चुनाव का प्रतिशत इन 71 सीटों पर मिला जुला रहा. हालांकि कई सीटों पर मतदान का प्रतिशत पूर्व के चुनाव से कम रहा.

वोटिंग प्रतिशत

ar

Chhapra/Patna: सारण के प्रसिद्ध समाजसेवी, शिक्षाविद व युवा नेता सौरभ पांडेय ने सोमवार को पटना में आयोजित एक भव्य मिलन समारोह में लोक जनशक्ति पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. अपने हजारों समर्थकों के साथ लोजपा पार्टी कार्यालय में पहुंचे सौरभ पांडेय को पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष और बिहार लोजपा के प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष चिराग पासवान ने सदस्यता दिलाई.

श्री पासवान ने इस अवसर पर पांडेय को पार्टी हित में कार्य करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि लोजपा में युवाओं व बुद्धिजीवियों का हमेशा स्वागत है. सौरभ पांडेय के लोजपा में हुए इस मिलन को सारण प्रमंडल में लोजपा की नीतियों के विस्तार और संगठन की मजबूती के लिहाज से महत्वपूर्ण देखा जा रहा है.

इस अवसर पर सौरभ पांडेय ने कहा कि वे लोजपा और रामविलास पासवान की नीतियों से शुरू से ही प्रभावित रहे हैं. फिर चिराग पासवान के संपर्क में आने के बाद पार्टी की नीतियों को नजदीक से जानने का मौका मिला.

श्री पांडेय ने कहा कि चिराग पासवान ने मुझे राजनीति के माध्यम से समाज सेवा की सलाह दी. वे मेरे प्रेरणा स्रोत हैं. उनके साथ काम करके समाज व जनहित के लिए कदम बढ़ाने की प्रेरणा मिलती है. उनके नेतृत्व में मुझे पूर्ण भरोसा है. पार्टी की हर जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए मैं हमेशा तत्पर हूं. समाज सेवा के अलग-अलग स्तर पर मैंने अपने जिले सारण और मांझी के लोगों की सेवा हर संभव की है. अब मैं लोजपा के कार्यकर्ता के रूप में जनता के बीच जाकर उनका सुख-दुख बांटना चाहता हूं. लोजपा की नीतियां समाज के हर वर्ग के उत्थान और विकास को लेकर हैं. पार्टी के नेता चिराग पासवान आज युवाओं की चाहत बन गए हैं. हमारे क्षेत्र में चिराग पासवान के प्रति युवाओं में अलग जुनून है. सभी उनसे प्रभावित हैं.

Chhapra: ठंड को देखते हुए समाजिक कार्यो से जुड़े लोगों की निस्वार्थ सेवा जारी है. विगत दिनों नगर थाना क्षेत्र के वार्ड 45 स्थित पुरवारी रौजा मुहल्ले में ठंड को देखते हुए गरीब असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया.

लोक जनशक्ति पार्टी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष डॉ चंद्रावती देवी द्वारा 100 असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया.

इस मौके पर उन्होंने कहा कि ठंड में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है जिससे गरीब लोगों की मुसीबत बढ़ गयी है. इन लोगो के बीच कंबल का वितरण कर इनको ठंड से बचाने का थोड़ा प्रयाश किया गया है.

इस मौक़े पर महासचिव सोनू राय एवं देवेश राय मौजूद थे.

छपरा: लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष अतुल कुमार सिंह ने शुक्रवार को स्थानीय कार्यालय में प्रेस वार्ता कर बताया कि जिले में पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए प्रखंड से लेकर जिला मुख्यालय तक कार्यकर्ताओं को एक जुट करते हुए उन्हें जिम्मेवारी दी जा रही है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केन्द्रीय मंत्री राम विलास पासवान के निर्देश के अनुसार प्रतेक बूथ पर दस यूथ के हिसाब से कार्यकर्ताओं को जागरूक करते हुए उन्हें पार्टी से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए प्रशांत कुमार सिंह को छपरा नगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वहीँ स्नातक निर्वाचन चुनाव में एनडीए के प्रत्याशी डॉ. महाचंद्र प्रसाद सिंह के पक्ष में वोटरों को गोलबंद करने में पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता जुटे हुए है. इस अवसर पर जिलाउपाध्यक्ष योगेन्द्र राम, राजू मिश्रा, धीरज सिंह, राजू तिवारी समेत दर्जनों कार्यकर्त्ता मौजूद थे.