पटना: चारा घोटाला के चौथे मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद को शनिवार को सात साल की सजा सुनाई गई. कोर्ट ने 30 लाख रु. जुर्माना भी लगाया, जुर्माना नहीं देने पर एक साल की कैद बढ़ जाएगी . शुक्रवार को कोस में बाकी बचे पांच दोषियों की सजा पर बहस पूरी हो गई थी. पिछले दो दिनों में लालू प्रसाद समेत 14 दोषियों की सजा पर सुनवाई हो चुकी थी.

दुमका कोषागार से जुड़े इस मामले में सीबीआई कोर्ट ने 31 आरोपियों में से लालू प्रसाद समेत 19 को दोषी ठहराया, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र समेत 12 को निर्दोष करार दिया था.

पटना: पटना के गांधी मैदान पर रविवार को होने वाली आरजेडी की ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ रैली में मायावती के बाद अब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी आने से मना किया है. पत्रकारों से बात करते हुए आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने कहा कि रैली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी नहीं आ पाएंगी.

उनकी जगह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद और सी.पी जोशी रैली में शामिल होंगे. हालांकि, राहुल के रैली में आने पर असमंजस बना हुआ है. वहीं, मायावती की जगह सतीश मिश्रा रैली में शामिल होने वाले हैं. बताया जा रहा है कि इस रैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी हिस्सा ले रहे हैं.