New Delhi: सुप्रीम कोर्ट ने NEET और JEE परीक्षा के आयोजन के‌ खिलाफ दायर याचिका को खारिज कर दिया है. साथ ही तय समय पर परीक्षा के आयोजन को हरी झंडी दे दी है. 

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि परीक्षाएं तय समय पर ही आयोजित की जाएंगी. सुनवाई के दौरान जस्टिस अरुण मिश्रा ने कहा कि शिक्षा से जुड़ी चीजों को अब खोल देना चाहिए, क्योंकि COVID-19 एक साल और जारी रह सकता है. 

आपको बता दें कि याचिकाकर्ता ने Covid 19 संक्रमण का हवाला देते हुए परीक्षा पर रोक की मांग की थी. जिसे अब सुप्रीम कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया है.

JEE परीक्षा 1 सितंबर से 6 सितंबर तक आयोजित की जाएगी. वही NEET की परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित की जाएगी.

 

  • अवंति टैलेंट सर्च परीक्षा के तहत सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रों को मिला स्कॉलरशिप

Chhapra: छपरा के अवंति क्लासेज द्वारा शहर के दर्शन नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में टैलेंट सर्च परीक्षा के उत्तीर्ण छात्रों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया. इस दौरान विद्यालय के छात्रों को अवंति क्लासेज द्वारा इंजीनियरिंग व मेडिकल के प्रवेश की तैयारी के लिए शत प्रतिशत स्कॉलरशिप प्रदान किया गया.

इस टैलेंट सर्च परीक्षा विद्यालय के 10 वीं कक्षा के छात्र घनश्याम कुमार ने परीक्षा में पहला रैंक हासिल किया, वहीं बालिका वर्ग में सालोनी कुमार प्रथम स्थान पर रही इन दोनों को अवंति क्लासेज द्वारा इंजीनियरिंग व मेडिकल की तैयारी के लिए शत प्रतिशत स्कॉलरशिप दी जाएगी. इसके अलावें दूसरा रैंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को 50 प्रतिशत स्कॉलरशिप प्रदान की गई. वहीं तीसरे स्थान पर आने वाले को 35 प्रतिशत व इसके बाद 10 वीं रैंक तक के छात्रों के लिये 20 प्रतिशत स्कॉलरशिप दी गई.

इसे भी पढ़ें: ठंड के मद्देनज़र डीएम का आदेश, जिले में 8 जनवरी तक वर्ग 8 तक की कक्षाएँ स्थगित

JEE-NEET की तैयारी के लिए सेमिनार का हुआ आयोजन

वहीं सभी उत्तीर्ण बच्चो को आवंटित क्लासेज द्वारा मोमेंटो व सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम के दौरान इंजीनियरिंग व मेडिकल की तैयारी को लेकर सेमिनार का भी आयोजन किया गया. जिसमें कुमार सौरव, प्रतीक सिन्हा और राकेश ने छात्रों को करियर को लेकर मार्गदर्शित किया.

उन्होंने बताया कि कैसे छ्परा में ही रहकर इंजीनियरिंग व मेडिकल की तैयारी की जा सकती है. इस दौरान छात्रों को 10 वीं के बाद कैरियर सिलेक्शन व अन्य मुख्य बिंदुओं के बारे में समझाया गया. अवंति के सौरभ ने बताया कि हर साल अवंति क्लासेज द्वारा पूरे देश मे टैलेंट सर्च परीक्षा आयोजित किया जाता है, जिसमें बच्चों को इंजीनियरिंग व मेडिकल की तैयारी के लिए 15 करोड़ तक कि स्कॉलरशिप दी जाती है. छपरा  के शिशु मंदिर में 6 दिसम्बर को परीक्षा आयोजित की गई थी जिसमें सैकड़ो बच्चों के हिस्सा लिया था.

Chhapra: छपरा के देबोमय डे ने जेईई मेन-1 की परीक्षा में 99.61 परसेंटाइल अंक हासिल कर  सारण जिले का नाम रौशन किया है. देबोमय ने छपरा के ही शारदा क्लासेस में पढ़ाई करते हुए जेईई मेन परीक्षा की तैयारी की है. वो छपरा के कालीबाड़ी निवासी देवाशीष डे के पुत्र हैं. इसके अलावे शारदा क्लासेस के आधा दर्जन से अधिक छात्रों ने जेईई मेन-1 परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर जेईई एडवांस परीक्षा के लिए लगभग क्वालीफाई कर लिया है.

देबोमय डे (99.61 परसेंटाइल)
दृष्टि प्रिया (96.95 परसेंटाइल)
कुणाल किशोर (92.23 परसेंटाइल)
सजल श्रीवास्तव (92.79 परसेंटाइल)
अंजलि (96.93 परसेंटाइल)

शारदा क्लासेज के आधा दर्जन छात्रों ने लाये अच्छे नम्बर

शारदा क्लासेज से जेईई की तैयारी करके कटहरी बाग निवासी अशोक कुमार की पुत्री दृष्टि प्रिया ने 96.95 परसेंटाइल अंक हासिल किया है. साथ ही साथ शारदा क्लासेज की अंजली अनुपम ने भी 96.93 परसेंटाइल अंक अर्जित किया है. वहीं सजल श्रीवास्तव ने 92.7 तथा कुणाल किशोर ने 92.23 परसेंटाइल अंक प्राप्त किया है.

इन छात्रों की सफलता के बाद शारदा क्लासेस के निदेशक बसुमित्र सिंह और सिद्धार्थ सिंह ने सभी छात्रों को बधाई दी. गौरतलब है कि पहली बार जेईई मेन की परीक्षा पूरी तरह ऑनलाइन आयोजित कराई गई है. साथ ही रिजल्ट भी परसेंटाइल में दिया गया है. देबोमय डे के 99.6 परसेंटाइल का मतलब उसने जेईई मेन- 1परीक्षा में बैठने वाले 99.6% छात्रों से बेहतर प्रदर्शन किया है. इसके अलावें जेईई मेन की एक और परीक्षा अप्रैल माह में कराई जाएगी. अंतिम मेरिट लिस्ट अप्रैल में होने वाली परीक्षा के बाद आएगा.

छपरा में भी हो सकता है IIT की तैयारी

देबोमय की सफलता ने ज़िले के हज़ारों छात्रों की सोंच बदलकर रख दी है. पहले छात्र ये मानते थे कि बिना कोटा-दिल्ली गये JEE की परीक्षा पास नहीं किया जा सकता है. इस सोच को बदलते हुए शारदा क्लासेज ने छपरा में पढ़ रहे छात्रों को जबरदस्त सफलता दिलाई है. IIT में पढ़े दोनों भाई जिन्होंने शारदा क्लासेज की शुरुआत की थी.

उनका ये प्रथम लक्ष्य था की यहाँ के बच्चे भी देश के सर्वश्रेष्ठ कॉलेजों में पढ़े और पूरे जिले का नाम रोशन करे. इस बार 9 लाख से भी अधिक छात्रों ने जेईई मेंस का एग्जाम दिया था. जिसमें छ्परा के छात्रों ने 99.61 परसेंटाइल लाकर एक नया कीर्तिमान रचा है. इस बार जिले की लड़कियों ने भी शारदा क्लासेज में पढ़ते हुए शानदार रिजल्ट हासिल किया है.