New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एक ट्वीट कर सोशल मीडिया प्लेटफ़ोर्म को छोड़ने की बात कही हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट में लिखा है कि “This Sunday, thinking of giving up my social media accounts on Facebook, Twitter, Instagram & YouTube. Will keep you all posted.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Tweet कर कहा इस रविवार को सोशल मीडिया ( Facebook, Twitter, YouTube, Instagram) अकाउंट छोड़ने की बात कही. प्रधानमंत्री के इस ट्वीट के बाद लोग उनसे ऐसा ना करने की बातें करते दिख रहे है. हालांकि ऐसे कयास लगाये जा रहे है कि देश में कोई अपना देसी सोशल प्लेटफार्म डेवेलप की गयी हो जिसपर प्रधानमंत्री मोदी आये . बहरहाल इस बात से पर्दा रविवार को हो हट सकेगा.

प्रधानमंत्री के इस फैसले के बाद नेताओं की प्रतिक्रिया भी आने लगी. राहुल गाँधी ने लिखा, “नफरत छोडिये, सोशल मीडिया नहीं”

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के Facebook पर 4.45 करोड़, Instagram पर 3.52 करोड़ और Twitter पर 5.30 करोड़ Followers है.

नई दिल्ली: देश में इंस्टाग्राम और फेसबुक के उपयोक्ता अब अपनी ‘स्टोरीज’ में संगीत को भी जोड़ सकेंगे. फेसबुक ने मंगलवार को एक बयान में कहा, फेसबुक घोषणा करता है कि भारत में उसके फेसबुक और इंस्टाग्राम के उपयोक्ता संगीत के माध्यम से भी अपने को अभिव्यक्त कर सकते हैं.

कंपनी ने इंस्टाग्राम पर कई और फीचर पेश किये हैं जिनमें गाने के बोल (लिरिक्स), साथ में गाना गाने की सुविधा (लिप सिंक लाइव) और संगीत से जुड़े स्टिकर शामिल हैं. उपयोक्ता इन्हें अपनी स्टोरीज में लगा सकते हैं. ‘स्टोरीज’ में उपयोक्ता वीडियो, संदेश या फोटो साझा करते हैं, जो 24 घंटे तक मंच पर उपलब्ध रहती है और फिर स्वत: खत्म हो जाती है.