Mumbai , 24 मई (हि.स.)। इंग्लैंड के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए शनिवार को 18 सदस्यीय भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया गया है। टीम की कप्तानी शुभमन गिल को सौंपी गई है, जबकि ऋषभ पंत को उप-कप्तान बनाया गया है। कप्तान और उप-कप्तान के तौर पर दोनों युवा खिलाड़ियों पर टीम की बड़ी जिम्मेदारी होगी।

आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन करने का मिला  इनाम 

टीम में करुण नायर की वापसी हुई है तो साई सुदर्शन को आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन करने का इनाम मिला है। इसके साथ ही तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी पहली बार शामिल किया गया है। वहीं शार्दुल ठाकुर भी टीम में वापसी कर रहे हैं, जो टीम की गेंदबाजी आक्रमण को और मजबूत करेंगे।

मोहम्मद शमी अनफिट

हालांकि इस घोषणा में एक बड़ा झटका भी आया है, जब चयनकर्ताओं ने मोहम्मद शमी को मेडिकल टीम की रिपोर्ट के आधार पर फिट नहीं मानते हुए टीम से बाहर कर दिया। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने प्रेस कांफ्रेंस पुष्टि की कि चयन समिति शमी को टीम में शामिल करना चाहती थी, लेकिन मेडिकल विभाग की सलाह के बाद उन्होंने ऐसा नहीं किया।

बुमराह पूरे पांच टेस्ट मैच नहीं खेल  पाएंगे

पूरे पांच मैच नहीं खेलेंगे बुमराह इस बीच, मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बारे में भी अहम जानकारी मिली है। अजित अगरकर ने कहा कि उन्हें लगता है कि बुमराह पूरे पांच टेस्ट मैच नहीं खेल  पाएंगे। उनका खेलना चार या तीन मैचों तक सीमित रह सकता है, जो पूरी तरह से उनकी फिटनेस और प्रबंधन टीम की देखरेख पर निर्भर करेगा।

कोहली के संन्यास पर बोले अजित अगरकर 

कोहली के संन्यास पर बोले अगरकर  स्टार खिलाड़ी विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के सवाल पर अजित अगरकर ने बताया कि अप्रैल महीने में कोहली ने उनसे संपर्क किया और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की इच्छा जताई। चयन समिति ने उनकी इस इच्छा का पूरा सम्मान किया और कोहली को अपनी मर्जी से निर्णय लेने की आज़ादी दी।

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है –

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर और उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव।

टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून को होगी। इसके बाद 2 जुलाई से दूसरा टेस्ट बर्मिंघम में खेला जाएगा। लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड 10 जुलाई से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट की मेजबानी करेगा। ओल्ड ट्रैफर्ड और केनिंग्टन ओवल में क्रमशः सीरीज का चौथा और पांचवां टेस्ट मैच खेला जाएगा।

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल

पहला टेस्ट: 20-24 जून – हेडिंग्ले, लीड्स

दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई – एजबेस्टन, बर्मिंघम

तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई – लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदन

चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई – ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर

पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त – केनिंग्टन ओवल, लंदन

जोहान्सबर्ग: साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज हार चुकी टीम इंडिया बुधवार को जब तीसरे टेस्ट के पहले दिन बल्लेबाजी करने उतरी तो टीम इंडिया का खराब प्रदर्शन जारी रहा. पहली पारी में भारतीय टीम के सारे बल्लेबाज मात्र 187 रनों पर ही ढेर हो गये. जोहानेसबर्ग में भी साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज टिककर उनका सामना नहीं कर सके. हालाँकि विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने अर्धशतक शतक लगाया.

पहले दिन का खेल खत्म होने तक अफ्रीका ने एक विकेट खोकर 6 रन बना लिए हैं.

धर्मशाला: गेंदबाज अनिल कुंबले टीम इंडिया के नए हेड कोच होंगे. उनके नाम का ऐलान BCCI के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को की. भारतीय क्रिकेट को 16 साल बाद कोई भारतीय कोच मिला है. कुंबले को फिलहाल एक साल तक के लिए ये जिम्मेदारी दी गई है.


अनुराग ठाकुर ने कहा कि कुंबले देश के महान क्रिकेटर रहे हैं. उनके कोच बनने से हमें खुशी. कुंबले महान कोच साबित होंगे. उन्होंने कहा कि कोच के चयन के लिए पारदर्शी प्रक्रिया अपनाई गई. एक साल बाद कुंबले के प्रदर्शन की समीक्षा की जा सकती है.
2015 में जिम्बाब्वे के डंकन फ्लेचर के जाने के बाद टीम के मुख्य कोच का पद पिछले एक साल से खाली पड़ा था. इस दौरान रवि शास्त्री को भारत में खेले गए टी-20 विश्व कप तक टीम का निदेशक बनाया गया था.
भारतीय टीम के कोच पद के लिए बीसीसीआई ने विज्ञापन जारी किया था. जिसके बाद बोर्ड को इस पद के लिए 57 आवेदन मिले थे, जिनमें से 21 लोगों को चयनित कर किया गया था.