Chhapra:  हथुवा राज के छपरा ब्रांच के इम्पीरियल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने CBSE. परीक्षा में 90 % से ऊपर अंक लाकर अपना परचम लहराया है. कुल 12 विधार्थियों ने 90 % से ऊपर अंक लाया है. जिसमें आंचल मेधातिया ने 95.4% अंक, श्रेया सोनी 93.4%, हिमान्शु 92.2, सैफा इकबाल 92.0℅ सदीका सिद्दीकी 91.4%, आयन शकील। 91.4%, आलिया कयूम 91.4 %, रानी 90.8%, आदित्या कुमारी 90.8%,अभीराज 90.6%, बंटी राज 90.4, बादल कुमार 90% आदी ने बेहतर अंक लाकर स्कूल का नाम रौशन किया है. मौके पर स्कूल के प्राचार्य नीरज कुमार एवं शिक्षकगण गौरव सिन्हा, मो सुलेमान, अरविंद कुमार, साकेत श्रीवास्तव ने सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य हेतू शुभकामना दी है.

Chhapra: सीबीएसई 10वीं के नतीजे घोषित हो चुके हैं. जिसमें सारण के छात्र-छात्राओं ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है. छपरा के इंपीरियल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने 10 वीं परीक्षा में बेहद उम्दा प्रदर्शन किया है. स्कूल 6 विद्यार्थियों ने 90% से ज्यादा अंक अर्जित किए हैं. वही पूरे विद्यालय में सबसे ज्यादा अंक 92.6 % अंक मिले हैं

इसमें कुमार मिलिंद को 92.6%, मुस्कान को 92.6%, आर्यन राज को 90.2%, रोहित कुमार गुप्ता को 91.6%, प्रेरणा प्रकाश को 92.4%, वही सिमरन कुमारी सिंह को 92.4% अंक अर्जित हुए. विद्यालय के निदेशक आलोक कुमार मधुकर ने विद्यार्थियों के प्रदर्शन पर काफी खुशी जताई और उन्हें आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं दी.