होंडा की मशहूर कार सिटी के 2017 फेसलिफ्ट मॉडल को मंगलवार को भारत में लॉन्च कर दिया गया. 2017 होंडा सिटी फेसलिफ्ट की दिल्ली में कीमत 8.49 लाख रुपये से शुरू हो रही है. मंगलवार को दिल्ली के होटल ललित में आयोजिक एक कार्यक्रम में इस कार को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया गया. इस कार का लंबे वक्त से भारत में इंतज़ार किया जा रहा था.

2017 होंडा सिटी फेसलिफ्ट पेट्रोल और डीज़ल इंजन ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध है. कार में 1.5-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर i-DTEC डीज़ल इंजन लगा है. कार का पेट्रोल इंजन 117 बीएचपी का पावर और डीज़ल इंजन 99 बीएचपी का पावर देता है. कार के पेट्रोल वर्जन में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के अलावा 7-स्पीड पैडल शिफ्टर्स सीवीटी गियरबॉक्स लगाया गया है. वहीं, इसके डीज़ल वर्जन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है.

ये कार पांच वेरिएंट और 5 रंगों में उपलब्ध होगी. कार में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8-स्पीकर, ब्लूटूथ, यूएसबी, ऑक्स कनेक्टिविटी, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, क्रूज़ कंट्रोल, फोल्डिंग रियर सीट, सनरूफ, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

अगर सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो कार में एबीएस और ईबीडी जैसे सेफ्टी फीचर को स्टैंडर्ड फीचर में शामिल किया गया है. इसके अलावा के टॉप वेरिएंट में 6 एयरबैग, हिल होल्ड कंट्रोल, चाइल्ड सेफ्टी लॉक जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. इस कार का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी सियाज, ह्युंडई वरना, फॉक्सवैगन वेंटो और स्कोडा रैपिड से होगा.

मशहूर कार Honda City का नया वेरिएंट बाज़ार में लॉन्च किया गया है. इस नए वेरिएंट को VX(O) BL नाम दिया गया है. Honda City का नया वेरिएंट VX(O) BL के पेट्रोल मॉडल की कीमत 10.74 लाख रुपये और डीज़ल मॉडल की कीमत 11.94 लाख रुपये रखी गई है।

Honda City के चौथे जेनेरेशन को 2014 में लॉन्च किया गया था। इसके अलावा, अब से Honda City के सभी वेरिएंट में डुअल SRS एयरबैग, रियर ISOFIX और चाइल्ड सीट के लिए टॉप टीथर को स्टैंडर्ड फीचर में शामिल किया गया है।

आपको बता दें कि अभी तक ABS और EBD जैसे सेफ्टी फीचर्स को Honda City के स्टैंडर्ड फीचर में रखा गया था। ये कार पेट्रोल और डीज़ल दोनों मॉडल में उपलब्ध है और दोनों ही मॉडल मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।

Honda City के नए वेरिएंट में ब्लैक लेदर इंटीरियर, सनरूफ और इंटीग्रेटेड टचस्क्रीन AVN (Audio Visual Navigation) सिस्टम लगाया गया है। ये वेरिएंट प्रीमियम व्हाइट, ऑर्किड पर्ल और एलबेस्टर सिल्वर रंगों में उपलब्ध होगा।