नयी दिल्ली: रंगों के त्योहार होली को लेकर देशभर में तैयारियां जोरो पर है. इस अवसर पर सभी मनमुटाव को भुला कर लोग एक दूसरे से गले मिलते है. होली गुरुवार को मनाई जाएगी.

होली के अवसर पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेज़स्वी यादव ने देश और प्रदेशवासियों को शुभकामनायें दी है.

प्रधानमंत्री ने ट्विटर के माध्यम से देशवासियों को होली की शुभकामनायें दी है.

राष्ट्रपति का सन्देश

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने देशवासियों को दी शुभकामना

छपरा: सारण जिला वैश्य महासभा द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर अभिनंदन सह हास्य कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया.

समारोह में छपरा के विधायक डा० सी.एन. गुप्ता, महाराजगंज के विधायक हेम नारायण साह, लालगंज के विधायक राजकुमार साह, कुढ़नी के विधायक केदार प्रसाद, नौतन के विधायक नारायण प्रसाद, चिड़ैया के विधायक लालबाबू साह, आरा के विधान पार्षद राधा चरण साह आदि विधायकों को सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर आयोजित हास्य कवि सम्मेलन में अशोक शेरपुरी, प्रो० शकील अनवर, अरूण कुमार, खुर्शीद साहिल, दक्ष निरंजन शम्भू, रिपुंजय निशान्त, प्रो० हरि किशोर पाण्डेय, सौहेल अहमद हाशमी, अमरेन्द्र सिंह, सुरेश चौबे, रमजान अली रौशन, अब्दुस समंद भयंकर, बबलू राही आदि अपने हास्य कविता से लोगों को गुदगुदाया.