New Delhi: भारत के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न प्रणव मुखर्जी का सोमवार को देहांत हो गया. वे ब्रेन सर्जरी के बाद दिल्ली स्थित आर्मी अस्पताल में भर्ती थे. जहाँ उन्होंने 84 साल की उम्र में अंतिम साँस ली. उनके निधन की जानकारी उनके पुत्र अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट के माध्यम से दी.

वे 2012 से 2017 तक भारत के राष्ट्रपति पद को सुशोभित किया था. उनके निधन के बाद देश भर में शोक की लहर दौर गयी है. 2019 में उन्हें भारत रत्न से नवाजा गया था. 

उन्हें 10 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और आज सुबह जारी एक स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया था कि वह गहरे कोमा में हैं और उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया है.

राष्ट्रपति प्रधानमंत्री समेत तमाम नेताओं ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है.