Chhapra: भारत स्काउट और गाइड के डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप ने कामता सखी मठ, उत्तरी दहियावां टोला समेत अन्य जगहों पर 51 जरूरतमंद परिवारों के बीच घर घर जा कर सूखा राशन (चावल,आटा और आलू तथा अन्य किराना सामग्री) का वितरण किया.

राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा कोविड 19 के तहत लागू लॉक डाउन में जीरो हंगर (कोई भूख न रहे) के तहत वितरण किया. तथा मास्क के साथ साथ सभी लोगो को कोरोना जागरूकता पंपलेट का वितरण करते हुए उन्हें जागरूक भी किया.

इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप के स्काउट मास्टर सह राष्ट्रपति स्काउट अमन राज ने कहा कि वैश्विक महामारी की इस दौर में समाज के वंचित तबके की सहायता करना सभी का दायित्व है.

https://youtu.be/ROJTUmGRYSc/

स्काउट एंड गाइड संगठन ने अपने बलबूते पर वैसे लोगों को चिन्हित कर सहायता करने का निर्णय लिया है, जो प्रतिदिन कमा कर अपना तथा अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं, लेकिन लॉक डाउन के कारण उनके समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है. साथ ही साथ अमन राज ने स्वच्छता पर विशेष ध्यान देंने के अलावे बार – बार हाथ को साबुन से धोने, नाक, कान और आंख को बिना वजह न छुए की अपील की.

A valid URL was not provided.

Chhapra: रोटरी क्लब सारण के तत्वावधान में गरखा प्रखण्ड के सराय बख्श स्थित सेन्ट जोसफ एकेडमी में नववर्ष के अवसर पर निशुल्क कंबल वितरण किया गया.

इसे भी पढ़ें: नए साल के स्वागत में झूमे युवा, मंदिरों में दर्शन कर शुरू किया दिन

कम्बल वितरण करतें हुए रोटरी क्लब सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि गरीबों व असहाय लोगों की मदद करना ही मानवता का मूल धर्म है. हर क्षमतावान लोगों को अपनी अपनी क्षमता के अनुसार जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए.

रोटरी सारण के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता ने बताया कि 151 कम्बल का वितरण सराय बख्श, रैपुरा, महरूआ, अदमापुर, बड़कुड़वाँ, सिरसा, हकमा, मीठेपुर, मदारपुर, चैनपुर, डुमरिया आदि गाँव के लोगों के बीच किया गया.

इसे भी पढ़ें: नए साल के स्वागत में झूमे युवा, मंदिरों में दर्शन कर शुरू किया दिन

इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, राजेश फैशन, अजय कुमार, राजेश जायसवाल, देव कुमार सिंह, चन्द्र कान्त द्विवेदी, विनोद कुमार प्रसाद, प्रदीप कुमार, अजय प्रसाद, अजित जायसवाल आदि ने सराहनीय सहयोग किया.