New Delhi: राज्यसभा में नागरिकता संसोधन बिल को गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को पेश किया. जद (यू) ने राज्यसभा में भी बिल का समर्थन किया है.

बिल पर चर्चा के दौरान जद (यू) सांसद रामचंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि इस बिल को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है. इस बिल में संविधान का उल्लंघन नहीं हुआ है, ना ही आर्टिकल 14 का उल्लंघन हुआ है.

उन्होंने कहा कि हमारे देश के नागरिकों को समान अधिकार है. हमारे देश में CJI, राष्ट्रपति भी अल्पसंख्यक समाज से हुए हैं. लेकिन पड़ोसी मुल्क में ऐसा नहीं हुआ.