Chhapra: त्योहारों को लेकर छपरा के विभिन्न दुकानदारों ने ग्रहकों के लिए कई ऑफर्स पर निकाले हैं. इसी तरह स्मार्ट फोन बाजार की पूरी तरह से गरमा गया है. लोग स्मार्टफोन खरीदारी को लेकर तमाम दुकानों में पहुंच रहे हैं और दुकानों से भी स्मार्टफोन की बिक्री खूब हो रही है.

छपरा के नगरपालिका चौक स्थित द मोबाइल सिटी द्वारा धनतेरस पर एक से बढ़कर एक ऑफर्स, ग्राहकों के लिए निकाले गए हैं. दुकान के मालिक आशीष ने बताया कि धनतेरस के दौरान किसी भी ब्रांड का मोबाइल खरीदने पर सुनिश्चित उपहार दिया जा रहा है .साथ ही साथ विशेष छूट दी जा रही है, जो और कहीं नहीं मिल रही.

जीत सकते हैं कई उपहार

आशीष ने बताया कि स्मार्टफोन खरीदने पर ग्राहकों को लकी ड्रॉ में भी शामिल किया जा रहा है. इसके तहत कोई भी मोबाइल खरीदने पर ग्राहक एलईडी टीवी, फ्रीज, मोबाइल, गैलेक्सी वॉच, जीत सकते हैं. उन्होंने बताया कि यह ऑफर 31 अक्टूबर तक है. ऐसे लोग जिनके पास मोबाइल खरीदने के लिए बजट की कमी है उनके लिए विशेष तौर पर मात्र ₹600 डाउन पेमेंट पर मोबाइल उपलब्ध कराया जा रहा है.

दिवाली के अवसर पर छपरा टुडे डॉट कॉम के पाठकों ने हमे रंग-बिरंगी रंगोली भेजी है.

Mashrakh: ब्लॉक परिसर में स्थित बिहार कौशल विकास मिशन के तहत कुशल युवा केंद्र पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमे उपस्थित छात्राओं ने भाग लिया और एक से बढकर एक रंगोली बनायी. इस प्रतियोगिता में पुषपांजली, पम्मी, पूजा, गूरीया, डीम्पल, पूनम एवं अनामिका ने मुख्य रूप से भाग लिया.

इस अवसर पर केंद्र संचालक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से बच्चियों में कौशल निखार आता है और भारतीय संस्कृति को भी बनाये रखा जा सकता है. मौके पर केंद्र सहायक मनोज कुमार एवं राम नरेश भी मौजूद थे.